How Many Affairs Were There In the Life of Rekha? - Filmszone Golden Era

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 8. 09. 2024
  • Rekha‘s biography is of interest subject to every one. Today we are going to present about Rekha’s height, age, girlfriend, family, education, likes and dislikes, career, earnings, etc. In a word, she is one of the top stars in India. She has a special reputation not only in her own country but all over the world. So let’s know the special and important information about her.
    Bollywood GupshupRekha (Actress) Age, Height, Affairs, Husband, Family, Biography & More
    जिनको जिंदगी भर नहीं मिला पिता का नाम, शादी और कई अफेयर्स के बाद भी हैं जो हैं आज तक अकेली.. जिनकी पर्सनल लाइफ सबके लिए बनी रहती है एक पहेली.. आज हम उन्ही के बारे में बात करने वाले हैं.. जान तो गए ही होंगे आप,, जी हाँ बॉलीवुड इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन रेखा (Rekha) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने दम पर बॉलीवुड की दुनिया में स्वर्णिम अक्षरों से अपना नाम अंकित करवाया है। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन ये बात भी सच है कि, रेखा अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, जिस वजह से लोगों को रेखा के बारे में पढ़ना और उनकी जिंदगी के बारे में जानना काफी पसंद आता है। और आज फिल्म जोन क्लासिक किस्सा के इस एपिसोड में मैं स्वाति आपको बताने वाली हूँ रेखा से जुड़े उन राजों के बारे में जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं..
    10 अक्‍टूबर 1954 को जन्‍मी रेखा ने 1966 में आई तेलुगु फ‍िल्‍म Rangula Ratnam से चाइल्‍ड एक्ट्रेस के तौर पर एक्‍ट‍िंग की शुरुआत की थी। शुरुआत में रेखा की तस्‍वीरें देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वो एक द‍िन लाखों द‍िलों पर राज करेंगी। बेहतरीन एक्‍ट‍िंग और डांस के ल‍िए पहचानी जाने वाली रेखा तेलुगू, कन्नड़ और ह‍िंदी की 100 से अध‍िक फ‍िल्‍मों में काम कर चुकी हैं। रेखा जब 15 साल की थीं, तो उन्‍होंने फ‍िल्‍म अनजाना सफर की शूट‍िंग शुरू की थी। 1969 में शुरू हुई यह उनकी पहली फ‍िल्‍म थी, लेक‍िन इसकी र‍िलीज आठ साल बाद हुई।
    क्यों रेखा ने अपने नाम के आगे कभी अपने पिता का नाम नहीं जोड़ा, इसकी भी एक बहुत बड़ी वजह है। सबसे पहले हम आपको यही बताते हैं.. रेखा का जीवन तमाम उतार चढावों से भरा रहा है। जब रेखा का जन्म हुआ तब तक उनके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी। उनके पिता ने चार शादियां कीं लेकिन उनकी मां से कभी शादी नहीं की। दरअसल एक्ट्रेस का असली नाम भानुरेखा है और वह ‘किंग ऑफ रोमांस’ जेमिनी गणेशन और एक्ट्रेस पुष्पावल्ली की बेटी हैं। उनके पिता साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक सफल अभिनेता थे और मां भी साउथ इंडस्ट्री की नंबर वन एक्ट्रेस थीं। जेमिनी गणेशन का असली नाम रामास्वामी गणेशन है। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले, वह मद्रास के ‘क्रिश्चियन कॉलेज’ में केमिस्ट्री के लेक्चरर थे। लेकिन नौकरी छोड़कर उन्होंने फिल्मी दुनिया का रुख किया और प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव के तौर पर ‘जेमिनी स्टूडियो’ के साथ काम करना शुरू कर दिया। रामास्वामी गणेशन अपने समय में काफी हैंडसम हुआ करते थे, जिस वजह से उन्हें तमिल की फिल्म ‘मिस मालिनी’ में काम करने का मौका मिल गया। साल 1947 में रिलीज हुई इस फिल्म में वे रेखा की मां और अपने दौर की नंबर वन एक्ट्रेस पुष्पावल्ली के साथ दिखाई दिए थे। इसी दौरान जेमिनी और पुष्पावल्ली के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। हालांकि, पुष्पावल्ली से मुलाकात से पहले ही जेमिनी शादीशुदा थे।