आपकी पसन्द-149/दिनांक-10फरवरी, 2024/Aapki Pasand -149/ Dt 10 February 2024

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 25. 07. 2024
  • आपकी पसन्द-149
    दिनांक-10फरवरी, 2024
    सौजन्य-आकाशवाणी रोहतक
    कलाकार-श्री बलबीर सिंह देबनिया/रणबीर बड़वासनियां व नीलम चौधरी/मास्टर सतबीर सिंह भैंसवालिया/वेद प्रकाश कौशिक अलीपुरियाव बाउराम दहिया
    रचनाकार-श्री मांगेराम/श्री बाजेभगत व श्री मेहर सिंह
    ---------
    TIME LINE
    00:00 Introduction TUNE
    02:11 मेरा जयमल याणा ल्याई रे बचा के जान
    11:31 तू सो ज्या दमयन्ती राणी सै दिन भर की थकी हारी
    18:50 कण्व ऋषि के डेरे में म्हारा तेरा मेल होया था
    26:26 करा गोल गोफिया तैयार, खड़े म्हारै बाड़ी ईख ज्वार
    31:45 दुःख मालिक नै गेरा, जगदेव पति सै मेरा
    37:16 END
    1. प्रारम्भिक धुन
    2. मेरा जयमल याणा ल्याई रे बचा के जान,
    मेरे एको ए बेटा, मेरे राण्ड लुगाई कै।।
    कलाकार-श्री बलबीर देबणिया/रचना-श्री मांगेराम/
    किस्सा-जयमल फत्ता
    3. तू सो ज्या दमयन्ती राणी सै दिन भर की थकी हारी,
    पति तै पहलम कोन्या सोउं सूं पतिव्रता नारी।।
    कलाकार-रणबीर सिंह बड़वासनिया व नीलम चौधरी/
    रचना-श्री बाजे भगत/किस्सा-नल दमयन्ती
    4. कण्व ऋषि के डेरे में म्हारा तेरा मेल होया था,
    तेरे याद भी हो तै छोटी सी कुट्टी में आनन्द खेल होया था।।
    स्वर-मास्टर सतबीर सिंह भैंसवालिया/रचना-श्री मांगेराम/
    किस्सा-शकुन्तला दुश्यन्त
    5. करा गोल गोफिया तैयार, खड़े म्हारै बाड़ी ईख ज्वार,
    बाजरा पाक रया लीला।।
    स्वर-वेद प्रकाश कौशिक अलपुरिया/रचना-श्री मेहर सिंह
    6. दुःख मालिक नै गेरा, जगदेव पति सै मेरा,
    इस भरे बाजार मैं, इक बै उसनै मिलवा दो।।
    स्वर-बाउ राम दहिया व साथी/रचना-मेहर सिंह/
    किस्सा-जगदेव पंवार-बीरमती
    -------------

    नोट: आपकी पसन्द प्रोग्राम हर शनिवार आकाशवाणी रोहतक से मीडियम वेव 262.47 मीटर बैंड यानि 1143 किलोहार्टज पर प्रसारित किया जाता है। इसे आप आकशावाणी की मोबाईल ऐप न्यूज आन एयर पर भी सुन सकते हैं। श्रोताओं की सुविधा के लिए मैं इसको रिकार्ड करके अपने चैनल पर अपलोड कर रहा हूं जिससे दूर दराज के श्रोता इससे लाभ उठा सकें और वो जब चाहें अपनी सुविधानुसार इस प्रोग्राम को सुन सकें और हरियाणवी संस्कृति के चाहने वाले देश-विदेश के श्रोता इससे लाभ उठा सकें। इसमें मेरा कोई निजी हित सम्मिलित हित नहीं है।
    ---------------------------------------

Komentáře • 1

  • @kailashchand6024
    @kailashchand6024 Před 5 měsíci

    आपकी पसंद कार्य क्रम बहुत ही अच्छा लगता है!! श्री कुंडू जी को बहुत बहुत थैंक्स 🙏🙏❤❤ sir शुरुआत में जो धुन सुनाई देती हैं उस धुन का song भी अपलोड करो जी🙏🙏🙏