Reservation : What & Why? : Concept Talk by

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 30. 03. 2021
  • प्रिय व्यूअर्स,
    कॉन्सेप्ट टॉक की इस कड़ी में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति 'आरक्षण : क्या और क्यों' विषय पर चर्चा कर रहे हैं। आरक्षण एक ऐसा विषय है जिसके बारे में एक निष्कर्षनुमा राय हम सबके पास होती ही है। आमतौर पर यह निष्कर्ष इसी बात से निर्धारित हो जाता है कि हमें आरक्षण का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं। और फिर अपने निष्कर्ष को सही साबित करने के लिये हम ऐसी तमाम बातों पर भरोसा कर लेते हैं जो तथ्यात्मक रूप से सही नहीं होती हैं। इसलिये आवश्यक है कि हम इस विषय को पूरी गंभीरता से समझें, इसकी सैद्धांतिकी से परिचित हों, इससे जुड़ी एक-एक बारीकी को जानें तथा आग्रह -पूर्वाग्रह से इतर तथ्यों और तर्कों से अवगत हों ताकि इस महत्त्वपूर्ण विषय को लेकर हमारी समझ दुरुस्त हो सके। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की यह चर्चा इसमें आपकी मदद करेगी। आप क्रमशः इस विषय से जुड़े सभी पक्षों से अवगत हो सकेंगे। कॉन्सेप्ट टॉक सीरीज़ के मूल में भी यही है कि देश के चर्चित मुद्दों पर एक तार्किक हस्तक्षेप किया जाए।
    इसमें डॉ. विकास आरक्षण से जुड़े मूलभूत बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं। इस चर्चा के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि आरक्षण क्या है और इसे लेकर क्यों इतना विवाद है। इसके अतिरिक्त आरक्षण को लेकर एक संतुलित दृष्टिकोण क्या हो सकता है, इस विवाद के विभिन्न आयाम क्या हैं, यह समानता के अधिकार का उल्लंघन करता है या फिर समानता के अधिकार से सुसंगत है, जैसे विवाद को भी आप समझ सकेंगे। साथ ही आरक्षण और योग्यता का प्रश्न, सामाजिक न्याय और सकारात्मक कार्रवाई की संकल्पना तथा अन्य देशों में इस प्रकार की पहलों के बारे में भी आप जान सकेंगे। सबसे बढ़कर आरक्षण का पक्ष और विपक्ष किन तर्कों से निर्मित होता है और इस संबंध में उचित नीति क्या होनी चाहिये, इससे भी आप परिचित हो सकेंगे। कुल मिलाकर कहने का भाव यह है कि इस चर्चा के माध्यम से आरक्षण को लेकर आपकी एक ठोस समझ विकसित हो सकेगी।

Komentáře • 29K

  • @ajyyadav107
    @ajyyadav107 Před 3 lety +567

    जो feeling परिवार को लेकर आती हैं, अगर वो समाज के लिये भी आ जाय तो समस्या ही खतम हो जाय क्या सुन्दर व्याख्या की है आप ने ।

    • @jagritivihar
      @jagritivihar Před 3 lety +10

      सौ बातों की एक बात!!!

  • @mahendramandal5820
    @mahendramandal5820 Před 3 lety +2803

    सर में एक दिहाड़ी मजदूर हु फिर भी कुछ समय निकालकर आपका वीडियो पूरा देखता हु
    काश ऐसी शिक्षा स्कूल कॉलेज में मिल पता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता

    • @jodhpuri_art
      @jodhpuri_art Před 3 lety +18

      @@bablukheriwal0115 u r write bro

    • @ironman5221
      @ironman5221 Před 3 lety +4

      @@mohammadkalim7716 tu pakistan ki tarah Dalitistan bana k manega

    • @mohammadkalim7716
      @mohammadkalim7716 Před 3 lety +21

      @@ShubhamMishra-fy1es Pehle baat krne ki tameez seekh lo

    • @nkr8531
      @nkr8531 Před 3 lety +10

      @Shubham Mishra aur tune apne name ke aage badi badi title rakh ke jaatiwad ko khatm hi kar diya😂

    • @nkr8531
      @nkr8531 Před 3 lety +15

      @Shubham Mishra
      Dekho arakshan khatm ho ya na ho. Lekin tumhari halat girgirane wali jaroor ho jayegi😎

  • @SonamYadav-vd9oh
    @SonamYadav-vd9oh Před 8 měsíci +73

    Aj mujhe Frist time Reservation smjh aya aur ak society me balance reservation ki kitni jarurat hai ......
    Reservation ke liye aj mind me ak position thinking develop Hui
    Thankyou so much sir you are super......

  • @ajayarora6839
    @ajayarora6839 Před 6 měsíci +96

    आरक्षण पर मेरे नजरिए को, आपके ज्ञान से संबल मिला और नए तर्क उपलब्ध हुए, सवर्ण और पुरुष होते हुए भी मैं आरक्षण के पक्ष में सहानुभूति पूर्वक समर्थन रखता था, मेरे पक्ष को आपने दृढ़ता प्रदान की। आभार

    • @Boopendrajogi
      @Boopendrajogi Před měsícem

      Svarn ke karn hi to hai ye sb

    • @devendranayak7519
      @devendranayak7519 Před 21 dnem

      Reservation न तो कोई हटा सकता है
      और न ही एससी एसटी की बहु संख्य आबादी को दिला सकता है
      सारा का सारा आरक्षण केवल कुछ जातियों को मिल सका है
      इन जातियों में भी केवल कुछ परिवारों के लोग ही लगातार सारा आरक्षण का लाभ लेते जा रहे हैं
      आरक्षण के लाभ मिलने की सीलिंग लगना जरूरी है
      अगर किसी परिवार की 4 पीढियां लाभ ले चुकी हैं तो उन्हें आरक्षण के लाभ मिलने की पात्रता समाप्त कर उसको मौका मिलना चाहिए जिनके माता पिता आज भी खरगोश पकड़ने को मजबूर हैं।
      मगर यह वीडियो वही देख रहे हैं जो खुद की 4 पीढ़ियों से लाभान्वित हैं, और उनके सारे रिश्तेदार भी लाभान्वित हैं।
      आरक्षण 100 वर्ष भी देते रहो मगर एससी एसटी में केवल कुछ परिवार ही मजे करेंगे, बाकी सब खरगोश पकड़ेंगे या मछली मारेंगे।
      उदाहरण के लिए एसटी के लिए आरक्षित यूपीएससी की अधिकांश सीटें राजस्थान की मीणा जाति के लोगों से भरी जाती हैं, और इसी लिए एसटी कोटा के अधिकांश आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईईएस ऑफिसर मीणा जाति से ही होते हैं।
      क्या एसटी की अन्य जातियां पढ़ीलिखी नही हैं।
      प्रश्न यह नहीं है की आरक्षण कब खत्म हो जाएगा , बल्कि प्रश्न यह है कि
      क्या आरक्षण का लाभ वंचित एससी एसटी को मिलना चाहिए या नहीं, कितने लोग सहमत हैं

