क्या आप जानते है ?, संजू सैमसन की इन सबसे बड़ी खासियत के बारे में |

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 14. 05. 2024
  • Thanks for choosing ‪@Gamekeboss‬ for your exclusive look into the world of top players!
    🎮 Your source for profiles and stories of top players in various games! 🏆
    💖 Who's Game Ke Boss for?
    For gaming enthusiasts and fans interested in the lives and accomplishments of top players across a variety of games.
    🕹️ Dive into the World of Gaming Elite:
    From esports to video games, we've got your elite gaming community covered. Subscribe for exclusive insights into the world of top players!
    ✨ Join the Game Ke Boss community! Subscribe now!
    क्या आप जानते है ?, संजू सैमसन की इन सबसे बड़ी खासियत के बारे में,
    T20 World Cup, संजू सैमसन पर 2 बार के चैंपियन ने जो कहा, रोहित शर्मा को उसे सुनना चाहिए
    संजू सैमसन ने इस सीजन में लगातार अच्छी बल्लेबाजी की है और खूब रन बनाए हैं, जिसके दम पर उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को लगातार सफलता भी मिली है. यहां तक कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी सिर्फ 46 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली और उनके आउट होते ही टीम भी हार गई.
    टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का विकेटकीपर कौन होगा, इसको लेकर ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच रेस लगी हुई है. वैसे तो अभी तक पंत को ही इस मामले में आगे माना जा रहा है लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन संजू सैमसन ने किया है, उससे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान का दावा भी कमजोर नहीं है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ किसे चुनते हैं ये तो कुछ जून में ही पता चलेगा, लेकिन उससे पहले दोनों को 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन मैथ्यू हेडन की बातें सुननी चाहिए, जो उन्होंने सैमसन के बारे में कही हैं.
    संजू सैमसन ने इस पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है और लगातार रन बनाए हैं, जिसके दम पर राजस्थान को लगातार जीत मिली है. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में भी सैमसन ने एक विस्फोटक पारी खेली और विवादित फैसले से आउट होने से पहले वो टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे.
    इस काम में असरदार हैं सैमसन
    राजस्थान के कप्तान ने इस मैच में 46 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन ने ऐसी बातें कहीं, जो टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में उनके दावे को मजबूत करता है. हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में सैमसन की इस पारी और पूरे सीजन के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि संजू ने इस सीजन में हर बार अपनी अहमियत साबित की है. हेडन ने सैमसन को स्पिन और पेस के खिलाफ समान रूप से असरदार बताया और कहा कि पूरे टूर्नामेंट में मास्टर ब्लास्टर साबित हुए हैं.
    क्या है सैमसन की सबसे बड़ी खासियत?
    टीम के लिए सैमसन के कमिटमेंट की तारीफ करते हुए हेडन ने उनकी बैटिंग की सबसे खास बात पर जोर दिया. हेडन के मुताबिक, सैमसन पारी को सही से ‘टाइम’ करते हैं, यानी कब संभल कर खेलना है, कब रफ्तार बढ़ानी और कब आते ही काउंटर अटैक करना है, इस काम में सैमसन माहिर हैं. उन्होंने सैमसन की पावर हिटिंग को भी अहम बताया, जो टी20 में बेहद जरूरी है.
    वैसे तो ये खासियतें ऋषभ पंत में भी हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में वो इसे ज्यादा अच्छे से नहीं कर पाए हैं. भयानक एक्सिडेंट के बाद वापसी करने वाले पंत ने हालांकि, इस सीजन में कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन सैमसन पहले मैच से अभी तक निरंतरता के साथ बैटिंग कर रहे हैं और उनकी इन खासियतों के कारण वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में दावा मजबूत नजर आता है.
    ऋषभ पंत नहीं, संजू सैमसन T20 वर्ल्ड कप में होने चाहिए नंबर-1 विकेटकीपर, फिर मिल गया सबूत
    BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में संजू सैमसन और ऋषभ पंत के रूप में 2 विकेटकीपर बल्लेबाज चुने हैं. ऋषभ पंत का ये तीसरा टी20 वर्ल्ड कप होगा, जबकि संजू सैमसन तो पहली बार ही किसी आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और इस बात को लेकर चर्चा में तेजी आ गई है कि प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मौका मिले. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करे? टीम में स्पिनर कौन-कौन हों? जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी की कमान किसे मिले? हर सवाल का जवाब आसान नहीं है. ओपनिंग के बाद अगर सबसे मुश्किल सवाल कोई है, तो वो है विकेटकीपर का, जिसमें ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच टक्कर है. किसे ये जगह मिलनी चाहिए, इसको लेकर हर किसी की अपनी-अपनी राय है लेकिन सैमसन ने अपना दावा बेहद मजबूत कर लिया है और वो इसके सही हकदार नजर आ रहे हैं.
    Top Players
    Gaming Achievements
    Top Sports Player
    Best Sports Player's
    #trending #viral #indianathletes #indiancricket #cricketcareer

Komentáře •