Hardik Pandya के सिलेक्शन के लिए Ajit Agarkar और BCCI पर किसने बनाया दबाव?| Uncut

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 17. 05. 2024
  • Hardik Pandya के सिलेक्शन के लिए Ajit Agarkar और BCCI पर किसने बनाया दबाव?
    #t20i #rohitsharma #hardikpandya #teamindia
    अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. चयनकर्ताओं ने कुछ कड़े फैसले भी लिए और इसमें रिंकू सिंह और शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं देने का हैरानी भरा फैसला भी शामिल रहा. भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया है. हार्दिक बतौर उपकप्तान टीम में आए हैं. हार्दिक की मौजूदा फॉर्म उनके पक्ष में नहीं थी.
    रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर समेत चयन समिति के कई लोग हार्दिक पांड्या का सेलेक्शन नहीं चाहते थे. बता दें कि IPL 2024 में हार्दिक ने 13 मैचों में केवल 18.2 के औसत से 200 रन बनाए हैं. उन्होंने गेंदबाजी में 11 विकेट जरूर लिए हैं, लेकिन इकॉनमी रेट आसमान को छू रहा है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक का चयन दबाव में किया गया है.
    कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए थे. इस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या के चयन पर सवाल का जवाब देते हुए अगरकर ने कहा था कि अभी टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो हार्दिक की जगह ले सके. यह बयान स्पष्ट कर रहा था कि रिप्लेसमेंट के विकल्प ना होने के कारण ही हार्दिक की वर्ल्ड कप टीम में एंट्री हुई है.
    UNCUT offers digital content which brings politics, satire, entertainment, technology, sports, social issues - everything served fresh with meaningful information and a dash of wit and humour. UNCUT because the content is strictly not loaded with filters, pretence, added lustre or boring 'gyan'. Follow us for the latest news, explainers, political satire, movie reviews, entertainment shows, cricket, well-being and an unbeatable dose of entertainment.
    Find us here:
    Website: www.abplive.com/uncut
    #Facebook: / abpuncut
    #Instagram: / abpuncut

Komentáře • 3