    • @devendranayak7519
      @devendranayak7519 Před 21 dnem

      Reservation न तो कोई हटा सकता है
      और न ही एससी एसटी की बहु संख्य आबादी को दिला सकता है
      सारा का सारा आरक्षण केवल कुछ जातियों को मिल सका है
      इन जातियों में भी केवल कुछ परिवारों के लोग ही लगातार सारा आरक्षण का लाभ लेते जा रहे हैं
      आरक्षण के लाभ मिलने की सीलिंग लगना जरूरी है
      अगर किसी परिवार की 4 पीढियां लाभ ले चुकी हैं तो उन्हें आरक्षण के लाभ मिलने की पात्रता समाप्त कर उसको मौका मिलना चाहिए जिनके माता पिता आज भी खरगोश पकड़ने को मजबूर हैं।
      मगर यह वीडियो वही देख रहे हैं जो खुद की 4 पीढ़ियों से लाभान्वित हैं, और उनके सारे रिश्तेदार भी लाभान्वित हैं।
      आरक्षण 100 वर्ष भी देते रहो मगर एससी एसटी में केवल कुछ परिवार ही मजे करेंगे, बाकी सब खरगोश पकड़ेंगे या मछली मारेंगे।
      उदाहरण के लिए एसटी के लिए आरक्षित यूपीएससी की अधिकांश सीटें राजस्थान की मीणा जाति के लोगों से भरी जाती हैं, और इसी लिए एसटी कोटा के अधिकांश आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईईएस ऑफिसर मीणा जाति से ही होते हैं।
      क्या एसटी की अन्य जातियां पढ़ीलिखी नही हैं।
      प्रश्न यह नहीं है की आरक्षण कब खत्म हो जाएगा , बल्कि प्रश्न यह है कि
      क्या आरक्षण का लाभ वंचित एससी एसटी को मिलना चाहिए या नहीं, कितने लोग सहमत हैं

    • @solankimeet1257
      @solankimeet1257 Před 20 dny

      आरक्षण उस दिन हट जाएगा जिस दिन सवर्ण अपने जातिगत पेशे और जाति छोड देगें ।

  • @vipinchauhan585
    @vipinchauhan585 Před 3 lety +775

    मैं सामान्य वर्ग से हूँ मुझे भी आरक्षण देना भेद भाव जैसा लगता था जब से आपका video देखा है तब से बहुत सी बातों की clearity हुई है,
    अब मैंने movie देखने के बजाय आपके वीडियो देखना prefer किया है,,,u r great sir,,,

    • @VikasKumar-ob6fv
      @VikasKumar-ob6fv Před 3 lety +10

      I appreciate your thinking

    • @sanojkumar-ju5ug
      @sanojkumar-ju5ug Před 3 lety +5

      Soch badliye nazar khud b khud badal jayega mere bhai

    • @sudarshan_kewat
      @sudarshan_kewat Před 5 měsíci

      General वाले कमजोर है लेकिन lower class के तुलना में कम है लेकिन उसके लिए भी ews लाया गया है ​@@Riyasmartkitchen

    • @sudarshan_kewat
      @sudarshan_kewat Před 5 měsíci

      @@Riyasmartkitchen इसमें भी उतना बराबर थोड़ी देगा

    • @chetanpurohit123
      @chetanpurohit123 Před 5 měsíci +5

      भाई आरक्षण देना गलत नहीं है।
      लेकिन अयोग्य, कामचोर, और सक्षम को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए।
      वास्तव मैं आरक्षण का लाभ उसे मिल ही नहीं रहा जिसको इसकी जरूरत है।
      कितनी ऐसी जनजातियां हैं आज भी झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में जिनकी संस्कृति, भाषा और समाज बहुत अधिक पिछड़ा है, उनकी आर्थिक स्थिति भी दयनीय है उनको आरक्षण की जरूरत है।
      न की सक्षम लोगों को ।
      आरक्षण केवल उन्हें मिले जिन्हे आरक्षण का लाभ n मिला है।
      चाहे वह sc, obc, St, ews .etc कोई भी हो।

  • @aniketmishra2564
    @aniketmishra2564 Před 3 lety +158

    सर आप कितने सुलझे हुए है। हमें ऐसे ही मार्ग दर्शन की जरूरत है। इस लेक्चर को सिर्फ यूपीएससी के छात्रों को ही नही बल्कि पूरे समाज को दिखाना चाहिए

  • @SubhashKumar-gc7qu
    @SubhashKumar-gc7qu Před 5 měsíci +31

    मैं पहले कुछ कारणों से आरक्षण के खिलाफ नहीं था, लेकिन इस विडियो को देखने के बाद समझा कि जिसको आरक्षण की जरूरत है, उसे आरक्षण मिलना कितना जरूरी है।👍❤️

  • @failing_properly
    @failing_properly Před 3 měsíci +14

    Timeline
    05:46 Why Topic of Reservation is so acute
    12:43 How to develop an appropriate understanding on this issue
    16:48 Dimensions of this debate
    23:54 Example to gain perspective
    40:58 Equality (Negative vs Positive) and Discrimination (Exploitative vs Protective)
    54:03 Social Discrimination and Social Justice
    01:02:03 Examples of Social Discrimination
    01:16:17 Means of Social Justice - Affirmation Action
    01:18:54 Methods of Affirmative action - Reservation is of many Affirmative action
    01:42:52 Affirmative action - USA
    01:49:31 Affirmative action - Other countries
    01:51:36 Affirmative action - India
    01:54:05 Arguments for and against Reservation
    02:02:07 Meritocracy - Is it the best approach
    02:16:39 Possible best Approach

  • @rkclasses8973
    @rkclasses8973 Před 3 lety +324

    मैंने वीडियो चालू करने से पहले सोचा कि अभी समय कम है तो आज आधा ही देखूगा लेकिन बिना पूरा देखे फोन नही रख पाया। Thanks sir you are grate

