गोंडवानी बिरहा लोक गीत। आधार शाह मरावी "मिनी सुर लहरी"।।सेमर के लाल फूल।।संग्राम शाह मरावी

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 7. 09. 2024
  • गोंडवानी बिरहा लोक गीत।। सेमर के लाल फूल , फुलंगी म फूले यार।। आधार शाह मरावी " गोंडवानी मिनी सुर लहरी "।। मामा की बेटी से संबंधित रहस्य गीत सुने धुनें तथा इस गीत का सार को समझे एवं आनंद ले सादर सेवा जोहार ।।
    इस गीत के कॉपीराइट मिनी सुर लहरी आधार शाह मरावी के पास अधिकृत है, इस गाने को कॉपीराइट करके यूट्यूब या अन्य चैनलों में डालना कानूनन अपराध है। भारतीय फिल्म कॉपीराइट 1958 एक्ट के तहत कानूनी कारवाई की जाएगी।।
    हमारे गोंडवानी गीत संगीत मनोरंजन तक ही सीमित नहीं है, इनमें कुछ भाव छुपे हैं कुछ उद्देश छुपा हुआ है कुछ जागृति चेतना छुपी हुई है। जिन्हें हम दर्शाने का प्रयास गीत संगीत के माध्यम से करते हैं इन गोंडवानी गीतों को सुनने और धुनें तथा अपने व्यवहारिक जीवन में मानने का प्रयास करें।।
    CZcams link / channel

Komentáře • 45