#khajurahoupdate

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 5. 09. 2024
  • Tourist Place: मध्य प्रदेश का खजुराहो (Khajuraho) जितना प्राचीन है, उतना ही खूबसूरत भी है. यहां के अनूठे और प्राचीन मंदिर दुनियाभर में मशहूर है. यही वजह है कि खजुराहो को यूनेस्को ने विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया है और दुनियाभर से लोग यहां घूमने आते है
    इतिहास। दुलादेव मंदिर हिंदू भगवान शिव के 22 मंदिरों में से एक है, जो उन 87 मंदिरों में से हैं जो मध्य भारत के चंदेला शासकों द्वारा बनाए गए थे। खजुराहो के छोटे से गाँव में भवन निर्माण गतिविधि का चरम काल 950 से 1050 ई. तक था।

Komentáře • 21