  • @chitranshsrivastava5187
    @chitranshsrivastava5187 Před 3 lety +244

    गुरु जी को प्रणाम। 35 वर्ष की उम्र है और mnc में जॉब, IAS तो नही लेकिन एक अच्छे इंसान की सोच विक्सित करने में सहायक होती है आपकी वीडियो

  • @mhstar5264
    @mhstar5264 Před 6 měsíci +16

    Great 👍🙏 salute sir , आपको आरक्षण नहीं मिलता है फिर भी आप तथ्यों के साथ समर्थन करते हो, ये अपने आप में पहला इंसान है, जिसे मैं सम्मानित करना चाहता हूं।

  • @AdityaRaj-ne4cv
    @AdityaRaj-ne4cv Před 7 měsíci +173

    Sir i am 17 years old...
    And this video completely changed my way of thinking ..... please sir upload part 2 as soon as possible sir ❤

  • @sureshgarg53
    @sureshgarg53 Před 3 lety +5800

    उम्र के 29 वर्ष बित जाने के बाद
    आज तक ऐसे शिक्षक को नही सुना
    सुकून मिला।
    महान शिक्षक

    • @AnshulJain
      @AnshulJain Před 3 lety +46

      Maan💖 ki baat kah di🤗✨👍🏻

    • @dileep143222
      @dileep143222 Před 3 lety +45

      @@ShubhamMishra-fy1es kaash tumne15 mint bhi lacture achche se suna hota......

    • @GajrajSinghBalot
      @GajrajSinghBalot Před 3 lety +13

      @@ShubhamMishra-fy1es correct

    • @RajaBabu-india
      @RajaBabu-india Před 3 lety +3

      Thanks sir ❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏

    • @MANJEETSINGH-hm5ds
      @MANJEETSINGH-hm5ds Před 3 lety +7

      भाई मेरे मन की बात कह दी

  • @Bhanuproductionhouse
    @Bhanuproductionhouse Před 3 lety +247

    दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों मे आप हैं
    आपके विडिओ मे ऐड नहीं आते है यह भी बहुत अच्छी बात है.

    • @Amritsingh-di2qd
      @Amritsingh-di2qd Před 3 lety +7

      *तभी तो आगे बड़ रहै है नहीं तो आजकल कोई चैनल देखो तो खाली add ही आते रहते हैं*

    • @himanshuranjan9276
      @himanshuranjan9276 Před 3 lety +3

      ये सही बात बोली आपने

    • @mayanksinghchauhan6409
      @mayanksinghchauhan6409 Před 3 lety +3

      @@Amritsingh-di2qd video kam dekhte hai add zyada😂

    • @Rajneeti350
      @Rajneeti350 Před 3 lety +3

      Sir khrcha kr k channl chla rhe n 😎❤️

    • @Bhanuproductionhouse
      @Bhanuproductionhouse Před 3 lety

      @Unanimously Anonymous ज्ञान की प्राप्ति हुई.
      2022के upsc टॉपर आप ही हैं

  • @susheelsusheelyadav8873
    @susheelsusheelyadav8873 Před 8 měsíci +52

    बहुत ही सराहनीय सर आप जैसे अध्यापक ही भारत को एक नमी दिशा दे सकते है

  • @anuragrajawat6146
    @anuragrajawat6146 Před 6 měsíci +8

    आप के पढ़ाने का जो तरीका है वो हमें बहुत अच्छा लगता है।
    लेकिन सर जी एक सवाल है
    की आज के समय में आरक्षण उस व्यक्ति मिलना चाहिए जो उसका पूर्णत हकदार हो
    न की किसी जाति धर्म के हिसाब से क्योंकि हर समाज में गरीब कमजोर व्यक्ति होते है
    बहुत बहुत धन्यवाद आपका 👏👏

  • @krsubhashh
    @krsubhashh Před 3 lety +350

    काश ये नं 1 ट्रेंडिंग पर चले जाए तो सभी भारतीयों की रिजर्वेशन को लेकर सारी संकाएं दूर हो जायेगी
    इस विषय पर वीडियो देने के लिए
    आभार आपका सर 🙏 ह्रदय की गहराइयों से❣️

  • @The_Naukar_Shaah
    @The_Naukar_Shaah Před 3 lety +486

    ऐसे शिक्षक अगर समाज में व्यापक स्तर पर हों, तोह कई ऐसे मुद्दे हैं जिनपर हम लड़ना छोड़ कर, सहज भाव से एक दूसरे का सम्मान करने लग जाएं।

  • @ChatoriChaman
    @ChatoriChaman Před 2 měsíci +10

    Just want to say THANK YOU SIR , Yesterday night I had a debate with my neighbour ( Bhaiya ) while walking and we are just talking and the topic came out is RESERVATION. We are three his wife ,He, and i . They are OBC Category and im general , yesterday he want me to clear my way of thinking but at that time im not ready to listen him and when we came back home in the last he suggested me to watch your this video and just because of you im fully clear what is reservation, why it is , and how it work . Today again when we go for walk i will thanks to my neighbour also . THANK YOU 🙏🏻😊

  • @kaintgaming6949
    @kaintgaming6949 Před 8 měsíci +9

    इस चर्चा का निष्कर्ष मेरी समझ में यह आया है कि वे लोग जो वंचित वर्ग से है और सकारात्मक क्रियावली से खुद को सामाजिक आर्थिक रूप से मजबूत या पहले से अधिक बेहतर बना लिया है वे लोग अपने समाज के अन्य पिछड़े लोगो को आरक्षण की जानकारी दे कर उन्हे भी मुख्य धारा में लाने का भरपूर प्रयास करें

    • @pradeeptiwari9375
      @pradeeptiwari9375 Před 4 měsíci

      Mere hisab se Aarakshan jaruri hai Aarakshan Milana chahie lekin jaati ke Aadhar per Nahin Amir Garib Sabhi jaatiyon mein hain

  • @upendraahir6458
    @upendraahir6458 Před 3 lety +1824

    मैं 52 वर्ष का सरकारी कर्मचारी हूँ। UPSC या किसी भी exam की तैयारी का मतलब ही नहीं। फिर भी आपकी सभी विडीओ देखता हूँ क्योंकि एक तो किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रहती है और तिस पर आपका खुलकर विस्तार में समझाना और समझाने का अंदाज बहुत प्रभावित करता है। आपकी वक्तव्य शैली सरल और समझ में सीधी उतरने वाली है।

    • @juitkumar8818
      @juitkumar8818 Před 3 lety +7

      मै भी

    • @drrajambhore
      @drrajambhore Před 3 lety +5

      Sir you're the best..please continue educating us..

