Fake Remdesivir : DCP Crime Branch ने बताया नकली Medicine को पहचानने का तरीका

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 1. 05. 2021
  • दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में एक फेक रेमेडेसीवीर इंजेक्शन बनाने के गिरोह का भंडाफोड़ किया था. लेकिन लोगों के लिए यह जरूरी है कि वह किस तरीके से आईडेंटिफाई करें कि मेडिसन फेक है कि नहीं है इसमें दो तीन चीजें हैं अगर आप ध्यान रखें तो आप बहुत आसानी से आईडेंटिफाई कर लेंगे कि यह फेक मेडिसन है या नहीं है RX का सिंबल देख ले पैकेजिंग पर भी और अंदर जो इंजेक्शन है उस पर भी RX लिखा होता है दूसरी एक चीज जो बहुत इजी है और आप आसानी से पहचान कर सकते हैं कि कोई मेडिसन फेक है या नहीं है वह है स्पेलिंग मिस्टेक इतनी बड़ी बड़ी फार्मा कंपनी है हर तरह के रिसोर्स उनके पास हैं इस तरह की स्पेलिंग मिस्टेक हो ना बड़ा मुश्किल है.

Komentáře • 21