आपकी पसन्द-160/दिनांक-28 अप्रैल, 2024/सौजन्य-आकाशवाणी रोहतक/Aapki Pasand -160 Dt. 28 April, 2024

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 26. 04. 2024
  • आपकी पसन्द-160
    दिनांक-28 अप्रैल, 2024
    सौजन्य-आकाशवाणी रोहतक
    कलाकार-श्री सूरज भान/रणबीर सिंह व पासी नैययर/राजकिशन अगवानपुरिया/राजबाला व साथी/अजीत सिंह व साथी
    रचनाकार-श्री चन्द्रबादी/श्री लखमीचन्द/श्री जगन्नथ
    ---------
    1. प्रारम्भिक धुन
    2. भारत देश शास्त्रों में कृषि प्रधान बताया है,
    इसी देश में एक रूप भगवान किसान बताया है।।
    कलाकार-सूरज भान/रचना-चन्द्रबादी/उपदेशक भजन
    3. मेरी छुट्टी के दिन पूरे हो गए, तू दिल अपने नै थाम लिए,
    इसी रकम की मनै चाहना तू मत जाणे का नाम लिए।।
    कलाकार-रणबीर सिंह बड़वासनियां व पासी नैययर और साथी/
    रचना-श्री लखमीचन्द/किस्सा-चापसिंह
    4. कान पड़ा लिए जोग ले लिया, गेल गुरू की जाणा सै,
    अपणे हाथां जोग दिवाया ईब के पछताणा सै।।
    स्वर-श्री राजकिशन अगवानपुरिया व साथी/रचना-श्री जगन्नाथ/
    किस्सा-शाही लकड़हारा
    5. सारे काम फतेह हो ज्यांगे त्रिलोकी का ध्यान कर ले,
    हम रखवाली खड़ी तला पै तू चित्त कर के स्नान कर ले।।
    स्वर-पासी नैययर व साथी/रचना-श्री लखमीचन्द/किस्सा-मीराबाई
    6. कहे बोल दर्द के जख्म दर्द के हुक्म मर्द के आवण का कोन्या।।
    स्वर-अजीत सिंह/रचना-लखमीचन्द/
    -------------

    नोट: आपकी पसन्द प्रोग्राम हर शनिवार आकाशवाणी रोहतक से मीडियम वेव 262.47 मीटर बैंड यानि 1143 किलोहार्टज पर प्रसारित किया जाता है। इसे आप आकशावाणी की मोबाईल ऐप न्यूज आन एयर पर भी सुन सकते हैं। श्रोताओं की सुविधा के लिए मैं इसको रिकार्ड करके अपने चैनल पर अपलोड कर रहा हूं जिससे दूर दराज के श्रोता इससे लाभ उठा सकें और वो जब चाहें अपनी सुविधानुसार इस प्रोग्राम को सुन सकें और हरियाणवी संस्कृति के चाहने वाले देश-विदेश के श्रोता इससे लाभ उठा सकें। इसमें मेरा कोई निजी हित सम्मिलित हित नहीं है।
    ---------------------------------------

Komentáře • 4

  • @jmbmusicchimta3070
    @jmbmusicchimta3070 Před 2 měsíci +1

    Very nice sir ❤❤🎉🎉

  • @RoshanVerma21
    @RoshanVerma21 Před 2 měsíci

    बोहत बढ़िया कुंडू साहब..❤

  • @kailashchand6024
    @kailashchand6024 Před 2 měsíci

    पहली टिप्पणी मेरी 🎉🎉 बहुत अच्छी रागनी है सर जी अभी पहली ही रागनी सुनी है ,,जैसे जैसे सुनूंगा टिप्पणी करूंगा❤❤❤