किसी भी जनम में धन की कमी नहीं रहेगी | Power of Values | B.K. Suraj Bhai

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 5. 12. 2023
  • अभी से तैयारी करें अपनी स्थिति को स्थिरचित्त और ईश्वरीय नशे में स्थित करने की ताकि बाबा से हम सबकुछ प्राप्त कर सकें ।
    बाबा तो सागर है, ज्ञान सूर्य है, सर्वशक्तिमान । हम अपने को कितना तैयार करते हैं उससे सबकुछ ग्रहण करने के लिए, ये निर्भर करेगा हमारी श्रेष्ठ स्थिति पर ।
    इस सत्य को समाएं - जो सब बाबा का है वो सब मेरा है ।
    किसीका बाप ही भगवान हो, सर्वशक्तिमान हो, जिसके ऊपर भगवान की छत्रछाया हो, उससे श्रेष्ठ आत्मा तो संसार में कोई हो ही नहीं सकती ।
    अष्ट सिद्धि नव निधि । वो नौ खजाने हमें बाबा से मिलते हैं जिनके आधार से पूरा कल्प हम अनेक खजानों से भरपूर होते हैं ।
    पहला ज्ञान का खज़ाना - इससे हमारे अंदर शुद्ध और श्रेष्ठ संकल्प उत्पन्न होते हैं । इससे हमारे जीवन में भरता है सुखों और खुशियों का खज़ाना ।
    योग के द्वारा हम प्राप्त करते हैं शक्तियों का और पवित्रता का खज़ाना ।
    समय का खज़ाना, संकल्प का खज़ाना, दुआओं और पुण्यों का खज़ाना - ये सभी हमारे खज़ाने हैं, इन्हें अधिकार से प्राप्त करें ।
    बहुत सिंपल विधि इन्हें प्राप्त करने की - ये नशा कि मैं बाबा के सभी खजानों की मालिक हूँ, हमें अधिकारी बना देता है ।
    जो आत्मा इस समय ज्ञान के खज़ाने से भरपूर हो जाएगी, उन्हें किसी भी जनम में स्थूल धन के खजाने की कमी नहीं रहेगी ।
    जिसके पास ज्ञान का खज़ाना बहुत होगा, उसे स्थूल धन कमाने में मेहनत नहीं करनी पड़ेगी ।
    गुणों का खज़ाना - जिस आत्मा ने ये खज़ाना अपने जीवन में भर लिया होगा, गुण हमारा श्रृंगार हैं, वे 84 जन्मों में श्रृंगारे रहेंगे । उनके संबंध बहुत प्यार भरे सुख देने वाले होंगे ।
    जिन्होंने पवित्रता का खज़ाना अपने में भर लिया होगा, वो हर जनम में धर्म को बल देने वाले होंगे ।
    जिन्होंने इस समय शक्तियों का खज़ाना भरा होगा, उनके सिर पर अनेक बार ताज रखा जाएगा, राज्य अधिकारी वो आत्मा बनेंगी ।
    जिन्होंने इस समय सुखों का खज़ाना भर लिया होगा, उन्हें किसी भी जनम में दुखों की अनुभूति नहीं होगी ।
    ये रहस्य हैं । हम सभी इनको समझते हुए इस समय बाबा से सबकुछ प्राप्त करने का संकल्प करें ।
    इस समय के खज़ाने को सफ़ल करते हुए, हम बाबा से सबकुछ प्राप्त कर लें ।
    जो आत्माएं इस समय, समय के खज़ाने को सफ़ल करेंगी, किसी भी जनम में समय उन्हें धोखा नहीं देगा ।
    जिन्होंने पुण्य और दुआओं का खज़ाना भरा होगा, ये खज़ाना जनम-जनम हर जीवन की यात्रा को सफ़ल करेगा, सरल करेगा ।
    #PowerofValues #Motivational #MoralStories #Wisdom #GodsKnowledge #MoralValuesStories #BkDadisClasses #bkAdiRatanClasses
    About Us:
    Om Shanti Divine Family,
    This channel is dedicated to the welfare of the society with the teachings of Supreme Soul. Here, you will find experiences of some of our prominent elders, what challenges have been faced when we trod to the path of divinity, how they overcame these challenges with the help of the divine knowledge. This is a platform wherein we will focus on imbibing the values within. We all know some of the qualities which we must possess in order to run life smoothly, but unless we imbibe these qualities, it won’t be fruitful. So, with the guidance and experiences of our elder brothers and sisters, it would be quite easy for us to imbibe this knowledge within.
    These powerful, motivational, spiritual, and values based content videos helps us to make our life highly positive, peaceful and inspirations for others.
    Please LIKE, SHARE and SUBSCRIBE our channel 🙏🙏😇😇
    You can visit us at Power of Values at the link:
    CZcams- / powerofvalues
    Facebook- / powerofvalues
    --------------------Disclaimer--------------------
    Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing.
    Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Komentáře • 31