    • @knowledgelevel4233
      @knowledgelevel4233 Před 3 lety +2

      Also. Sir if government want social justice then why reservation, instead of this u have to give those candidates, all that facilities and environment that we will give him/her equal apportunity

    • @vikashdrolia4848
      @vikashdrolia4848 Před 3 lety +6

      @@knowledgelevel4233 good afternoon sir. With all due respect to your suggestion, I have a question - we fail to grab a lot of seats as we come from the general category. so we have complaints against the govt and their policies which is obvious on our part. but do we have a solution to this thing. a solution that will give us what we want and not deprive the people in need from a chance of improving their lives. what i mean to ask is that cant we all think and work towards an inclusive solution whick works towards the well being of every section of our society (as much as possible). why to leave everything on the govt and why not think of a practically feasible solution and suggest our govt to try and work on that front. and to have a solution means we should have an action plan. aisa kar lo waisa kar lo can be a suggestion but not a solution.
      sorry if I offended you in any way.
      Thank you

    • @ajubahiajuba6646
      @ajubahiajuba6646 Před 3 lety

      Mujhe v job nhi karni. but meri age hai 23. Mai aapki har videos dekhta hun. Jo ki samaj ke kalyankari ke liye sidhdh hota hai.aapki jai ho.

  • @pankajbhatt2065
    @pankajbhatt2065 Před 3 lety +373

    मै दृष्टि का कर्मचारी तो नहीं परन्तु मै दृष्टि संस्था का एक विद्यार्थी होने के नाते मैं अपने सभी भाइयों और बहनों से ये अनुरोध करना चाहता हूं कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे लोगों के अंदर आपसी भाईचारे की भावना जागृत हो सके और राष्ट्र अपने शिखर पर निरंतर आगे बढ़ता रहे । धन्यवाद।🇮🇳🇮🇳🇮🇳

  • @smartbrain6739
    @smartbrain6739 Před 8 měsíci +4

    *आरक्षण पर इतना बेहतरीन वीडियो मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा सर ने तो आरक्षण का concept क्लियर कर दिया बहुत बहुत अभिनंदन डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर*

  • @fitbhaiya2235
    @fitbhaiya2235 Před 6 měsíci +4

    ये वीडियो देखने के बाद मेरा यह मानना है की हम सब को जाति प्रथा के कारण हो रहे भेद भाव को खत्म करना चाहिए इसी मैं हम सब का साथ भी है और विकास भी ।।।

  • @ambelalsinghavi1410
    @ambelalsinghavi1410 Před 3 lety +118

    Sir,
    अभी मैं ग्यारहवीं कक्षा में हूं आप जितने बढ़िया तरीके से समझाया मुझे लगभग सारे concept समझ में आ गया है
    मैं भविष्य में UPSC जैसे परीक्षा भी दूंगा। अंततः यही मेरा सपना है। आप जैसे व्यक्तित्व के गुरुकृपा से यह सब संभव है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏

  • @omgsvines
    @omgsvines Před 2 lety +1469

    मै आरक्षण के खिलाफ था
    पर पहली बार कोई निष्पक्ष शिक्षक को सुना
    और मेरा नजरीया बदल गया
    विकास सर आपको शत शत नमन 🙏🙏🙏

    • @ashish-india635
      @ashish-india635 Před 2 lety +45

      आरक्षण सही है लेकिन गलत तरीके से न हो । जाति धर्म से पिछड़े की परिभाषा क्या सही है ,?

    • @ANKESHKUMAR-wg3ms
      @ANKESHKUMAR-wg3ms Před 2 lety +5

      This session is like Drishyam movie

    • @ANKESHKUMAR-wg3ms
      @ANKESHKUMAR-wg3ms Před 2 lety +12

      Tina daabi ka example kyn nhi lete hain

    • @venkteshbahadursingh4506
      @venkteshbahadursingh4506 Před 2 lety +15

      Aarakshan 100% ho jaega tum jaise chutiyon ke Karan

    • @ANKESHKUMAR-wg3ms
      @ANKESHKUMAR-wg3ms Před 2 lety

      @@venkteshbahadursingh4506 right

  • @shwetawaghmare1804
    @shwetawaghmare1804 Před 4 měsíci +10

    ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं, और गुरु से बड़ा कोई दानी नहीं I"
    आप हमेशा ख़ुश रहिए ।🙏

  • @bharatarya830
    @bharatarya830 Před 6 měsíci +9

    I am doctor and started my journey from childhood labour because my family reserve cast and I understood all difficulties faced in my life. I think self motivation is very essential to get success in spite of advantage of reservation. Because nobody was carrying my finger to guide me. Now days still this theory going on whoever got this advantage are become more affluent and forget to those who are still poor and backward and awaiting the person who brings them in main stream by holding finger.
    Dr arya

  • @minturajput9546
    @minturajput9546 Před rokem +1174

    कौन कौन ये मानता है कि कोई 3-3 घंटे की मूवी देखने से अच्छा सर की विडियो देखिए जाएं ❤❤❤

  • @Rahul_IMD
    @Rahul_IMD Před 3 lety +57

    Most respected sir.........
    आप आरक्षण का लाभ ना पाते हुए भी बिना किसी पछपात के वर्णन किया.....
    इसके लिए धन्यवाद और आप ऐसे ही अन्य आरक्षण संबंधी मुद्दों पर अपनी चर्चा साझा करेंगे जिससे दोनों पक्षों के लोगों मे प्रगतिशीलता का उदय होगा और उदारता का नवनिर्माण होगा.........❣️

  • @AbhishekSHUKLA-bu1ms
    @AbhishekSHUKLA-bu1ms Před 3 měsíci +6

    Sir main aapka samman karta hu jo aapne es reservation ke issue ko itte ache se logo ko samjhane ka prayas kiya🙏🙏

  • @malaikasendhav123
    @malaikasendhav123 Před 6 měsíci +5

    सर अपने जिस प्रकार से उदाहरण देकर समझाया है । स्पष्ट है ,मूर्ख व्यक्ति भी बड़ी आसानी से समझ जायेगा । सर 2nd time इस विडियो को देख रही हूं बड़े सहज और सरल रूप में समझाया है।🙏

  • @AmitKumar-ev9hn
    @AmitKumar-ev9hn Před 3 lety +118

    मैं अनुसूचित जाती से आता हुँ सर आज भी बहुत बुरा बर्ताब होता है.
    जब मैं MBA कर रहा था तब मैंने अपने प्रोफ़ेसर सर को SC बिरोधी बात करने पर टोक दिया था उस कारण मेरी 52% मार्क आये थे.
    जब कि मैं 75% का हक़दार था.
    एक गुरूजी बो थे ओर एक आप हो.
    इस लेक्चर के लियें धन्यवाद कृपिया अगला लेक्चर जल्दी लाना सर...

