Video není dostupné.
Omlouváme se.

scabies notes in hindi | scabies treatment in hindi | nursing note in hindi | skin disease | msn

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 20. 11. 2022
  • scabies notes in hindi | scabies treatment in hindi | nursing note in hindi | skin disease | msn
    video contain :-
    परिभाषा :-
    यह एक त्वचा (skin) की संक्रामक ( contagious) बीमारी है जो कि एक बहुत छोटे धुन (Mite) के कारण होती है जिसे
    सारकोपटेस स्केबी (Sarcoptes scabiei) कहते है।
    कारण ( cause )
    यह सारकोपटेस स्केबी (Sarcoptes scabiei) जिसे itch mite भी करते हैं उससे होता है। यह बहुत ही छोटा कीट होता है जिसे आंखों से नही देख सकते । यह 8 पैरो वाले होते है और मादा mite त्वचा में भूरे रंग के S आकर के बिल बनाकर उसमे 30 से 40 अंडे देती हैं जिनसे लार्वा बाहर निकलते हैं । इनका जीवनकाल 2 माह का होता है।
    यह एक बहुत ही संक्रामक ( contagious ) बीमारी है जो तेजी से संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में छूने से या इस्तेमाल किये हुए कपड़ो, बिस्तरों, तोलियो से फैलता है।
    Risk factor ( जोखिम कारक )
    1. माता पिता से बच्चों में
    2. यौन संबंध ( sexual contact)
    3. स्कूली बच्चों में आपस मे खेलने से
    4. बहुत ज्यादा वृद्ध व बीमार
    5. गीले कपड़ों से
    6. गर्म व आद्र मौसम में
    7. व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान न रखना
    8. पालतू जानवरों से
    9. भीड़ भाड़ वाली जगह
    10. जल भराव व गंदी जगह
    11. Aids, क्रोनिक बीमारी
    लक्षण ( Symptoms )
    माइट्स यानि स्केबीज आपकी त्वचा की सिलवटों और संकरी दरारों में रहते हैं। यह परजीवी शरीर के निम्नलिखित स्थानों पर रहते हैं :-
    उंगलियों और पैर की उंगलियों के बीच में मोड़ो।
    आपकी जांघों और जननांग क्षेत्र में सिलवटें।
    अपनी कलाई और घुटनों पर झुकता है।
    आपकी कमर के आसपास का क्षेत्र।
    नाखूनों के नीचे।
    अंगूठियों के नीचे, बैंड और कंगन देखें।
    आपके निपल्स के आसपास का क्षेत्र।
    1 .स्केबीज में सबसे आम लक्षण होता है खुजली (itching)। इस रोग में खुजली की तीव्रता बहुत ज्यादा होती है। जो रात को ज्यादा होती है ।
    2 -त्वचा पर छोटे-छोटे पानी से भरे दाने हो जाते है जो चकत्तों के रूप में दिखाई देते है। यह कुछ लोगों में परतदार धब्बों के रूप में दिखाई पड़ते है जो कुछ एक्जिमा (eczema) की तरह भी दिखाई देते है।
    3 -खुजली वाली जगह पर अधिक खरोंचने से वहाँ पर घाव बन जाता है और घाव में कोई संक्रमण भी विकसित हो सकता है।
    4 -उपचार न होने पर यह पपड़ीदार स्केबीज के रूप में परिवर्तित हो जाता है। यह तब होता है जब त्वचा में कई सारे घुन (mites) घुस जाते है और बहुत ज्यादा खुजली होने लगती है
    उपचार ( Treatment )
    स्केबीज के उपचार में दवाओं के साथ संक्रमण को समाप्त करना शामिल है। दवा को अपने पूरे शरीर पर, गर्दन से नीचे तक लगना है और दवा को कम से कम आठ से 10 घंटे के लिए छोड़ दें।
    क्योंकि स्केबीज इतनी आसानी से फैलती है, इसलिये घर के सभी सदस्यों और अन्य करीबी संपर्कों के लिए इलाज लेना चाहिए, भले ही उनमें स्केबीज के कोई लक्षण न दिखाई दें।
    आमतौर पर स्केबीज के लिए निर्धारित दवाओं में निम्नलिखित शामिल हैं :-
    पर्मेथ्रिन क्रीम Permethrin cream :- यह आमतौर पर वयस्कों, गर्भवती महिलाओं और 2 महीने और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए सुरक्षित माना जाता है।
    आइवरमेक्टिन (स्ट्रोमेक्टोल) Ivermectin (Stromectol) :- गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए या 33 पाउंड (15 किलोग्राम) से कम वजन वाले बच्चों के लिए आइवरमेक्टिन की सिफारिश नहीं की जाती है।
    क्रोटामिटोन (यूरैक्स, क्रोटन) Crotamiton (Eurax, Crotan) :- यह दवा क्रीम या लोशन के रूप में उपलब्ध है। इसे दिन में एक बार दो दिनों के लिए लगाया जाता है। इस दवा की सुरक्षा बच्चों, 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वयस्कों, या गर्भवती या नर्सिंग महिलाओं में स्थापित नहीं की गई है।
    हालांकि ये दवाएं घुन को तुरंत मार देती हैं, पर खुजली कई दिनों तक राह सकती है।
    खुजली के उपचार -
    1.एंटिहिस्टामिन (Antihistamines) दवाएं खुजली की समस्या में थोड़ी मदद कर सकती है। खाने वाली सेडेटिव एंटिहिस्टामिन (आराम देने वाली) दवाएं अच्छी नींद लेने में मदद करती हैं, जिससे खुजाना कम हो सकता है।
    2.क्रोटामिटॉन क्रीम या लोशन खुजली में सुखदायक होते हैं, जो स्केबीज के कारण होने वाली खुजली से छुटकारा पाने में मदद करते हैं।
    3. सामान्य मॉश्चराइज़र भी इस बेचैनी को कम कर सकते हैं।
    4. अपनी त्वचा को ठंडा व गीला रखें। त्वचा को ठंडे पानी से भिगोना या उस पर ठंडे पानी से भिगा कपड़ा लगाने से खुजली कम हो सकती है।
    बचाव ( prevention )
    खाज (स्केबीज) की रोकथाम कैसे की जा सकती है?
    संक्रमण को फिर से होने से रोकने के लिए और माइट्स को अन्य लोगों में फैलने से रोकने के लिए निम्न तरीके अपनाए जा सकते हैं -
    1.उपचार शुरू करने से 3 दिन पहले सभी कपड़े, तौलिये और बिस्तरों को साबुन और गर्म पानी से साफ करें और उच्च गर्मी में सूखाएं। जिन चीजों को आप धो नहीं सकते, उनको ड्राई-क्लीन करें।
    2.जिन वस्तुओ को आप धो नहीं सकते हैं, उन्हें किसी प्लास्टिक बैग या डिब्बे में सील करें और कुछ हफ्तों के लिए कहीं पहुंच से दूर रख दें। ऐसे में माइट्स को खाने के लिए कुछ नहीं मिलेगा और वे मर जाएंगे।
    * disclamer**
    video made for educational purpose only ,content not suggest any medical advice ,for any query contact your doctor
    - scabies in hindi
    -scabies treatment in hindi
    -scabies skin disease
    #nursingveda
    #scabies
    #scabiesinhindi
    #scabiestreatment

Komentáře •