स्वादिष्ट कदीमा की सब्जी,kadima ki sabji

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 26. 08. 2024
  • kadima ki sabji,
    हेलो फ्रेंड्स कदीमा की सब्जी बनाने के लिए हम लेंगे 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल, तेल के गर्म होने पर एक तेजपत्ता और एक छोटी चम्मच पांचफोरन ऐड करेंगे, पांचफोरन के चटकने पर इसके साथ 3 से 4 सुखी लाल मिर्च डालेंगे और फिर 600 से 700 ग्राम कटा हुआ कदीमा, अब इसे हम दो से 3 मिनट मिक्स कर लेंगे, मिक्स करने के बाद आधी छोटी चम्मच हल्दी और आधी छोटी चम्मच नमक डालकर मिक्स करेंगे और 2 से 3 मिनट के लिए कवर कर देंगे,
    2 से 3 मिनट के बाद कवर को ओपन करेंगे और चम्मच से एक दो बार मिक्स कर लेंगे अब इसके साथ में हम डेढ़ छोटी चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर डालेंगे और मिक्स करके फिर से कवर कर देंगे, आप इसे बीच-बीच में कवर को हटाकर चम्मच से चलाते रहें 3 से 4 मिनट में कवर को ओपन करेंगे और एक दो बार चम्मच से चला लेंगे,
    अब हमारी स्वादिष्ट कदीमा की सब्जी बनकर तैयार हो चुकी है।
    Hello friends, to make Kadima's vegetable, we will take 2 tablespoons of mustard oil, when the oil is hot, add a bay leaf and a small spoon of panchphoran, when the panchphoran crackles, add 3 to 4 dry red chilies and then 600 to 700 Gram chopped Kadima, now we will mix it for two to three minutes, after mixing add half teaspoon turmeric and half teaspoon salt and mix it and cover it for 2 to 3 minutes,
    After 2 to 3 minutes, open the cover and mix it once or twice with a spoon, now add one and a half teaspoon roasted cumin powder and mix it and cover it again, you can remove the cover in between Keep stirring with a spoon, in 3 to 4 minutes, open the cover and stir once or twice with a spoon,
    Now our delicious Kadima curry is ready.

Komentáře • 48