सरस्वती नदी , माणा गाँव , बद्रीनाथ , उत्तराखंड (Saraswati river, Mana Villege))

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 12. 09. 2024
  • बद्रीनाथ और माणा गाँव कब जाएँ कैसे जाएँ अधिक जानकारी के लिए डिस्क्रिप्शन में दी गयी लिंक पर जाएँ या साहिबाट.कॉम पर विज़िट करें ।
    sahibaat.com/ba...
    चारधाम यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएँ
    sahibaat.com/un...
    उत्तराखंड(Uttarakhand) स्थित चारधाम में से एक बदरीनाथ धाम जाने वाले अधिकतर यात्री भारत के आखिरी गांव माणा भी जाते । यह स्थान बद्रीनाथ धाम से ३ क़िलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
    यहां भगवान "श्री गणेश" गुफा और "श्री वेद-व्यास" गुफा के दर्शन करने के साथ सरस्वती नदी के उद्गम पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है ।
    विशाल पर्वतशिला के नीचे चट्टानों के बीच से निकल रही सरस्वती नदी का शोर रोमांचित करता है। सरस्वती नदी के दूसरी तरफ़ जाने के लिए भीमपुल बना है जिसे स्वयं भीम ने बनाया था

Komentáře •