चार आईवीएफ हुए फेल, इन्दिरा में ब्लास्टोसिस्ट से मिली संतान

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 11. 09. 2024
  • इलाहाबाद के सुनील और ज्योति की शादी को दस साल हो गये थे, एक बार प्राकृतिक रूप से गर्भधारण भी हुआ लेकिन उसकी जन्म के बाद मृत्यु हो गयी, ट्यूब्स में समस्या होने पर उसे भी निकाल दिया गया । दम्पती ने चार बार आईवीएफ भी करवाया लेकिन लाभ नहीं हुआ। इन्दिरा आईवीएफ के बारे में पता चलने पर उदयपुर आकर डॉक्टर को दिखाया और जांचे करवायी, डॉक्टर ने आईवीएफ में ब्लास्टोसिट कल्चर तकनीक अपनाने की सलाह दी, और इसके तहत भ्रूण को ब्लास्टोसिस्ट स्टेज तक विकसित किया गया और दो भ्रूण स्थापित किये गये, जिससे इन्हें गर्भधारण हो गया और दो स्वस्थ संतानों ने जन्म लिया। इन्दिरा आईवीएफ में पहली ही बार में आईवीएफ में सफलता मिल गयी।
    इन्दिरा आई.वी.एफ. एवं टेस्ट ट्यूब बेबी
    कॉल करें 07665008031
    अपनी पुरानी रिपोर्ट्स whats app करें 07665008031 या e-mail करें -Indiraivfhelp@gmail.com

Komentáře • 662