    • @AKumar-ce7mk
      @AKumar-ce7mk Před 3 lety +5

      Hmare sath bhi aaj bhi bahut bhedbhav hota hai

    • @ghunter1501
      @ghunter1501 Před 3 lety +2

      भेदभाव करना मनुष्य की प्रवत्ति हैं

    • @thevoiceindia_1998
      @thevoiceindia_1998 Před 3 lety +5

      Jay bhim

    • @ghunter1501
      @ghunter1501 Před 3 lety +2

      @@thevoiceindia_1998 भीम तुम्हारे कुल देवता का नाम है क्या राजेश ?

    • @sangram8200
      @sangram8200 Před 3 lety

      Bhai mere sath to esse badaa discrimination ho chuka hai

  • @sameersingh1937
    @sameersingh1937 Před 3 lety +72

    काश कोई आपके जैसा विद्वान हमारा मुख्य मंत्री या प्रधानमंत्री हो। 🙏🙏🙏

  • @user-os7dd5jy6m
    @user-os7dd5jy6m Před 5 měsíci +4

    Sir ye video dekhne ke baad samjh aaya ki jo pdhe likhe log reservation par larte h unme jo kmi h vo proper knowledge ki h. School or college me bhi teacher sahi nahi bta paate teacher's ka jhukav ek taraf hota h shayad proper knowledge na hone ke karan. So thanks for clear our doubt.❤❤❤❤🎉

  • @future__ras
    @future__ras Před 3 měsíci +7

    Sir aapke jese log prime minister kyu nahi hote jo samaj ke har varg ke liye bhala sochte ho 😭😭😭😭😭😭😭

  • @RAHULKUMAR-ds2zd
    @RAHULKUMAR-ds2zd Před 3 lety +185

    सर मैं ईश्वर को नही देखा किंतु मेरी कल्पना है कि ईश्वर आपके जैसा ही होगा।मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वो आपको सर्वथा स्वस्थ रखें,आप दीर्घायु हो, जिससे कि लाखों लोगों का कल्याण आपके मधुर वाणियों से हो सके।🙏🙏🙏

  • @neerajguptaonlineclasses6999

    सर आपने इस विषय को उठाकर आरक्षण के विरोधियों और आरक्षण के समर्थकों के बीच एक सार्थक संवाद हो सके इसकी संभावना बढ़ा दी है। धन्यवाद

  • @kghuwalewala878
    @kghuwalewala878 Před 4 měsíci +5

    I m 75 year old. I watch all your video. Learnt many things

  • @vanyakrishaan9677
    @vanyakrishaan9677 Před 3 měsíci +3

    कितनी आसानी और सरल भाषा में समझाया सर वो भी तथ्यों के साथ अगर देश के सभी ज्वलंत मुद्दों पर हम तटस्थ होकर क्वालिटी मैटर के साथ अध्यन मनन करें तो देश में अच्छी सरकारें होंगी फिर देश में जाति धर्म को छोड़ मुद्दे की राजनीति होगी जो देश के लिए अति आवश्यक है

  • @MANJEETSINGH-hm5ds
    @MANJEETSINGH-hm5ds Před 3 lety +137

    सर मेरा यूपीएससी से कोई लेना-देना तो नहीं है किंतु जब भी मैं आपको सुनता हूं तो बहुत अच्छा लगता है और हर बार नई नई जानकारी मिलती है आपकी इन सभी जानकारी के लिए मैं आप को दिल से सलाम करता हूं और उम्मीद करता हूं आपको एक दीर्घायु मिले ताकि आपका ज्ञान लोगों की सोच को बदल सके और उनको शिक्षित कर सके🙏🙏🙏🙏

  • @deepak007dy
    @deepak007dy Před 3 lety +284

    Sir Mera UPSC se koi vasta nhi h fir bhi aapko sunkar samajkar ek jimmedar nagrik ban rha hu. Thank you sir...

  • @Anil80533
    @Anil80533 Před 6 měsíci +17

    काश मुझे भी आप जैसे टीचर से शिक्षा मिली होती 🙏🙏

    • @user-jn9je6li3w
      @user-jn9je6li3w Před 5 měsíci

      Lakho me fee hai bhai u to se Jo Mila usi ko Prasad samajh kar grahan kar lo

    • @ChatoriChaman
      @ChatoriChaman Před 2 měsíci

      😂​@@user-jn9je6li3w

  • @kiddsscare3202
    @kiddsscare3202 Před 2 měsíci +4

    हर युग मैं आप जैसे लोगो का होना बहुत जरूरी है, u are god of teacher ❤❤❤

  • @MukeshKumar-hh1di
    @MukeshKumar-hh1di Před 3 lety +71

    सर आप एक शिक्षक के रुप में ना होते तो सिर्फ एक IAS ही बनकर रह जाते , लेकिन शिक्षक के रूप में पता नही कितने लोगों का अंधेरा दूर कर दिया होगा । सर आपके इस पेशे के आगे IAS का मतलब बहुत सीमित सा लगता है। अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने के लिए अनन्त व अशेष शुभकामनाऐं।

  • @sandeepbelwal2402
    @sandeepbelwal2402 Před 3 lety +140

    प्राण जाए पर वचन न जाये।इस बात को आज गुरुजी ने चरितार्थ किया है।आज एक लंबा इंतजार खत्म हुआ।चरण स्पर्श गुरुजी आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

  • @RiyaKumari-hg7lt
    @RiyaKumari-hg7lt Před měsícem +10

    2024 me main dekh rahi hu thank you sir and drishti team

  • @user-se6xp2ji6g
    @user-se6xp2ji6g Před 3 měsíci +2

    केवल सरकारी नौकरीयों और शिक्षा में आरक्षण एक दुखद स्थिति है। टैक्स देने पर और प्राइवेट नौकरीयों में भी आरक्षण अनिवार्य होना चाहिए।

  • @KapilZY
    @KapilZY Před 3 lety +236

    टीम दृष्टि कृपया इसके आगे के तथ्यों को भी जल्दी लाए। ताकि इस विषय पर हमारे ज्ञान में वृद्धि हो ।

  • @KrishnaSingh-kr6hj
    @KrishnaSingh-kr6hj Před 3 lety +87

    आदरणीय गुरुदेव..!
    आपने जो कहानी सुनाई, त्रावणकोर और नडार जाति की,..मेरे तो हाथ पैर ठंडे पड गये...
    फिर सोचा,कैसे हम अपने आप को महान कहलवाना पसंद करते है??

