Narayan Kavach ( in Hindi ) - नारायण कवच हिंदी में / Mantra Sarovar / मंत्र सरोवर

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 12. 09. 2024
  • Narayan Kavach ( in Hindi ) - नारायण कवच हिंदी में / Mantra Sarovar / मंत्र सरोवर
    ____________________________________________
    This Narayan kavach video is created By
    - Bhaskar pandit
    ____________________________________________
    नारायण कवच हिंदी में / नारायण कवच हिंदी / नारायण कवच पाठ हिंदी में
    Narayan kavach hindi me / Narayan kavach in hindi / Narayan kavach hindi mein
    ॐ श्री विष्णवे नमः ॥
    ॐ श्री विष्णवे नमः ॥
    ॐ श्री विष्णवे नमः ॥
    ॐ नमो नारायणाय ॥
    ॐ नमो नारायणाय ॥
    ॐ नमो नारायणाय ॥
    ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥
    ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥
    ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥
    नारायण कवच के फायदे - Narayan kavach ke labh / Narayan kavach ke fayde
    नारायण कवच पाठ के लाभ
    भय का अवसर उपस्थित होने पर नारायण कवच धारण करके अपने शरीर की रक्षा कर सकते है. नारायण कवच सही विधि से धारण करके व्यक्ति अगर किसी को छू ले तो उसका भी मंगल हो जाता है, नारायण कवच की ऐसी महिमा है .
    आज के जमाने में नारायण कवच की बहुत जरुरत है, हवामान में तनाव खूब है, वातावरण में , काम खूब है, लोभ खूब है, चिंता हैं और एक दुसरे की निंदा करने में लगे रहते हैं |
    आप लोग इस कवच के पढ़ को जरूर करें ,इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी | पर मनोकामना पूरा करने के लिए आपको कुछ सावधानिया बरतनी होगी | आप सभी को कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें | वो सावधानिया, मै आपके इस आर्टिकल में शेयर कर रहा हूँ | नारायण कवच आपको फॉर्मेट में मिले जाएगा|
    शास्त्रों में 32 प्रकार के सेवापराधों का उल्लेख मिलता है। यदि 'नारायण कवच' करते समय इन 32 सेवापराधों से सावधानी बरतें तो ईश्वर उनकी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं।
    वह नारायण कवचम भगवद पुराण के छठे स्कंद के अध्याय आठ में आता है। यह देखा और अनदेखी हमारे दुश्मनों से खुद को बचाने के लिए एक कवच है। नारायण कवच एक बहुत ही संक्षिप्त स्तोत्र है जिसमें केवल 24 श्लोक हैं। इसे दिन में एक बार पढ़ना है। मुश्किल से 10 मिनट लगते हैं। इस प्रक्रिया को अंग-न्य और कर-न्यास कहा जाता है। एक बहुत ही सरल तकनीक, जिसे गुरु से सीखा जा सकता है। इसके बाद नारायण कवच है।
    श्रीमद्भागवत के अध्याय आठ में नारायण कवच के संबंध में न्यास व कवच पाठ हेतु बताया गया है कि भगवान श्री हरि गरुड़ की पीठ पर अपने चरण-कमल रखे हुए हैं। अणिमादि आठों सिद्धियाँ उनकी सेवा कर रही हैं।
    आठ हाथों में शंख, चक्र, ढाल, तलवार, गदा, बाण धनुष और पाश (फंदा) धारण किए हुए हैं।
    उपरोक्त कवच में देवर्षि नारद 'सेवापराधों' से रक्षा करने के संबंध में शास्त्र में बत्तीस प्रकार के सेवापराध माने गए हैं।
    1. सवारी पर चढ़कर अथवा पैरों में खड़ाऊ पहनकर श्रीभगवान के मंदिर में जाना।
    2. रथयात्रा, जन्माष्टमी आदि उत्सवों का न करना या उनके दर्शन न करना।
    3. श्रीमूर्ति के दर्शन करके प्रणाम न करना।
    4. अशौच-अवस्था में दर्शन करना।
    5. एक हाथ से प्रणाम करना।
    6. परिक्रमा करते समय भगवान के सामने आकर कुछ देर न रुककर फिर परिक्रमा करना अथवा केवल सामने ही परिक्रमा करते रहना।
    7. श्री भगवान के श्रीविग्रह के सामने पैर पसारकर बैठना।
    8. दोनों घुटनों को ऊँचा करके उनको हाथों से लपेटकर बैठ जाना। 9. मूर्ति के समक्ष सो जाना।
    10. भोजन करना।
    11. झूठ बोलना।
    12. श्री भगवान के श्रीविग्रह के सामने जोर से बोलना।
    13. आपस में बातचीत करना।
    14. मूर्ति के सामने चिल्लाना।
    15. कलह करना।
    16. पीड़ा देना।
    17. किसी पर अनुग्रह करना। 18. निष्ठुर वचन बोलना।
    19. कम्बल से सारा शरीर ढँक लेना।
    20. दूसरों की निन्दा करना।
    21. दूसरों की स्तुति करना।
    22. अश्लील शब्द बोलना।
    23. अधोवायु का त्याग करना।
    24. शक्ति रहते हुए भी गौण अर्थात सामान्य उपचारों से भगवान की सेवा पूजा करना। 25. श्री भगवान को निवेदित किए बिना किसी भी वस्तु का खाना-पीना।
    26. जिस ऋतु में जो फल हो, उसे सबसे पहले श्री भगवान को न चढ़ाना।
    27. किसी शाक या फलादि के अगले भाग को तोड़कर भगवान के व्यंजनादि के लिए देना।
    28. श्री भगवान के श्रीविग्रह को पीठ देकर बैठना।
    29. श्री भगवान के श्रीविग्रह के सामने दूसरे किसी को भी प्रणाम करना। 30. गुरुदेव की अभ्यर्थना, कुशल-प्रश्न और उनका स्तवन न करना।
    31. अपने मुख से अपनी प्रशंसा करना।
    32. किसी भी देवता की निंदा करना।
    भय का अवसर उपस्थित होने पर नारायण कवच धारण करके अपने शरीर की रक्षा कर लेनी चाहिए। कवच शुद्ध व विधिपूर्वक किया जाना चाहिए।
    ------------------------------------------------------------------------------------------------------
    Please.. if you find anything that belongs to you and should be taken down before you claim it to youtube contact me here:
    mantrasarovar@gmail.com
    I have worked really hard for this channel, I'm sure you'll understand.
    -----------------------------------------------------------------------------------------------------
    #नारायणकवचहिंदीमेंपढें #narayankavach #narayankavacham #MantraSarovar

Komentáře • 8K