आपकी पसन्द-162/दिनांक-11 मई, 2024/Aapki Pasand 162 Dt 11 May 2024/सौजन्य-आकाशवाणी रोहतक

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 10. 05. 2024
  • आपकी पसन्द-162
    दिनांक-11 मई, 2024
    सौजन्य-आकाशवाणी रोहतक
    कलाकार-श्री धर्मसिंह/श्री डी सी सिंह/श्री बलवान सिंह/श्री धर्मेन्द्र कतलुपुरिया
    रचनाकार-श्री मांगेराम/श्री लखमीचन्द
    ---------
    1. प्रारम्भिक धुन
    2. बेटे का बरदान मिला वा राणी फूली नहीं समाई,
    शुक्ल पक्ष के चन्द्रमा ज्यूं दिन दिन होती कला सवाई।।
    कलाकार-धर्मसिंह व साथी/रचना-श्री मांगेराम/किस्सा-नौरत्न
    3. आज का बोला याद राखिए बिक्रम भाई का,
    दुनियां में तै खो देगा तनै बहम लुगाई का।।
    कलाकार-डी सी सिंह/रचना-श्री मांगेराम/किस्सा-पिंगला भरथरी
    4. भगत सुदामा हम बचपन के, दोनो गुरूभाई,
    कितने दिन मैं फेटा सै तू बैरी अन्याई।।
    कलाकार-श्री बलवान सिंह व साथी/रचना-श्री मांगेराम/
    किस्सा-कृष्ण-सुदामा
    5. ओम के भजन बिन जिन्दगी वृथा ही गई,
    रही ना रहे किसे की सदा ना रही।।
    स्वर-धमेन्द्र कतलुपुरिया व साथी/रचना-श्री लखमीचन्द
    -------------

    नोट: आपकी पसन्द प्रोग्राम हर शनिवार शाम 7.00 बजे से 7.30 बजे तक आकाशवाणी रोहतक से मीडियम वेव 262.47 मीटर बैंड यानि 1143 किलोहार्टज पर प्रसारित किया जाता है। इसे आप आकशावाणी की मोबाईल ऐप न्यूज आन एयर पर भी सुन सकते हैं। श्रोताओं की सुविधा के लिए मैं इसको रिकार्ड करके अपने चैनल पर अपलोड कर रहा हूं जिससे दूर दराज के श्रोता इससे लाभ उठा सकें और वो जब चाहें अपनी सुविधानुसार इस प्रोग्राम को सुन सकें और हरियाणवी संस्कृति के चाहने वाले देश-विदेश के श्रोता इससे लाभ उठा सकें। इसमें मेरा कोई निजी हित सम्मिलित हित नहीं है।
    ---------------------------------------

Komentáře • 1

  • @kailashchand6024
    @kailashchand6024 Před 2 měsíci

    Thanks sir आकाशवाणी रोहतक का कार्यक्रम प्रसारित करने के लिए❤❤❤ हम राग़नी प्रेमी दर्शकों का प्यार मिलता रहे 🌹🌹🌹🙏🙏🙏