  • @DevendraMehra-hh8mo
    @DevendraMehra-hh8mo Před 2 měsíci +2

    Aapko is vedio dekhne ke baad 14 million logo ko ye baat jarur samjh me aayi hogi ki puri duniya me aage badhne ke liye kamjor logo ko bhi aage sath lekar chalna pdega vrna hm duniya se piche ho jaayenge. Aapka bhut bhut dhanyawad aapne bilkul nispaksh hokar btaya 👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  • @white_monster369
    @white_monster369 Před 6 měsíci +2

    मैं 12th का छात्र हूं। मै sc जाति से हूं। मेरे पास संसाधन न होने से मै कुछ न पढ़ पाया । और मेरे exam 17 days बाकी थे । मै हार मानने वाला था पर अब नही मै अपने आप को ऐसे मुकाम पर ले जाऊंगा जिसके लोग सपने देखते मै फिर वापस आऊंगा इस post per 4/2024 state topper बनकर। Comment करने

    • @AmitKumar-oz3dy
      @AmitKumar-oz3dy Před 5 měsíci

      आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं।
      आपके कॉमेंट का इंतजार रहेगा।
      और आप स्टेट टॉपर जरूर बनेंगे।

  • @vivekmishra5027
    @vivekmishra5027 Před 3 lety +420

    Most awaited video like KGF- 2 😊

  • @arunkumarsharma6964
    @arunkumarsharma6964 Před 3 lety +94

    सर आप जो you Tube पर क्लास ले रहे है यह देश और समाज के विकास के लिए जरूरी है क्योंकि हर विद्यार्थी आप के यहां आ नहीं सकता और समाज को तो एक शिक्षक ही बना सकते हैं, धन्यवाद् 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

  • @Shivamtour
    @Shivamtour Před 7 měsíci +7

    Aj mera reservation par ek dost ke sath debate suru hua par mai jayda uspe bola nahi kyuki mujhe uska itna gyan nahi tha aur coincidence dekho aj hi ye vedio mujhe mujhe mil gai ab lag raha thoda bahut to jan gya ab mai bol sakunga

  • @ashokkumarsharma1621
    @ashokkumarsharma1621 Před 4 měsíci +1

    आपने व्याख्यान के शुरूआत में ही बता दिया था की आप आरक्षण के समर्थक है और पूरे व्याख्यान में स्पष्ट हो गया की आप की पूर्ण कोशिश आरक्षण को सही साबित करने की रही।उसके लिए जो तथ्य आरक्षण के खिलाफ थे उनको या तो आपने इग्नोर किया या उन पर बहुत हल्के से बात की और जो तथ्य आरक्षण के खिलाफ बोलने वालों के थे आपने अपना पूरा समय लगाया नकारने में।आप सिविल सर्विस की तैयारी करवाते है तो आपकी मजबूरी है ऐसा करना क्योंकि आज के महौल में आरक्षण के खिलाफ बोल कर कोई UPSC मे सलेक्ट नहीं हो सकता।

  • @Patelofficial
    @Patelofficial Před 3 lety +302

    इतना इंतजार तो संजय लीला भंसाली ने पद्मावत के लिए नहीं किया होगा जितना हम लोगों को इस मुद्दे पर सर के वीडियो का करना पड़ा है !
    Thanks Sir
    😊🙏❤

  • @user-kb4pp8oe9n
    @user-kb4pp8oe9n Před 3 lety +91

    अगर आप जैसी मानसिकता भारत के प्रत्येक नागरिक में हो तो भारत एक उन्नति के पथ पर बढ़ चलेगा। दलित वंचित और उच्च वर्ग के बीच एक ऐसी मानसिकता होगी की आरक्षण k मामले में किसी को बहस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
    धन्य है ऐसे शिक्षक जो वास्तविकता से अवगत करवाते है।🙏🙏❤️

  • @gitadevihimdhar897
    @gitadevihimdhar897 Před 9 měsíci +1

    बेहतरीन तरीका से आपने समझाया है, आपको कोटिशाः नमन और पूरा आशा है कि सभी ने अच्छा से समझ गए होगे।जिनको शिकायत रहा होगा उसका भी शिकायत दूर कर दिए आपने।आप जैसे शिक्षाविद की इस देशवासियों को जरूरत है।

  • @user-tv2vf9bw7u
    @user-tv2vf9bw7u Před 4 měsíci

    सर धन्यवाद,
    आज का व्याख्यान बहुत ही रोचक तथ्यों से भरा था मैं काफी खुश और संतुष्ट हूं।
    एक छोटा सा निवेदन है कि आरक्षण का जो लाभ ले चुके हैं और अब उनकी अगली पीढ़ी भी उसी आधार पर ले रही है जिससे वास्तविक हकदार व्यक्ति छूट रहे हैं उसे कैसे दूर किया जाए ताकि आरक्षण का सही उपयोग हो सके पर व्याख्यान दिया जाना चाहिए।
    सादर नमस्कार ❤

  • @mishrapintu007
    @mishrapintu007 Před 2 lety +202

    धन्यवाद विकास सिर जी
    में एक आम आदमी हु ज्यादा पढ़ा लिखा नही मगर मेरे देश और समाज के इस जटिल मुद्दे को आज तक में सही से समझ नही पा रहा था, आज आरक्षण की जरूरत हो या नहीं वह समझा और काफी सारी अफवाहों से बचके सच्चा ज्ञान पाया।
    आप की महानता को व्यक्त करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द या ज्ञान नही ।
    आप को प्रणाम।

  • @ArunKumar-oq4mt
    @ArunKumar-oq4mt Před 3 lety +67

    यार कुछ समझ नही आता ये आदमी(विकास सर)किस तत्व के बने है।आम आदमी पंच तत्व के बने है bt विकास सर पंचतत्व के अलावा इथिक्स और मोरल वैल्यू के बराबर मिश्रण से भी बने है। इतनी सटीकता व तार्किकता एकदम निष्पक्षता से लाजबाब।।।।।🙏🙏🙏

  • @sanyogsingh1130
    @sanyogsingh1130 Před 4 měsíci +4

    सरको विश्लेषण एकदमै मन पर्छ । म नेपालमा बस्छु हिन्दी बुझ्न सक्छु । धेरै ज्ञानबर्धक छ । धन्यवाद !!

