विटामिन बी 12 की कमी के लक्षण क्या हैं? इलाज कैसे करें? MBSON- SL

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 1. 05. 2020
  • विटामिन बी12 (MBSON-SL)का पर्याप्त मात्रा में न होना विटामिन बी12 की कमी (विटामिन बी12 डेफिशियेंसी एनीमिया) कहलाता है। ऐसी स्थिति में शरीर सामान्य से बड़े आकर की लाल रक्त कोशिकाएँ बनाता है, जो आपना काम ठीक से नहीं कर पाती हैं।
    खून की जांच और माइक्रोस्कोप से रक्त कोशिकाओं की जांच से हीमोग्लोबिन के स्तर, लाल रक्त कोशिकाओं और खून में विटामिन बी12 के स्तर का आकलन होता है। विटामिन बी12 की कमी का इलाज इस पर निर्भर करता है कि डॉक्टर इसकी वजह क्या पाते हैं। ज्यादातर लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी12 प्राप्त करने के लिए संतुलित भोजन काफी होता है। विटामिन बी12 पूरक टेबलेट भी लेने की सलाह दी जा सकती है।

Komentáře • 83