रेलवे आवास आवंटन नियम । Railway quarter allotment rule | Retention of Railway Quarter |

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 12. 07. 2023
  • Join this channel to get access to perks:
    / @hindirailteck
    Hindi rail teck , रेलवे आवास आवंटन नियम । Railway quarter allotment rule | Retention of Railway Quarter |
    Good evening friends, I am Deepak Kumar , welcome to my channel
    " HINDI RAIL TECK "
    Following topic covered in this video.
    रेलवे आवास Rules in Hindi
    1. रेलवे में कार्यरत सभी कर्मचारी रेलवे आवास लेने के अधिकार रखते हैं।
    2. रेलवे आवास को आवंटित करने व सुविधाजनक बनाने के लिए पूलों में बांटा गया है।
    3. प्रत्येक इच्छुक कर्मचारी जिन्हें रेलवे आवास की आवश्यकता है वे अपना आवेदन अपने
    कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
    4. प्रत्येक आवेदन पत्र पर विचार करने हेतु प्रत्येक विभाग का अपना पूल होता है जिस पर
    नियमानुसार निर्णय पारी से लिया जाता है व वह निर्णय अंतिम निर्णय होता है।
    5. मैट्रिक्स लेवल के अनुसार आवासों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है जो निम्नानुसार
    मैट्रिक्स लेवल - 1 टाईप-I
    मैट्रिक्स लेवल - II से VI टाईप-II
    मैट्रिक्स लेवल - V से VI टाईप-III
    मैट्रिक्स लेवल - VII से VIII टाईप-IV
    मैट्रिक्स लेवल - IX टाईप-IV
    मैट्रिक्स लेवल - X टाईप-IV स्पेशल
    मैट्रिक्स लेवल - XIसे XVII टाईप-V
    6. आवास परिवर्तन (Change over) आवेदन पत्र को पहले प्राथमिकता दी जायेगी स्वच्छ
    आवंटन (FreshAllotment) के सापेक्ष ।
    7. आवास परिवर्तन (Change over) पंजीकरण के अनुसार किया जाता है।
    8. आवास परिवर्तन (Change over) समान टाईप के आवासों से किया जाता है।
    9. आवास परिवर्तन (Change over) हेतु किसी खास रेलवे आवास के लिए आवेदन दिया जा सकता है।
    11. विकलांग कोटे के अन्तर्गत यदि किसी कर्मचारी की नियुक्ति होती है तो उस कर्मचारी को outof Turn के आधार पर रेलवे आवास आवंटित किया जा सकता है।
    12. अस्थायी तौर पर Out of turn उन कर्मचारियों को भी रेलवे आवास दिये जा सकते हैं जो निम्न बीमारियों से ग्रसित है जैसे : Heartailment, T.B., Cancer |
    13. 10 प्रतिशत रेलवे आवासों में SC/ST का आरक्षण है यदि आवासों की संख्या 50 या अधिक है।
    14. रेलवे आवास को दो कोटियों में बांटा गया है
    1. Essential,
    2-Non-essential
    15. विद्यालय/कॉलेज के शैक्षणिक सत्र के मध्य के दौरान स्थानान्तरण की स्थिति में रेलवे
    आवास को रोकने के लिए सक्षम प्राधिकारी का अनुमति ली जा सकती है, किन्तु इसके लिए
    सम्बन्धित स्कूल से आवश्यक प्रमाण पत्र सुपुर्द करना होगा।
    16. सेवानिवृत्त/अधिवर्षिता पर गये कर्मचारी रेलवे आवास को 04 माह सामान्य दर पर एवं 04 माह मेडिकल या शैक्षणिक आधार पर रोक सकते हैं।
    17. मृतक कर्मचारी की विधवा पत्नी को 02 वर्ष सामान्य दर पर आवास रोकने की अनुमति
    प्रदान की जा सकती है।
    18. रेलवे आवास के आवासों का किराया उनके आवास के क्षेत्रफल के अनुसार कटौती किया जाता है।
    #railway_quater_allotment_rule
    #railway_quater
    WhatsAppTelegramFacebookTwitterEmailCopy LinkShare
    Indian railway establishment- • Indian railway establi...
    Block instrument in Indian railway- • Block instrument in In...
    Shorts video- • Shorts video
    Objective questions & answers for railway departmental examinations like station master, goods guard,TC,CC, RAILWAY GROUP B POST ETC - • Objective questions & ...
    Railway latest update- • Railway latest update
    Indian railway job- • Indian railway job
    Authorities, standard forms & abnormal working in Indian railway.- • Authorities, standard ...
    SPECIFIC WORD USED IN INDIAN RAILWAY. - • SPECIFIC WORD USED IN ...
    INDIAN RAILWAY SIGNALLING SYSTEM.- • INDIAN RAILWAY SIGNALL...
    Railway stations and system of working. - • Railway stations and s...
    Indian railway train accident & there analysis- • Indian railway train a...
    Amazing sights of Indian railway- • Amazing sights of indi...
    रेलवे से जुड़े ज्ञानवर्धक रहस्य (Knowledgeable secrets related to railways)-रेलवे से जुड़े ज्ञानवर्धक रहस्य (Knowledgeable secrets related to railways): • रेलवे से जुड़े ज्ञानवर...
    Follow on Blogger- hindirailteck.blogspot.com
    Follow on Facebook- / hindi.rail.teck
    Follow on Instagram- / hindi.rail.teck
    Subscribe my channel- / hindirailteck
    #indianrailway#hindirailteck#sigals#tracks#hindi

Komentáře • 8

  • @ramdasdhawale6763
    @ramdasdhawale6763 Před 6 měsíci

    Sir,mera head quater NED hai aur muze PAU mein quarter lena hai, 32 km door hai under 32 km quarter allotment ho jayega kya?

  • @user-sr7sn5om3i
    @user-sr7sn5om3i Před 23 dny

    फ्लैट रूपी रेल आवासों में नीचे की जमीन को उपयोग हेतु किसका अधिकार होता हैं

  • @KKGgaurav
    @KKGgaurav Před rokem

    goods guard ko kis type ka quarter milega

  • @pradeepprajapati8916
    @pradeepprajapati8916 Před 5 měsíci

    Railway आवास एलॉट हो गया है आवास छोड़कर प्राइवेट क्वार्टर लेना है तो कितने महीने बाद छोड़ सकते है