आपकी पसन्द-150/दिनांक-17 फरवरी, 2024/सौजन्य-आकाशवाणी रोहतक/Aapki Pasand 150 Dt 17th February 2024 2

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 16. 02. 2024
  • आपकी पसन्द-150
    दिनांक-17 फरवरी, 2024
    सौजन्य-आकाशवाणी रोहतक
    कलाकार-श्री धर्मबीर जाखोलिया/मास्टर सतबीर सिंह भैंसवालिया/बाली शर्मा व साथी/पासी नैययर व साथी/सरिता चौधरी व साथी
    रचनाकार-श्री मेहर सिंह/श्री लखमीचन्द/श्री मांगेराम/
    ---------
    1. प्रारम्भिक धुन
    2. हाथ जोड़ कै अर्ज करूं एक सुनिये बात हमारी,
    बिना सणद के माणस धोरे मत भेजै भटियारी।।
    कलाकार-श्री धर्मबीर जाखोलिया/रचना-श्री मेहर सिंह/
    किस्सा-सरवर नीर
    3. बाबाजी के धूणे धोरै पहांेच कंगाल गया,
    रै टुक डरता-डरता मन्दी सी चाल गया।।
    कलाकार-मास्टर सतबीर सिंह भैंसवालिया व साथी/
    रचना-श्री लखमीचन्द/किस्सा-सेठ ताराचन्द
    4. दोनुवां में तै एक काम कर मेरा पिछला दर्द भुला दे,
    चन्द्रकिरण का महल बता ना तै आग चिता में ला दे।।
    स्वर-बाली शर्मा व साथी/रचना-श्री लखमीचन्द/
    किस्सा-चन्द्रकिरण मदनसेन
    5. घणी देर में आया सै तेरी देखूं बाट सबेरे की,
    तेरे बिना कोए बुझणियां ना दुनियां में मन मेरे की।।
    स्वर-पासी नैययर व साथी/रचना-श्री मांगेराम
    किस्स-पिंगला भरथरी
    6. मेरी सासू सभा मंे जा सूं री तेरा दुःशासन बुलवाए।।
    स्वर-सरिता चौधरी व साथी/रचना-श्री लखमीचन्द/
    किस्सा-द्रोपदी चीर हरण
    -------------

    नोट: आपकी पसन्द प्रोग्राम हर शनिवार आकाशवाणी रोहतक से मीडियम वेव 262.47 मीटर बैंड यानि 1143 किलोहार्टज पर प्रसारित किया जाता है। इसे आप आकशावाणी की मोबाईल ऐप न्यूज आन एयर पर भी सुन सकते हैं। श्रोताओं की सुविधा के लिए मैं इसको रिकार्ड करके अपने चैनल पर अपलोड कर रहा हूं जिससे दूर दराज के श्रोता इससे लाभ उठा सकें और वो जब चाहें अपनी सुविधानुसार इस प्रोग्राम को सुन सकें और हरियाणवी संस्कृति के चाहने वाले देश-विदेश के श्रोता इससे लाभ उठा सकें। इसमें मेरा कोई निजी हित सम्मिलित हित नहीं है।
    ---------------------------------------

Komentáře • 2

  • @HARYANAJOURNEY
    @HARYANAJOURNEY Před 5 měsíci

    पहली रागनी महाशय पालेराम जी की है

    • @SatyaveerKundu2
      @SatyaveerKundu2  Před 5 měsíci +1

      Lekin announcement men to announcer Dharabir jakholi ka naam la Raha hai...