बरेली:- नाबालिक छात्रा की मौत का जिम्मेदार कौन ?

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 8. 09. 2024
  • बरेली। छेड़छाड़ का विरोध करने पर कैफे संचालक ने 11वीं की छात्रा को चार दिन पहले जबरन सेनेटाइजर पिला दिया। जिससे छात्रा का गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज चला। चार दिन मौत से जंग लड़ने के बाद पांचवे दिन उसने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांचवे दिन जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
    इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मीपुर निवासी महेंद्र पाल प्रजापति की 16 वर्षीय बेटी 11वीं की छात्रा थी। परिजनों ने बताया उनकी बेटी को कैफे संचालक डेढ़ साल से परेशान कर रहा था। स्कूल से आते जाते समय आरोपी छेड़छाड़ करता था। समझाने पर भी वह नहीं माना तो
    उसके खिलाफ थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 27 जुलाई को छात्रा स्कूल से वापस घर आ रही थी। इस दौरान आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा को रोक लिया। विरोध करने पर छात्रा को जबरन सेनेटाइजर पिला दिया। जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई। इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चार दिन तक इलाज चलने के बाद पांचवे दिन परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
    यहां से गुजर रहे उसके भाई ने जब यह देखा तब आरोपी का विरोध किया। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। चौकी में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई । #khabriduniya #uppolice
    Dop - Nitin Saini
    Edited By- Gopal Pant
    Reporter - Rashmi Saxena
    Social Links:
    Instagram:- / khabriduniy. .
    Facebook:- / khabriduniyaup
    Twitter :- kh...
    CZcams:- / @khabriduniya
    एक लोकप्रिय पब्लिक रिएक्शन चैनल है हमारा उद्देश्य प्रत्येक आम जनता की राय को भारत के घर -घर तक पहुंचाना है हम किसी भी राजनैतिक पार्टी का किसी भी प्रकार से कोई समर्थन नहीं करते हैं अगर आपको इस चैनल पर दिखाई गयी किसी भी खबर से कोई आपत्ति है तो कृपया हमें सूचित करें
    Email - khabriduniyaup@gmail.com
    Ragisterd As- Bhukbhuk Media Network Private Limited

Komentáře • 1