हनुमान जयंती, बन रहा है विशेष योग करें उपाय, होगा धन और भूमि लाभ, भूत प्रेत तंत्र मंत्र जड़ से ख़तम

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 18. 04. 2024
  • आज हम बात करेंगे कि आप हनुमान जयंती पर कौन कौन से उपाय करें जिससे आपको पूर्ण लाभ हो हनुमान जयंती इस वर्ष 23 अप्रैल को पढ़ रही है उसे दिन चैत्र महीने की शुक्लपक्ष की पूर्णिमा है ऊपर से एक दिन मंगलवार है तो बहुत ही जबरदस्त योग बना हुआ है भगवान हनुमान जी की चालीसा का पाठ करें 108 बार हनुमान सहस्त्रनाम स्तोत्रम | पाठ करने के बाद जलेबीयों से हवन करें और गुड़ से हवन करें दो चीजें जलेबी और गुड़ से हवन करते हुए अंत में 108 आहुतियां आप शहद की डाले इस प्रकार से किया गया हवन आपके घर के अंदर जादू टोना तंत्र मंत्र इत्यादि का सर्वनाश कर देगा हनुमान जी का आसन प्रेत है वो प्रेत के ऊपर बैठकर चलते हैं जितने भी भूत प्रेत पिशाच इत्यादी है जो दंड प्रत्य के होते हैं
    उनको हनुमान जी बहुत दंडित करते हैं साक्षात साक्षात रुद्र का अवतार है तो इस प्रकार भगवान हनुमान जी की आप पर कृपा प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ साथ हवन करने के बाद भगवान हनुमान जी को उनके मंदिर जाकर के चोला लाल लंगोटा लाल मिठाई जिसमें गुलदाना जलेबी इत्यादि थोड़ा सा शहद और लाल सिंदूर आप अर्पित करिए निश्चित तौर पर आपको चंद्रमा और मंगल से संबंधित अच्छे रिजल्ट मिलेंगे और जादू टोना भी आपके ऊपर से खत्म हो जाएगा

Komentáře •