साल 1954 में गणेशन और पुष्पावल्ली के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जब पुष्पावल्ली एक बेटी की बिन ब्याही मां बनी थीं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम भानुरेखा रखा था, जो आज के समय बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन रेखा हैं। वैसे, अगर देखा जाए तो रेखा का पूरा नाम ‘भानुरेखा गणेशन’ है, लेकिन उन्होंने अपने नाम के साथ कभी सरनेम नहीं लगाया, क्योंकि उनके पिता ने कभी भी उनकी मां को पत्नी का दर्जा नहीं दिया था। इतना ही नहीं, जेमिनी ने रेखा को भी अपनी बेटी के रूप में स्वीकार नहीं किया था और यही वजह है कि रेखा आज तक अपने नाम के आगे सरनेम का इस्तेमाल नहीं करती हैं। रेखा के पिता ने कभी उन्हें अपना नाम नहीं दिया। रेखा भी अपने पिता से नफरत करती थीं, वो उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुईं।
    रेखा की माँ बहुत बड़ी एक्ट्रेस थीं इसी वजह से रेखा भी उनकी तरह एक सुपरस्टार बनना चाहती थीं। हालांकि, रेखा पहले पढ़ना चाहती थीं, लेकिन खराब आर्थिक हालात ने रेखा से उनकी पढ़ाई को छीन लिया था। रेखा काफी छोटी थीं, जब उनकी मां पुष्पावल्ली को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से रेखा ने छोटी उम्र में पढ़ाई से दूरी बनाकर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को अपनी जिंदगी बनाने का फैसला लिया था। रेखा के के घर में आर्थिक तंगी थी जिसके चलते कम उम्र में ही उन्होंने बी और सी ग्रेड की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तब उनका रंग थोड़ा डार्क था जिसके तलते भी उन्हें कई तरह की परेशानियां हुईं। उनके दबे हुए रंग के चलते बॉलीवुड में उनकी गिनती खूबसूरत अभिनेत्रियों में नहीं होती थी। हालांकि उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई।
    और बचपन से ही उनकी ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव का दौर जारी है.. रेखा की ज‍िंदगी क‍िसी राज से कम नहीं हैं। लंबे समय से फ‍िल्‍मों से दूर रेखा की ज‍िंदगी की बंद क‍िताब के पन्‍ने हर कोई पढ़ना चाहता है क‍ि ऐसा क्‍या हुआ क‍ि वो लाइमलाइट से दूर हो गईं। उसके पीछे भी कई वजहें हैं..
    रेखा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने कई शादियां कीं लेकिन इसकी पुष्टि कभी नहीं हुई। रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी लेकिन हर कोई उस समय हैरान रह गया जब शादी के एक साल बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली।
    How Many Affairs Were There In the Life of Rekha? - Filmszone Golden Era

Komentáře • 7

  • @indian8031
    @indian8031 Před 2 lety +1

    Wah superb, very nice information tx for sharing this beautiful post's keep it up n god bless you.. 👍😊🌹

  • @rajeshkumarsingh1393
    @rajeshkumarsingh1393 Před 2 lety +1

    बहुत शानदार

  • @PH_wallah
    @PH_wallah Před 2 lety +1

    Information is entertaining

  • @rkfilms6641
    @rkfilms6641 Před 2 lety +1

    Informative 💖

  • @VinodKumar-kl7kh
    @VinodKumar-kl7kh Před 2 lety +1

    Nice 👍

  • @ranjitsinghsiddhu6875
    @ranjitsinghsiddhu6875 Před 2 lety +1

    I can't understand that she is bi- sexual etc. Is an allegation or a reality ? She never went for Dillagi with any actior ; even though she remained unsuccessful in love or . married life?😎😎

  • @dadromeo7299
    @dadromeo7299 Před rokem

    Ji bhot jalta he jb REKHA ki god khali dekta hoon.bhot taklif ka samna krti hogi,kyon ki meri bhi bibi ka intekal ho chuka he is liye muze uski taklif ka ehsas aj bhi he.