Video není dostupné.
Omlouváme se.

चट मंगनी..पट विवाह की कहावत चरितार्थ। jhunjhunu। jhunjhununews। jhunjhunutimes।

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 19. 07. 2023
  • #weddingvideo#rajasthanwedding#jhunjhunutimes
    चट मंगनी..पट विवाह...की कहावत हुई चरितार्थ, गये थे संगाई करने...ले आये दुल्हन
    चिड़ावा। चट मंगनी..पट विवाह की कहावत चरितार्थ हुई है। गये तो थे संगाई करने लेकिन दुल्हन को साथ लेकर लौटे। जी हां ये अदभूत शादी की कहानी है शहर के निकट देवरोड गांव की है। शादी तो आप ने कही देखी होगी। शाही शादी और हैलीकोप्टर में दुल्हन को ले जाने की। लेकिन ऐसी शादी आपको बहुत कम देखने को मिलती है, जहां जो शादी समाज के लिये प्रेरणा बन जाये। दरअसल देवरोड गांव के रामौतार ठेकेदार के बेटे मोहित की संगाई के लिये सूरजगढ़ विधानसभा के शालीम का बास पहुंचे। जहां उन्होंने बाबूलाल की बेटी ज्योति से संगाई के बजाये सीधे शादी की करने की सोची। इस सोच के पीछे प्रेरणा थी चिड़ावा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल की। उन्हीं की प्ररेणा से चट मंगनी और पट विवाह की कहावत चरितार्थ हुई है। पूर्व प्रधान की इस प्रेरणा से समाज में भी एक अच्छा संदेश गया है। जहां बिना दहेज और बिना किसी तामजाम के सरल तरीके से शादी सम्पन्न हुई है। बता दे कि मोहित बीए पास है जबकि ज्योति बीएससी की हुई है। रामौतार ठेकेदार की पत्नी संतोष एवं बाबूलाल की पत्नी सुमन देवी ने भी पूर्व प्रधान की इस सोच की सराहना की है।
    पूर्व प्रधान की हो रही है चारो और तारीफ
    आमतौर पर जनप्रतिनिधियो को लेकर चर्चाएं होती है कि वो वोट की राजनीति करते है। लेकिन पूर्व प्रधान ने इस चर्चाओ को कुछ हद तक विराम देते हुये साबित कर दिया है कि समाज को जोड़ने का काम भी जनप्रतिनिधि करते है। देवरोड के पूर्व सरपंच कुलदीप कुल्हरि ने बताया कि वे भी एक जनप्रतिनिधि रहे है। आमतौर पर एक जनप्रतिनिधि को वोटो की राजनीति करने के नजरिये से देखा जाता है। लेकिन उनकी पिलानी विधानसभा का सौभाग्य है कि एक ऐसा जनप्रतिनिधि भी है जो समाज को लेकर भी संवेदनशील है। जिसका उदाहरण आज देखने को मिला है।
    ये लोग हुये शामिल
    इस शादी में बीडीसी मेंबर सुभाष योगी, सुनील पूनियां, अरविंद सैनी, चिड़ावा सुरेश थाकन, पार्षद प्रतिनिधि चरण सिंह, बनगोठडी सरपंच राजवीर मेघवाल, हमीनपुर सरपंच रामनिवास सिंह शेखावत, अरड़ावता सरपंच प्रतिनिधि नरेश राज, पिलानी प्रधान प्रतिनिधि संदीप रायला, पुरूषोत्तम राज, रजनीकांत शर्मा, सुरेंद्र मिस्त्री, पूर्व अतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दर्शनसिंह जोडिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
    jhunjhunu,jhunjhununewstoday,jhunjhunutimes,jhunjhununews2022,jhunjhunu ki khabar, jhunjhununews, pilani, chirawa, surajgarh,sultana, singhana,jhunjhunu,jhunjhununews2023,newsbulletin,jjnnews,jjn_news, jjn
    jhunjhununews2023, jhunjhunu Rajasthan live video, jhunjhunu news today, jhunjhunu news 2023, jhunjhunu news, jhunjhunu news, jhunjhunu ki news,chirawa news
    Produced By: Jhunjhunu Times
    Edited by : Krishandhassa
    Reported By: Jhunjhunutimes
    Cameraman: Jhunjhunutimes

Komentáře • 7