BBC - Under Aurangzeb rule India was the Richest & Strongest country in the world

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 29. 05. 2019
  • ईस्ट इंडिया कंपनी 1603 में भारत में आने के बाद लगातार जीत हासिल करती चली गई और उस दौरान दुनिया के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि एक कंपनी ने एक देश पर कब्ज़ा कर लिया था. लेकिन इस सफ़र के दौरान एक मोड़ पर उन्हें ऐसी शर्मनाक हार मिली थी जिसने कंपनी का वजूद ही ख़तरे में डाल दिया था. बाद में कंपनी ने अपने माथे से ये दाग़ धोने की पुरज़ोर कोशिश की. यही वजह है कि बहुत कम लोग जानते हैं कि सिराजुद्दौला और टीपू सुल्तान पर जीत हासिल करने से पहले ईस्ट इंडिया कंपनी ने औरंगज़ेब आलमगीर से भी जंग लड़ने की कोशिश की थी लेकिन इसमें बुरी हार का सामना करने के बाद अंग्रेज़ों के दूतों को हाथ बांधकर और दरबार के फ़र्श पर लेटकर मुग़ल बादशाह से माफ़ी मांगने पर मजबूर होना पड़ा था.
    स्टोरी: ज़फ़र सैय्यद, बीबीसी उर्दू
    तस्वीरें: बीबीसी, गेटी इमेज़स, सैमुअल स्कॉट, पेंगुइन इंडिया, रॉयल म्यूज़ियम ग्रीनिच, गिलॉमे थॉमस रेनाल, रॉबर्ट मोंटोगोमरी मार्टिन
    Some Poetry.
    हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं।।
    हमसे ज़माना खुद है,ज़माने
    से हम नहीं।।
    खुल्फा ऐ राशेदीन के बाद अगर कोई हाकिम इस रूए ज़मीन पर हुए हैं,तो वह सिर्फ
    ओरांगझेब रेहमत उल्लाह थे जिन्होंने हिंदुस्तान पर 50 सालों तक हुक़ूमत की हैं,जो एक ऐसा इतिहास है,जिसे भुलाया नहीं जा सकता,अल्लाह उनकी कब्र को नुर से भर दे आमीन लाईक कीजिए

Komentáře •