गारंटियों के दौर में राजनैतिक पार्टियों को गिग बर्कर्स आये याद

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 15. 03. 2024
  • मित्रों नमस्कार।आशा करता हूं आप स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त ही होंगे। मित्रों गारंटियों के दौर में अखबारों में रोजाना फुल फुल पेज के विज्ञापन छप रहे हैं। इससे पहले भी विधानसभा चुनावों से पूर्व अशोक गहलोत सरकार में भी फुल फुल पेज के विज्ञापन पढ़ने को मिल रहे थे। बीजेपी वाले कह रहे हैं मोदी है तो मुमकिन है। जनता का पैसा है। जितना चाहो उतने विज्ञापन छापों। मित्रों कांग्रेस पार्टी ने एक विज्ञापन में गिग बर्कर्स के बारे में चिंता जाहिर करते हुए गिग बर्कर्स सामाजिक सुरक्षा की बात कही है।हम कांग्रेस पार्टी का स्वागत करते हैं।आपको चुनाव के वक्त ही सही कम से कम इनकी याद तो आई। मित्रों विज्ञापन में गिग बर्कर्स का जिक्र किया गया है।यह शब्द हमारी हिन्दी व उसकी जननी संस्कृत में तो है नहीं।यह शब्द विदेशी भाषा की उपज है। आजकल आनलाइन व्यवसाय करने वाली कंपनी अपने स्थायी कर्मचारियों के बजाय ऐसे लोगों से कार्य करवाना पसंद करती है जिन्हें स्थायी वेतन छुट्टी पेंशन आदि न देनी पड़े। ऐसे लोगों को जो कंपनी में काम के बदले पैसा देने की व्यवस्था है। जितना काम उतना पैसा कार्य करने वाले व्यक्ति को गिग बर्कर्स कहते हैं। गिग अर्थव्यवस्था।गिग इकोनॉमी।गिग इम्प्लॉइज।फिरीलाइनस जाब्स।गिग इकोनॉमी इन हिन्दी।मैकिन्से। मैकिन्से का अवसर शोध सर्वेक्षण।राडशेयरिंग। डिजिटल फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म।Gig arthvyavastha.Gig economy.Gig employees.freelance job's.Gig economy in Hindi.

Komentáře •