BAPS Swaminarayan Exhibition 2023 - World's costliest exhibition in Ahmedabad

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 7. 05. 2024
  • २०२३ में अहमदाबाद में BAPS स्वामीनारायण संप्रदाय ने एक बड़ी ग्राउंड में आर्टिफीसियल टेम्पल एंड लाइटिंग शो रखा था. लोगो के लिए अनेक सुविधाए रखी थी जिसमे फ़ूड कोर्ट लेज़र शो भी शामिल था. इसे बनाने में कई करोड़ रूपये लगे थे और लाखो भक्तो ने दूर दूर से आकर इस जगह का आनंद लिया और दर्शन भी किया थे. बच्चो के लिए भी अनेक सुविधाए रखी थी. वहां पार्किंग से लेकर सभी चीजों का सहीसे ख्याल रखा था जिससे भक्तो को कोई भी तकलीफ न हो. अगर आपको भी अगर ये अच्छा लगा हो तो इस वीडियो को लाइक करे.

Komentáře •