  • @SakmanTalk
    @SakmanTalk Před 6 měsíci +1

    गुरुदेव एक सुदृढ़ समाज निर्माण में आपके नजरिए की बेहद जरूरी आवश्यकता है।
    हालांकि मैं विद्यार्थी नहीं एक नौकरीपेशा व्यक्ति हूं। आपके विचारों से चीजों को देखने का नजरिया बदला है।
    उत्तराखंड से मन्नू सिंह

  • @TheIndianbaaba
    @TheIndianbaaba Před 3 lety +44

    हमारे देश के 10 प्रतिशत नेता भी अगर आप जैसे हो जाएं तो सही में मेरा भारत महान हो जायेगा, भारत को विश्वशक्ति बनने के लिए आपके जैसा व्यक्ति प्रधानमंत्री के तौर पर चुना जाना आवश्यक है। एक इच्छा है सर कि आप सांसद के तौर पर सदन में पहुंच कर नेताओ को जागृत करें और पूरा देश ये देख पाए कि संत विवेकानंद के बाद एक बार फिर से कोई व्यक्ति आया है जो देश के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का जागरण कर रहा है, आपको साधुवाद🙏🏻 ।

  • @JyotiSingh-bm9mg
    @JyotiSingh-bm9mg Před 9 měsíci +89

    सर मैं एक गृहिणी हूं और मेरी उम्र पचास साल की है। मैं देश की ज्वलंत मुद्दों को जानने की उत्सुकता रखती हूं और आपके विश्लेषण को बहुत सुनती हूं।मेरा बहुत ज्ञानवर्धन होता है। आपके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।आज का विश्लेषण सुनकर मेरा नज़रिया भी स्पष्ट हुआ है

  • @ghanshyamsinghsisodiya7911
    @ghanshyamsinghsisodiya7911 Před 6 měsíci +3

    Ab se Mai bhi ye man ne laga hun I believe vikash sir . Mai pehli bar uppsc ki preparing kar raha hun sir se Asha hai ki mujhe positive guidance mile.

  • @amiyadas1764
    @amiyadas1764 Před 2 měsíci +2

    Outstanding Discussion Sir

  • @sharadchandra2066
    @sharadchandra2066 Před 3 lety +160

    Now my age is 16. but I am listening vikash divykirti sir from last 2 years Because i feel that i am talking to my father 😊☺🥰.

  • @dhurvmeena09
    @dhurvmeena09 Před 3 lety +301

    भाग्यशाली है वो मां जिसे आप जैसा बेटा मिला, भाग्यशाली है वो पत्नि जिसे आप जैसा पति मिला, भाग्यशाली है वो बहन जिसे आप जैसा भाई मिला, भाग्यशाली हैं वो बेटी जिसे आप जैसा पिता मिला,
    और भाग्यशाली हैं हम लोग जो आप जैसा गुरु मिला
    सर आप सच में मनुष्य के रूप मे अवतार है।
    🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
    संजीव कुमार मीणा अलवर राजस्थान

    • @Optimisticgirl111
      @Optimisticgirl111 Před rokem +5

      Sir ke na bahan h na beti😞

    • @dhurvmeena09
      @dhurvmeena09 Před rokem +2

      @@Optimisticgirl111 😅😅

    • @subalkumar7888
      @subalkumar7888 Před rokem

      ​@@Optimisticgirl111 😢😢😢😢

    • @shivkantmotivation1323
      @shivkantmotivation1323 Před rokem

      Thanks sir for you providing knowledge me ❤❤

    • @bbufactz2653
      @bbufactz2653 Před rokem +1

      भाग्यशाली हैं हमलोग जिन्हे विकास दिव्यकीर्ति सर जैसे शिक्षक मिला|

  • @bst_trader_51
    @bst_trader_51 Před 4 měsíci +2

    सर आपके जैसा संतुलित व्यक्ति हमारे देश के राजनीतिक क्षेत्र में आ जाए तो हमारा देश कहा से कहा पहुंच जाए। मुझे लगता हैं आने वाले कुछ सालों में आपके द्वारा शिक्षा प्राप्त किया हुआ विद्यार्थी हमारे देश के विकास में एक अहम भूमिका निभाएगा। अतः आप से निवेदन हैं। जब भी आपको समय मिले तो देश के किसी भी जटिल समस्या वाले मुद्दे पे आप एक संतुलित वीडियो अवास्य बनाए। क्योंकि आज समय में लोग एक पक्ष को सुनकर ही लोग निष्कर पर बहुत जल्दी पहुंच जाते है। उम्मीद करता हू की आपका हमारे देश की राजनीतिक क्षेत्र में ना भी रहे तो भी आपका ये वीडियो लोगो को देश के प्रति क्या कर्तव्य है ये बताता रहे।
    धन्यवाद 👏

  • @krishnakamal9975
    @krishnakamal9975 Před měsícem +1

    Mujhe bahut khushi hai ki is video ko lagbhag 1.5 crore logo ne dekha

  • @vinodspannu
    @vinodspannu Před 3 lety +204

    आपसे पढ़ने व सुनने वाला हर विद्यार्थी सिविल सेवा परीक्षा में सफल हो या न हो पर जीवन में एक अच्छे मूल्यों को ग्रहण करके एक अच्छा और सफल इंसान जरूर बनता हैं 🙏🙏🙏

  • @brishbhansingh1690
    @brishbhansingh1690 Před 6 měsíci +3

    आप जैसे महान गुरु की दे श को बहुत आवश्यकता है आप जैसे गुरु ही देश के नागरिकों की सोच बदल सकते है

  • @Klove12612
    @Klove12612 Před měsícem +1

    काश ऐसा शिक्षा सरकारी स्कूलों में मिल पाता तो हम गरीब के बच्चे भी आगे बढ़ पाते,आरक्षण एक गरीब के नीचे जिंदगी जीने वाले को मिलना चाहिए

  • @betarteebchakbodi3218
    @betarteebchakbodi3218 Před 3 lety +171

    इसे कहते हैं प्रतिबद्धता , सर ने कहा था कि मार्च में एक भाग जरूर देंगे और मैं मार्च के अंत में आते आते थोड़ा संकोच करने लगा था सर के वचन पर, लेकिन यही होता है अध्यापक और एक महान व्यक्ति। जय हो आपकी सर। 🙏🙏

  • @ramraja2009
    @ramraja2009 Před 3 lety +64

    सर आप बहुत महान व्यक्ति है मे ये नही की आपकी बड़ाई कर रहा हू आप इस योग्यता के सबसे हक़दार है...
    आज आपने हमारे मन मे भरा हुआ कचरा को निकाल फेका है इससे ये स्पष्ट होता है की सबको साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए kyuki इंसान ही इंसान के आम आता है... जय हिन्द जय भारत.

