आपकी पसन्द-164/दिनांक-25 मई, 2024/सौजन्य-आकाशवाणी रोहतक/Aapki Pasand 164/ Dt. 25 May 2024

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 25. 07. 2024
  • आपकी पसन्द-164
    दिनांक-25 मई, 2024
    सौजन्य-आकाशवाणी रोहतक
    कलाकार-श्री बाउ राम दहिया/बाली शर्मा और साथी/
    रचनाकार-श्री मांगेराम/
    ---------
    1. प्रारम्भिक धुन
    2. बीर मर्द हम दो बालक सैं भूखे और तिसाऐ,
    डाट सराए में भटियारी हम आशा करके आए।।
    कलाकार-बाउराम व साथी/रचना-श्री /
    किस्सा: सरवर-नीर
    3. लक्ष्मी रूप बीर का हो सै घर भरवाना चाहिए,
    याहे कसर सै फूलसिंह का ब्याह करवाणा चाहिए।।
    स्वर-बाली शर्मा और साथी/रचना-श्री लखमीचन्द
    किस्सा-फूल सिंह नौटंकी
    4. टैम-टैम की बात टैम के गेल पुरानी हो सैं,
    टैम घड़ी ना टलै समय तै आणी जाणी हो सैं।।
    स्वर-अजीत सिंह/रचना-राजेराम/उपदेशक भजन
    5. चाल्ले चाल फैंसला करके छोटा कदम चाल के मां,
    गाती आला दांग बहू तेरा पल्ला उड़े बाल के मां।।
    स्वर-पासी नैययर/रचना-श्री लखमीचन्द
    6. चाल्ले चाल फैंसला करके छोटा कदम चाल के मां,
    गाती आला दांग बहू तेरा पल्ला उड़े बाल के मां।।
    स्वर-पासी नैययर/रचना-श्री लखमीचन्द
    -------------

    नोट: आपकी पसन्द प्रोग्राम हर शनिवार आकाशवाणी रोहतक से मीडियम वेव 262.47 मीटर बैंड यानि 1143 किलोहार्टज पर प्रसारित किया जाता है। आजकल यह प्रोग्राम एमएम बैड 103.5 पर प्रसारित किया जारहा है क्योंकि पिछले दिनों आए तूफान के कारण एमएम टावर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे ठीक किया जा रहा है। जैसे ही ठीक होगा इसे पुनः मीडियम वेव पर प्रसारित किया जाएगा। इसे आप आकशावाणी की मोबाईल ऐप न्यूज आन एयर पर भी सुन सकते हैं। श्रोताओं की सुविधा के लिए मैं इसको रिकार्ड करके अपने चैनल पर अपलोड कर रहा हूं जिससे दूर दराज के श्रोता इससे लाभ उठा सकें और वो जब चाहें अपनी सुविधानुसार इस प्रोग्राम को सुन सकें और हरियाणवी संस्कृति के चाहने वाले देश-विदेश के श्रोता इससे लाभ उठा सकें। इसमें मेरा कोई निजी हित सम्मिलित हित नहीं है।
    ---------------------------------------

Komentáře •