#KUMAONI

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 29. 04. 2019
  • #KUMAONI NYOLI #न्योली गीत नैननाथ रावल एवं रमेश जगरिया की गजब जुगलबंदी धमालDevbhomi Lok Kala Udgam Charitable Trust
    Culture and Traditions Of Uttarakhand
    Uttarakhand of religious customs, richness of wildlife heritage, exotic mountains makes Uttarakhand a perfect representation of Indian cultural tradition.
    Uttarakhand has a cultured and colourful society. Uttarakhand has every thing that any tourist could want. The most significant donor for giving mass appeal to tourism in Uttarakhand is the state’s rich culture,
    नमस्कार
    देवभूमि लोक कला उद्दगम मंच के मुख्य उद्देश्य
    देश विदेशों में उत्तराखंड एवं देश की संस्कृति को बढ़ावा देना!आपदाग्रस्तों भूकंपग्रस्तों एवं असहाय जरूरतमंदों की यथासंभव आर्थिक मदद करना
    बच्चों पुरुषों एवं महिलाओं का मनोबल बढ़ाने एवं लोक कला संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित करना एवं उचित ट्रेनिंग देकर मंच प्रदान करना
    देवभूमि लोक कला उद्दगम मंच उत्तराखंड के मुंबई प्रवासी कलाकारों का एक संगठित मंच है जो समय समय पर देवभूमि उत्तराखंड की लोक कलाओं एवं संस्कृति को विकसित करने हेतु मुंबई में धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं इसके अलावा देवभूमि लोक कला उद्दगम चैरिटेबल ट्रस्ट टीम आपदा पिढ़ितों अनाथाश्रमों एवं वृद्धाश्रमों में जरुरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक कार्यक्रम करते रहते हैं!
    मुंबई महानगर में कई पीढ़ियों से बसे उत्तराखंंड़ी बच्चे जो अपनी लोक कला संस्कृति के प्रति रुझान बढ़ा रहें हैं 200 से अधिक अनुभवी बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग कलाकारों के संगम से देवभूमि लोक कला उद्दगम मंच को संजोया है उद्दगम मंच में उचित रियाज़ एवं रियलशल देने के बाद कलाकारों को मंच प्रदान कराते हैं जो गायन एवं नृत्य में बेहतरीन प्रस्तुतियाँ देकर अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं!
    देवभूमि लोक कला उद्दगम मंच द्वारा अब तक प्रस्तुति एवं आयोजित किये धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
    1-16 अप्रेल 2016
    2013 में केदारनाथ आपदा पीढ़ित बच्चों की मदद हेतु (महासंघ) के बैनर में भावनात्मक चैरिटी कार्यक्रम का ऐरोली नवी मुंबई में सफल आयोजन!
    2- 30 जून 2016 पिथौरागढ़ के बस्तड़ी गाँव एवं चमोली जिले में बादल फटने और भारी बरसात से उत्तराखंड़ में भयंकर आपदा से ग्रस्त पिढ़ितों की मदद हेतु 30 जुलाई 2016 को नेरुल नवी मुंबई में भावनात्मक यादगार चैरिटी कार्यक्रम का सफल आयोजन!
    3- 31 दिसंबर 2016 Mrs Uttarakhand 2017(Frist) (Pahadi Ramp Walk)
    (अंगुठी मोबाइल पहाड़ी नथूली)
    मुंबई महानगर में पहली बार उत्तराखंड़ी नारीशक्ति का मनोबल बढ़ाने और उत्तराखंड़ी लोक कला को बढ़ावा देने हेतु मिसेज उत्तराखंड मंच का निर्माण किया गया था जिसमें अपने परिधान लोक कलाओं एवं सांस्कृति का बेहतरीन प्रदर्शन एवं जानकारी रखने वाले 3 विजेता उत्तराखंड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु अंगुठी मोबाइल और पहाड़ी नथूली उपहार स्वरुप दिये गये पहली बार मुंबई में 31 दिसंबर 2016 को Mrs Uttarakhand 2017 का ऐरोली नवी मुंबई में सफल आयोजन!
