पुलिसकर्मी ने पानी के अंदर किया योग, विश्व योग दिवस पर विशेष | Policeman does Yoga in Water

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 20. 06. 2024
  • पुलिसकर्मी ने पानी के अंदर किया योग, देखकर आप भी दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, विश्व योग दिवस पर विशेष
    #yoga #yogaday #yogapractice
    आज योग दिवस पर पूरी दुनिया में योग को लेकर चर्चाएं है तो लोग योग के प्रति प्रेरित भी हो रहे है पर क्या आपने कभी पानी के भीतर योग देखा है , यदि नहीं तो आइये हम आपको दिखाते है कुछ ऐसी ही तस्वीरे जो देखकर आप दमोह के इस पुलिस वाले को सलाम जरूर करेंगे।भगवानदास योग करते है और योग जमीन पर नहीं बल्कि पानी के भीतर आपको आश्चर्य हो रहा होगा पर गहरे कुएं,नदी,तलाब या फिर स्विमिंग पूल में भरे पानी के भीतर छलांग लगाने वाले भगवान् दास दाहिया पानी में ही योगक्रिया करते है जमीन के ऊपर लगाए जाने वाले आसनो को बेहद तरीके से भगवानदास पानी के भीतर लगाते है भगवान् दास की माने तो ये बेहद कठिन साधना है और वो इसे जलयोग करार देते है ।
    दरअसल भगवानदास दमोह के हिंडोरिया थाना के बांदकपुर में प्रधान आरक्षक यानी हवलदार के पदपर तैनात है पुलिस की भागमभाग भरी जिंदगी के बीच भी इस हवलदार ने बीते दस सालों से जलयोग को वक़्त दिया और रोजाना वो ये योग करते है भगवानदास अब तक दो घंटे तक पानी के अंदर योग करने का रिकार्ड बना चुके है अजीबो गरीब तरीके से जलयोग करने वाले भगवानदास ने दमोह ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश के कई हिस्सों में अपने इस जलयोग का प्रदर्शन किया है
    उज्जैन के महाकुम्भ जैसे आयोजन में अपनी ड्यूटी के दौरान भी भगवानदास दाहिया ने सुर्खियां बटोरी,भगवानदास योग करते है अपनी ड्यूटी को भी निभाते है और अब तक ड्यूटी के दौरान पांच लोगों की जान भी बचा चुके है जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें वीरता पुरूस्कार से भी सम्मानित किया है दमोह के इस वर्दीवाले को लोग पुलिस का हनुमान पुलिस वाले जिसे सम्बोधनों से सम्बोधित करते है तो भगवानदास के विभाग के अला अफसर भी उनके इस फन के कायल है
  • Zábava

Komentáře •