आपकी पसन्द-165/दिनांक-1 जून, 2024/Aapki Pasand- 165/ Dt. 1st June 2024

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 25. 07. 2024
  • आपकी पसन्द-165
    दिनांक-1 जून, 2024
    सौजन्य-आकाशवाणी रोहतक
    कलाकार-श्री बाली शर्मा और साथी/गजनान शर्मा व साथी/पासी नैययर व साथी/नीलम चौधरी व रणबीर बड़वासनिया
    रचनाकार-श्री लखमीचन्द/श्री रामन सिंह/श्री बाजे भगत
    ---------
    Time Line:
    00:00 Tune
    01:08 देखा चन्दकिरण का महल, बाबा नै मारी फलारी
    09:03 परदेशी शरण लई तेरी एक रात काटण नै
    15:30 मैं होईओ पड़ी सूँ घाल मेरे मतना हाथ लगावै
    20:11 मेरे याणे के मां बाप मरे ईब तेरे घरबार
    1. प्रारम्भिक धुन
    2. देखा चन्दकिरण का महल, बाबा नै मारी फलारी।।
    स्वर-बाली शर्मा और साथी/रचना-श्री लखमीचन्द
    किस्सा-चन्द्रकिरण
    3. परदेशी शरण लई तेरी एक रात काटण नै,
    घरबारी का धर्म भूलगी त्यार खड़ी नाटण नै।।
    स्वर-गजानन शर्मा व साथी/रचना-श्री लखमीचन्द/उपदेशक भजन
    4. मैं होईओ पड़ी सूँ घाल मेरे मतना हाथ लगावै।।
    स्वर-पासी नैययर/रचना-श्री रमन सिंह
    5. मेरे याणे के मां बाप मरे ईब तेरे घरबार,
    जौणसी कहोगे मेरे पिया मैं वाहे करूंगी कार।।
    स्वर-रणबीर बड़वासनियां व नीलम चौधरी/रचना-श्री बाजेभगत
    -------------

    नोट: आपकी पसन्द प्रोग्राम हर शनिवार आकाशवाणी रोहतक से मीडियम वेव 262.47 मीटर बैंड यानि 1143 किलोहार्टज पर प्रसारित किया जाता है। आजकल यह प्रोग्राम एमएम बैड 103.5 पर प्रसारित किया जारहा है क्योंकि पिछले दिनों आए तूफान के कारण एमएम टावर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे ठीक किया जा रहा है। जैसे ही ठीक होगा इसे पुनः मीडियम वेव पर प्रसारित किया जाएगा। इसे आप आकशावाणी की मोबाईल ऐप न्यूज आन एयर पर भी सुन सकते हैं। श्रोताओं की सुविधा के लिए मैं इसको रिकार्ड करके अपने चैनल पर अपलोड कर रहा हूं जिससे दूर दराज के श्रोता इससे लाभ उठा सकें और वो जब चाहें अपनी सुविधानुसार इस प्रोग्राम को सुन सकें और हरियाणवी संस्कृति के चाहने वाले देश-विदेश के श्रोता इससे लाभ उठा सकें। इसमें मेरा कोई निजी हित सम्मिलित हित नहीं है।
    ---------------------------------------

Komentáře •