    4- 16 अप्रेल 2017 भैटोली थीम पर बेहतरीन भावात्मक संगीतमय कार्यक्रम
    देवभूमि उत्तराखंड़ में बिलुप्त हो रही सांस्कृतिक धरोहर भाई बहन के पवित्र रिश्तों की ड़ोर उत्तराखंड की पोराणिक सभ्यता "भैटोली" पर आधारित संगीतमय नाटिका सांस्कृतिक कार्यक्रम का ऐरोली नवी मुंबई में सफल आयोजन!
    5- नंदादेवी राजजात महोत्सव एवं उद्दगम उत्तराखंड़ राज्य स्थापना दिवस 2017
    नंदादेवी राजजात यात्रा सी बी ड़ी बेलापुर से ऐरोली नवी मुंबई तक पहली बार उत्तराखंड से आये ढ़ोल दमाँऊ छलिया दल के साथ राजराजेश्वरी माँ भगवती नंदा देवी की ड़ोली एवं कलश यात्रा का सफल आयोजन!
    उद्देश्य
    1- राजराजेश्वरी माँ भगवती नंदादेवी की ख्याति महिमा का एवं सांस्कृतिक धरोहरों नंदादेवी ड़ोली छलिया नृत्य ढ़ोल दमाँऊ कलश यात्रा का देश विदेशों में प्रचार प्रसार करना और अधिक लोगों को इस अभियान में जोढ़ने हेतु प्रयाशरत रहना है
    2-उत्तराखंड राज्य बनाने हेतु अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर सहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
    3- शिक्षा खेल कूद में देश विदेशों उत्तराखंड़ एवं भारत देश का नाम रोशन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु समस्त समाज के सम्मुख सम्मान एवं गरीब स्कूली बच्चों जटिल रोगों से ग्रस्त लोगों को आर्थिक मदद करना!
    6- 16 अप्रेल 2018 उद्दगम दिवस
    उत्तराखंड में बनने जा ऐसिया का सबसे बढ़ा बाँध पंचेश्वर बाँध बनने से पीढ़ियों से बसे उत्तराखंड़ियों के विस्तापन के दर्द को दर्शाता संगीतमय नाटिका सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन!
    7- "जागर" राजराजेश्वरी माँ भगवती नंदादेवी राजजात महोत्सव मुंबई उत्तराखंड़ राज्य स्थापना दिवस 2018
    उत्तराखंड़ का धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर "जागर" का लोक गायक जागर सम्राट श्री नैननाथ रावलजी श्री प्रकाश रावतजी एवं श्री रमेश जागरियाजी द्वारा मुंबई में पहली बार ढ़ोल दमाँऊ और हुड़कों में मंचन किया गया माँ नंदा भगवती की भव्य झाँकी ढ़ोल दमाँऊ छलिया नृत्य एवं कलश यात्रा के साथ सी•बी•ड़ी बेलापुर से ऐरोली नवी मुंबई तक सफल आयोजन!
    आप सभी के स्नेह एवं आशिर्वाद से देवभूमि लोक कला उद्दगम चेरिटेवल ट्रस्ट भविष्य में मानवहित एवं देशहित में धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने की योजना कर रहे हैं आप सभी के साथ एवं आशिर्वाद हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद!
    Contact No- +91 84510 70587
  • Zábava

Komentáře • 6

  • @nawalkishor7486
    @nawalkishor7486 Před 5 lety +4

    हरेहर

  • @mcsaklani7977
    @mcsaklani7977 Před 3 lety +1

    बहुत सुंदर न्योली और अच्छी प्रस्तुति मजा आ गया ईश्वर लम्बी आयु प्रदान करें

  • @bhawansingh974
    @bhawansingh974 Před 3 lety +1

    Nice

  • @tirbhawansingh3560
    @tirbhawansingh3560 Před měsícem

    Nain da रमेश da ka nice जोड़ी ❤

  • @dskoranga
    @dskoranga Před 5 lety +3

    जय हो 🙏

  • @leeladharpatil451
    @leeladharpatil451 Před 4 lety

    Nice Song