महाकाल मुक्ति धाम सितामऊ के कायाकल्प अनुष्ठान मे डॉ. दयाराम आलोक द्वारा 10 सिमेन्ट बेंच समर्पित

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 26. 06. 2024
  • मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सितामऊ नगर का महाकाल मुक्ति धाम 21 बीघा जमीन पर मौजूद है। जाने माने समाज सेवी मुकेशजी चोरडिया की अगुआई मे इस मुक्ति धाम का कायाकल्प करते हुए नया स्वरूप दिया जा रहा है । मुक्तिधाम सड़क के पास ही स्थित है।
    समिति के सदस्य समर्पित भाव से मुक्ति धाम के विकास को बुलंदी पर ले जाने के प्रयास कर रहे हैं| मनोज जी माली कोषाध्यक्ष हैं और संजय जी चौहान सचिव हैं। श्रद्धांजलि सभागृह की संरचना बेहद प्रभाव शाली है। समिति द्वारा 1000 हजार पेड़ पौधे लगाए गए हैं . पेड़ पौधों को जरूरत के अनुसार पानी दिया जाता है। उपवन जैसा दृश्य है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुक्ति धाम और मंदिरों को सिमेन्ट की बेंच दान करने के आध्यात्मिक दान -पथ पर अग्रसर डॉ दयाराम जी आलोक ने डॉ .अनिल दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ के माध्यम से इस मुक्ति धाम को 10 सिमेन्ट बेंचें समर्पित की हैं | दान का सुझाव और पहल समाज सेवी सुरेश जी दसेड़ा की रही। यह विडिओ प्रदीप जी चोरडिया के सौजन्य से प्राप्त हुआ है।

Komentáře •