आपकी पसन्द-157/दिनांक-7 अप्रैल, 2024/सौजन्य-आकाशवाणी रोहतक/Aapki Pasand 157 Dt 6th April 2024

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 25. 07. 2024
  • आपकी पसन्द-157
    दिनांक-7 अप्रैल, 2024
    सौजन्य-आकाशवाणी रोहतक
    कलाकार-श्री अमीन भारती/रणबीर सिंह बड़वासनिया व साथी/
    श्री पासी नैययर और सरिता चौधरी व साथी
    रचनाकार-श्री लखमीचन्द/श्री निहालचन्द/
    ---------
    Time Line:
    00:00 प्रारम्भिक धुन
    01:01 अलग निरंजन पहले भजो रे हरी नै
    16:55 या इज्जत मोती कैसी आब, पिया मेरा धर दे नाम गुलाब,
    23:27 मेरे याण के मां-बाप मरे, ईब तेरे हाथ घरबार,
    30:34 किस तै कह दूं कौन सुणे मनै जंग जोहणा दे गया,
    38:30 मेरी सासू सभा में जां सूं री तेरा दुशासन ले जाए।।
    1. प्रारम्भिक धुन
    2. अलग निरंजन पहले भजो रे हरी नै
    कलाकार-यामीन भारती/रचना-परम्परागत/शाखा
    3. या इज्जत मोती कैसी आब, पिया मेरा धर दे नाम गुलाब,
    साथ तेरे चालूंगी बन में, अपने घरा चली जाईये मेरे न्यू मन में।।
    कलाकार-मास्टर सतबीर भैंसवालिया व साथी/रचना-मांगे राम
    किस्सा-अजीत सिंह राजबाला
    4. मेरे याण के मां-बाप मरे, ईब तेरे हाथ घरबार,
    जौणसी कहोगे मेरे पिया मैं वाहे करूंगी कार।।
    कलाकार-रणबीर सिंह बड़वासनियां/रचना-श्री बाजे भगत
    5. किस तै कह दूं कौन सुणे मनै जंग जोहणा दे गया,
    मेरा नहीं बोलता चन्द्रलाल मनै रोणा दे गया।।
    कलाकार-पासी नैययर/रचना-धपनत/
    6. मेरी सासू सभा में जां सूं री तेरा दुशासन ले जाए।।
    कलाकार-सरिता चौधरी व साथी/रचना-लखमीचन्द/
    किस्सा-महाभारत: द्रौपदी चीर हरण
    -------------

    नोट: आपकी पसन्द प्रोग्राम हर शनिवार आकाशवाणी रोहतक से मीडियम वेव 262.47 मीटर बैंड यानि 1143 किलोहार्टज पर प्रसारित किया जाता है। इसे आप आकशावाणी की मोबाईल ऐप न्यूज आन एयर पर भी सुन सकते हैं। श्रोताओं की सुविधा के लिए मैं इसको रिकार्ड करके अपने चैनल पर अपलोड कर रहा हूं जिससे दूर दराज के श्रोता इससे लाभ उठा सकें और वो जब चाहें अपनी सुविधानुसार इस प्रोग्राम को सुन सकें और हरियाणवी संस्कृति के चाहने वाले देश-विदेश के श्रोता इससे लाभ उठा सकें। इसमें मेरा कोई निजी हित सम्मिलित हित नहीं है।
    ---------------------------------------

Komentáře • 1

  • @yogeshkasana7352
    @yogeshkasana7352 Před 3 měsíci +1

    वा मास्टर जी समा बाध दिया