आपकी पसन्द-147/दिनांक-27 जनवरी, 2024/सौजन्य-आकाशवाणी रोहतक/Aapki Pasand-147/ Dt. 27 January 2024

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 25. 07. 2024
  • आपकी पसन्द-147
    दिनांक-27 जनवरी, 2024
    सौजन्य-आकाशवाणी रोहतक
    कलाकार-श्री धर्म सिंह/सूरजपाल/कमल सिंह/राजकिशन अगवानपुरिया/महावीर चोपड़ा
    रचनाकार-श्री मांगेराम/श्री चन्दन सिंह/श्री लखमीचन्द/मेहरसिंह
    ---------
    Time Line:
    00:00 Starting Tune
    02:14 बेटे का वरदान मिला वा रानी फूली नहीं समाई
    10:47 जोड़े हाथ खड़ी माता ना करियो धिंगताना
    18:09 सौ-सौ पड़ें मुसीबत बेटा इस उम्र जवान में
    24:48 खोल कै बता दे गौरी पति के आगे सारी
    29:29 यार मेरे के जिक्र करूं वे झूल घाल थी बण में
    36:39 END TUNE
    1. प्रारम्भिक धुन
    2. बेटे का वरदान मिला वा रानी फूली नहीं समाई,
    शुक्ल पक्ष के चन्द्रमा ज्यूं दिन-दिन होती कला सवाई।।
    कलाकार-धर्मसिंह व साथी/रचना-श्री मांगेराम/किस्सा-नौरत्न
    3. जोड़े हाथ खड़ी माता ना करियो धिंगताना,
    कोन्या ब्याह मां करवाना ना सासू कै जाणा री।।
    कलाकार-सूरजपाल व साथी/रचना-श्री चन्दन सिंह/
    किस्सा-मीराबाई
    4. सौ-सौ पड़ें मुसीबत बेटा इस उम्र जवान में,
    भगत सिंह कदे जी घबराज्या इस बन्द मकान में।।
    स्वर-श्री कमल सिंह व साथी/रचना-श्री मांगेराम/
    किस्सा-भगत सिंह
    5. खोल कै बता दे गौरी पति के आगे सारी,
    आसन पाट्टी ले पड़ी तेरै कौण सी सै बिमारी।।
    स्वर-राजकिशन अगवानपुरिया/रचना-श्री लखमीचन्द
    किस्सा-पूर्ण मल
    6. यार मेरे के जिक्र करूं वे झूल घाल थी बण में,
    दो झूलैं दो झोंटे दे रही और खड़ी थी जड़ में।।
    स्वर-महावीर चोपड़ा व साथी/रचना-मेहर सिंह/किस्सा-पदमावत
    -------------------------------------
    --------------------------------------
    नोट: आपकी पसन्द प्रोग्राम हर शनिवार आकाशवाणी रोहतक से मीडियम वेव 262.47 मीटर बैंड यानि 1143 किलोहार्टज पर प्रसारित किया जाता है। इसे आप आकशावाणी की मोबाईल ऐप न्यूज आन एयर पर भी सुन सकते हैं। श्रोताओं की सुविधा के लिए मैं इसको रिकार्ड करके अपने चैनल पर अपलोड कर रहा हूं जिससे दूर दराज के श्रोता इससे लाभ उठा सकें और वो जब चाहें अपनी सुविधानुसार इस प्रोग्राम को सुन सकें और हरियाणवी संस्कृति के चाहने वाले देश-विदेश के श्रोता इससे लाभ उठा सकें। इसमें मेरा कोई निजी हित सम्मिलित हित नहीं है।
    ---------------------------------------

Komentáře • 5

  • @kailashchand6024
    @kailashchand6024 Před 5 měsíci

    ❤❤वाह कुंडू sir बहुत पुरानी धुन सुनाई आपने आपका हृदय से धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏

  • @SachinKumar-uh2tg
    @SachinKumar-uh2tg Před 5 měsíci

    Namste sir ji puranmal ka kissa kab dalenge Chanda wala

  • @kailashchand6024
    @kailashchand6024 Před 5 měsíci

    Sir ji महावीर निलोठीया की पूरी कैसेट की रागनी कभी आपने सदाबहार ragni kisse मे अपलोड करी थी वो आपके इस चैनल पर नही है ❤❤❤❤

    • @SatyaveerKundu2
      @SatyaveerKundu2  Před 5 měsíci

      हां भाई महावीर निलोठिया की पूरी केसेट जिसका शीर्षक कुए पे लुगाईयां धोरे’’ था मेरे दूसरे चैनल पर थी जो सोनोटोन कम्पनी की थी । उस चैनल को यूटयूब ने सोनोटोन के कापीराईट मारने पर टर्मीनेट कर दिया है। अब मैंने ये दूसरा चैनल बनाया है जिस पर मैं कम से कम कापीराईट की कैसेट अपलोड करता हूं ताकि यह चैनल भी बन्द ना करवा दें

    • @kailashchand6024
      @kailashchand6024 Před 5 měsíci

      Sir ji कुछ भी हो आपका चैनल बंद नही होना चाहिए ❤❤