राष्ट्रीय राजमार्ग 21 क्षत -विक्षत मिला शव। हादसा या हत्या

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 3. 04. 2024
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 21वेरी(भरतपुर)पर क्षत -विक्षत अवस्था में मिला अधेड़ का शव। हादसा या हत्या #bharatpur police #DGP Rajasthan
    राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21आगरा-बीकानेर पर वेरी गांव के मनीराम बाबा आश्रम के पास गुरुवार की सुबह तड़के 2.30बजे सड़क पर एक अधेड़ का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। जिसकी शिनाख्तगी के लिए शव को हलैना के चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।मृतक के शव के पास सफ़ेद रंग का चस्मा बेंत तथा काले रंग के बिना फीते के जूते व एक सफेद कपड़े में गैंदा के फूल मिलें हैं।
    फ़रवरी माह में उक्त स्थान से थोड़ी दूरी पर इसी तरह से एक युवक का शव राजमार्ग पर मिला था।जो बुरी तरह से कुचल गया था। कड़ाके की ठंड में शव पर केवल अधोवस्त्र ही थे। शिनाख्तगी न होने पर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।

Komentáře •