Video není dostupné.
Omlouváme se.

संकाय/Discipline/विषय/subject/Interdisciplinary/Multidisciplinary/Trans disciplinary/ Differences

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 15. 08. 2024
  • संकाय/Discipline/विषय/subject/Interdisciplinary/Multidisciplinary/Trans disciplinary/ Differences
    #M.Ed. #Research #Educational_Research #M.Ed_Notes #disciplinaryknowledge #understandingdisciplineandsubject #approach #academic discipline #academic discipline and school subject #difference between school subjects and academic discipline #concept of school subject and academic discipline #type of discipline in hindi #interdisciplinary approach #multidisciplinary approach #trans disciplinary approach #interdisciplinary vs transdisciplinary #approach within different subjects #interdisciplinary and multidisciplinary approach #cross disciplinary approach #alternative discipline #संकाय #संकाय एवं विषय
    Topics Covered
    00:00 - Intro
    01:09 - What is Discipline?
    06:17 - Discipline & Subject
    10:49 - Classification of Disciplinary
    11:21 - Disciplinary
    13:17 - Interdisciplinary
    17:25 - Multi - Disciplinary
    19:47 - Trans - Disciplinary
    21:50 - Difference b/w Disciplines & Inter - Disciplinary Subjects
    24:18 - Conclusion
    आज के आधुनिक समाज में जिस तरह की अन्तः निर्भरता तथा अन्तः संबंधों की अनिवार्यता नजर आती है, वह वैज्ञानिक प्रगति की नई सोच का ही परिणाम है।
    आज ज्ञान एकांकी नहीं है, वह बहुआयामी है, उसे अलग करके प्राप्त नहीं किया जा सकता।
    ज्ञान के क्षेत्र में संकाय से तात्पर्य इस ब्रह्मांड और मानव जीवन से संबंधित किसी क्षेत्र विशेष के विशिष्ट ज्ञान के समुच्चय से होता है।
    किसी भी संकाय की अपनी एक रचना होती है, अपनी अध्ययन विधियां होती हैं, और साथ ही अपनी शोध विधियां होती हैं।
    अध्ययन (disciplinary) शब्द का प्रयोग 19वीं शताब्दी में जर्मन विश्वविद्यालय के शैक्षिक संस्थाओं के द्वारा किया गया। बाद मैं यह धीरे-धीरे नवीन सूचनाएं प्रदान करने वाला एक साधन के रूप में उभर कर आया।
    बीसवीं शताब्दी में अध्ययन को अन्य देशों के “शैक्षिक अध्ययन” में वह सभी तत्व समाहित होते हैं, जो अध्ययन के अर्थ को स्पष्ट करते हैं।
    अध्ययन (disciplinary) एक तकनीकी (technology) शब्द है जो अधिगम के संगठन व ज्ञान के क्रमबद्ध संचय तथा उत्पाद में सहयोग करता है।
    ज्ञान के संदर्भ में संकाय और विषय में पूर्ण और अंश का अंतर होता है।
    किसी संकाय इस ब्रम्हांड और मानव जीवन से संबंधित किसी क्षेत्र विशेष का अब तक विकसित समस्त ज्ञान है।
    जबकि किसी विषय की सीमा में किसी संकाय विशेष के विभिन्न पक्षों में से किसी एक पक्ष विशेष का ज्ञान समाहित होता है।
    जैसे सामाजिक संकाय को लीजिए जिसमें समाजिक विज्ञान की समस्त शाखाओं अर्थशास्त्र नागरिक शास्त्र इतिहास भूगोल सब समाहित हैं।
    यह इन सब उप संकाय अर्थात विषयों का समुच्चय है।जबकि इसके यह सभी अंग विशेष विषय हैं, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, भूगोल, इतिहास आदि सब विषयों की कोटि में आते हैं।
    प्रत्येक अध्ययन क्षेत्र की अपनी स्वयं की पाठ्यवस्तु, पाठ्यक्रम, सिद्धांत, अनुसंधान विधि आदि मूल प्रश्न होते हैं जो उस अध्ययन क्षेत्र की नीव होते हैं।
    अध्ययन क्षेत्र की स्वयं की विशिष्ट अनुसंधान विधि, सिद्धांत व अवधारणा होती है और अपना अनुसंधान क्षेत्र होता है, जिसे अन्य अध्ययन (subject) के साथ आदान प्रदान किया जा सकता है।
    साधारण रूप से वह सभी विषय वस्तु जो विद्यालयों में पढ़ाया जाता है उसे विषय की संज्ञा दी जाती है तथा वही विषय जब उच्च स्तर के शिक्षण एवं अध्ययन के रूप में प्रयोग किया जाता है तो उसे अनुशासन या Academic Discipline की संज्ञा दी जाती है।
    यह चैनल डॉ रानी वैद्य द्वारा सुझाए गए शिक्षा के आधार पर स्व-शिक्षण के बारे में है।
    चैनल शिक्षा के बुनियादी ज्ञान और उसके किसी भी करियर, किसी भी लक्ष्य, किसी भी सपने या उच्च शिक्षा के किसी भी रूप को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के बारे में है।
    इस चैनल का उद्देश्य विभिन्न विषयों के बारे में समझ के बारे में अपने अनुभवों को साझा करके ज्ञान और कौशल का प्रसार करना है।
    यदि आप इन वीडियो की प्रशंसा करते हैं तो कृपया इन्हें लाइक और शेयर करें और मेरे चैनल " घर पर सीखना
    डॉ रानी वैद्य के साथ " की सदस्यता लें।
    प्रेरित रहो और खुश रहो
    Website link-
    studywithdrran...

Komentáře • 5