मैं तुम्हारे बारे में क्या क्या लिखूं राम | Main Tumhare Bare Mein Kya Kya Likhun Ram | Ram

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 8. 09. 2024
  • मैं तुम्हें लिखूं कैसे राम
    तुम्हें तो पूरी दुनियां कहती है
    भगवान
    फिर भी तुम अपने से
    क्यों
    लगते हो राम
    तुम बसते हो कण कण में
    चारों दिशाओं में तुम्ही विद्यमान
    तुम पुत्र बड़े महान
    वचन निभाया ऐसे
    तुम कहलाए मर्यादा पुरुषोत्तम राम
    तुम्हारे बारे में क्या क्या लिखूं राम
    मैंने सुना है
    कैकई सभी बच्चों से ज्यादा
    तुम्हीं से रखती थी मातृत्व राम
    और तुम्हें भी तो
    उनसे प्रेम काम नहीं था
    तो तुमने कैसे सहा होगा
    वो आघात
    सुबह मिलने बाला
    राजपाट खोकर भी
    किसी से भी नफरत को
    नहीं रखा तुमने राम
    तुम्हारे बारे में क्या क्या लिखूं राम
    रोम रोम पुलकित होता है मेरा
    जब मैं पुकारूं तुम्हारा नाम
    प्रेमी ऐसे तुम की
    विरह में रोए थे
    होकर जार जार
    जैसे तुम कोई
    मनुष्य आम
    तुमने विरह की अग्नि में तप
    सिखाया मनुष्य को करना
    प्रेम राम
    तुम्हारे बारे में क्या क्या लिखूं राम
    तुम भाई सर्वश्रेष्ठ
    तुम जैसा नहीं हुआ कोई
    ज्येष्ठ भाई राम
    तुम्हें मोह नहीं भ्रातृत्व से ज्यादा
    राजपाठ से
    ना ही लजित होने का भय
    रिश्तों की अहमियत कोई
    तुमसे सीखे
    तुम भ्रातृत्व के अमर उदाहरण राम
    तुम्हारे बारे में क्या क्या लिखूं राम
    माता पिता से प्रेम के
    तुम अलग ही मिसाल राम
    भोगा दंड
    बिना गलती के तुमने
    गलती करने बालों को
    कैसे
    माफ कर दिया तुमने राम
    परिवार से प्रेम ऐसा
    की छोड़ दिया राज पाठ
    जब हुआ
    माता पिता का आदेश
    मैं तुम्हारे बारे में क्या क्या लिखूं राम
    मित्रता निभाई तुमने
    सुग्रीव के साथ
    बिना लगाव लालच के
    कैसे सौंप दी तुमने
    लंका विभिषण को
    जब युद्ध
    जीत चुके थे तुम राम
    तुम अजर अमर
    उदाहरण मित्रता के राम
    मैं तुम्हारे बारे में क्या क्या लिखूं राम
    विनम्रत सहजता आदि
    मूल्यों की तुम प्रतिमूर्ति राम
    परिवार समाज देश के रक्षक
    रघुकुल के श्रेष्ठ राजा राम
    बांधे रखा अपना सम्पूर्ण जीवन
    मर्यादा में
    ऐसे मर्यादा पुरोषतम राम
    मैं तुम्हारे बारे में क्या क्या लिखूं राम
    चरणों के छूने भर से
    अहिल्या को पत्थर से
    इंसान बनाया तुमने राम
    अपने तप से समुद्र को
    सुखाने में क्षमतावान
    विश्व विजेता रावण का वध
    तुमने किया राम
    सोचता हूं साधक कितने बड़े
    होंगे तुम राम
    मैं तुम्हारे बारे में क्या क्या लिखूं राम
    महान धनुर्धर तुम
    युद्ध विद्या में पारंगत महान
    लक्ष्मण बाहुबली
    भ्राता तुम्हारे राम
    चाहते तो पल भर में
    बाहुबल से हासिल करते
    अयोध्या को
    तुम तपस्वी मातृ पितृ भक्त
    ऐसे
    पलभर में राजमहल छोड़
    वलकल पहन के
    वन को प्रस्थान कर लिया राम
    मैं तुम्हारे बारे में क्या क्या लिखूं राम
    तुम समस्त चराचर के
    मालिक होकर भी
    संकीर्ण नहीं राम
    तुम मां शबरी खेवट के प्रिय
    जिन्हें नीच
    समझता था सारा संसार
    तुमने तो खा लिए
    उन्हीं के जूठे बेर राम
    तुम वनवासी भालू वानर के
    पक्षियों के प्रिय मित्र
    इतनी करुणा सभी के लिए
    तुम कैसे रखते हो राम
    तुम्हारे बारे में क्या क्या लिखूं राम
    मातृ पितृ भक्त तुम सा
    भ्रातृत्व तुम सा
    प्रेम और मित्रता
    निभाने बाला तुमसा
    अगर कोई
    लेशमात्र हो जाए राम
    वो बन जायेगा महान
    करोड़ों साल बीत जाने के बाद भी
    तुम्हारा नाम
    आदर सहित लिया जाएगा राम
    मैं तुम्हारे बारे में क्या क्या लिखूं राम
    हे करुणानिधि
    हे दयानिधि सिया वर राम
    अब के तुम अगर
    आ रहे हो अयोध्या
    इस बार भारत भूमि को
    समत्व सम्मान से भर देना
    भाईचारे का सब में
    प्रवाह कर देना राम
    जातियों पंथों में बंटे सनातन को
    तुम एक कर देना राम
    मैं तुम्हारे बारे में क्या क्या लिखूं
    हे सिया पति राम 🙏
    #ramnavami #rammandir #hindu #ram #ayodhya #hinduism #india #jaishreeram #hindutva #jaishriram #hindustan #sanatandharma #bharat #mahadev #amitshah #harharmahadev #shiva
    #bholenath #hanumangarh #indianculture #lordram #rammandir #sita #mahakal #sanatandharma #jaisitaram #jayshriram #bharat #shrikrishna #hanumantattoo #shiv #bajrangbalihanuman #bhakti #lordshiva #vishnu #hanumanfestival #god #mahabharat #instagram #love #jaihanumanji #jaisiyaramhanumanji #harekrishna #bjp #jaimahaveer #durga #jayhanuman

Komentáře • 6