  • @anupatil7936
    @anupatil7936 Před 8 měsíci +7

    Very nicely explained everyone must watch and understand with mind and heart too.🙏🏻

  • @Harshitmishrs12
    @Harshitmishrs12 Před 5 měsíci +3

    यह बात सच है की बीमार बच्चे को दूध ज्यादा देना चाहिए । लेकिन अब तो बीमार बच्चा स्वस्थ हो गया तब क्यों अभी भी वो दूसरे के हिस्से का दूध पी रहा 😢😢

  • @ankurtripathi5024
    @ankurtripathi5024 Před 3 lety +38

    सर.... आगे की जितनी भी चर्चा है उसको हम लोगों तक जल्द से जल्द पहुचाये ताकि हम लोगों मे जो भ्रम बना है उसको दूर कर सके... धन्यवाद आपका 🙏

  • @krishnakanttenguria5293
    @krishnakanttenguria5293 Před 3 lety +149

    सर आरक्षण की बात होते ही कितना भी तटस्थ रहने की कोशिश करता था लेकिन कहीं न कहीं मेरी सामान्य प्रतिक्रिया आरक्षण के विरोध में ही रहती थी | परंतु आपका समझाने का तरीका और आपका विश्लेषण ऐसा है कि सोचने पर मजबूर हो जाते हैं | ऐसा लगता है आगे के वीडियों देखकर में भी किसी को समझाने लायक हो जाऊंगा | शेष वीडियो जरूर लाना सर 🙏

    • @kiku6677
      @kiku6677 Před 3 lety +1

      बहुत शानदार सर

    • @prakashchanddhanka9226
      @prakashchanddhanka9226 Před 3 lety +1

      Bs sir ham apne bare me sochte h tb hi.
      Bahut acha sir🙏🙏🙏

    • @ankitverma4834
      @ankitverma4834 Před 3 lety +3

      SUKRIYA HUM LOGO KO SAMJHNE K LIYE .

    • @SandeepSharma-dy8fy
      @SandeepSharma-dy8fy Před 3 lety +2

      So u agree general is a and dalit is b?

    • @trigcat3107
      @trigcat3107 Před 3 lety +2

      @@ankitverma4834 OBC are not included in "oppressed" rather they used to be oppressor few years ago.
      Obc was pushed by Few Sawarna to gain votes. Stop playing victim

  • @bha.vyaofficial
    @bha.vyaofficial Před 5 měsíci +2

    सर मेरे लिये आप पिता- माता के बाद पूज्यनीय है। सर मैं आपसे विनम्रतापूर्वक पूछना चाहता हूँ कि आप इतना समग्र ज्ञान प्राप्त कैसे किया, इसमें आपके टीचर, माता - पिता , दोस्त यार की भूमिका क्या रही है ? प्लीज़ बताये।
    आपके जैसे लोग या प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (यह आ कर धमाल मचा रहे है ), इस भारतवर्ष के राजनीति में राजनीतिज्ञ आ जाये तो इस देश का चहुमुखी विकास होगा मुझे आशा है।

  • @AshokSingh-uw3nb
    @AshokSingh-uw3nb Před 7 měsíci

    ऐसे तार्किक, तथ्यात्मक और निष्पक्षता से परिपूर्ण ज्ञानवर्धक वीडियो केवल और केवल आपके चैनल से ही संभव है। बहुत ही सुन्दर ढंग से आपने सभी तथ्यों को प्रस्तुत किया। बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏🙏🙏

  • @khetendra
    @khetendra Před 3 lety +141

    वैसे तो गुरु हर दिन ही पूज्यनीय होते हैं। लेकिन गुरु पूर्णिमा के दिन दिव्यकीर्ति गुरुदेव के चरणों में बारम्बार प्रणाम।

  • @ashishsinghrajput3349
    @ashishsinghrajput3349 Před 3 lety +370

    आपसे ये विषय समझकर जो भी रूढ़ीवादिता दिमाग में थी सब दूर हो गई🙏
    और उम्मीद करते हैं की जल्द ही आप आरक्षण का दूसरा पार्ट लेकर आएंगे।
    ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ रखे❤️🙏

  • @yourstrulydeep
    @yourstrulydeep Před 8 měsíci +3

    Those who are waiting for the next videos of this series, like this comment. 👍👍👍

  • @bishwanathkurrey3442
    @bishwanathkurrey3442 Před 8 měsíci +4

    धन्यवाद सर जी आरक्षण का कांसेप्ट अच्छी तरह से समझ मे आ गया है प्रणाम

  • @Darshit-3
    @Darshit-3 Před 3 lety +193

    भारतवर्ष को आपके जैसे ही शिक्षकों की आवश्यकता है ।🙏🙏🙏

  • @sachinsam0001
    @sachinsam0001 Před 3 lety +124

    कुछ तो अच्छे कर्म किए होंगे हमने जिंदगी में.... जो आप जैसे गुरु का साथ मिला...🙏🏻🙏🏻🙏🏻

  • @PahlaGuru
    @PahlaGuru Před 4 měsíci

    मेरी एक कमजोरी है कि मैं सिर्फ दिव्या कीर्ति सर जी का समझाया हुआ हर व्याख्यान अच्छे से समझ पाता हूं और वही चीज दूसरे टीचर द्वारा बताए जाने पर मेरे माथे नहीं चढ़ता ❤❤

  • @s.sknowledge8896
    @s.sknowledge8896 Před 5 měsíci +2

    सर ऐसा किया जाए की ईडब्ल्यूएस के आरक्षण को बढ़ाकर सभी जातियों को उसमें शामिल कर दिया जाए तथा बाकी आरक्षण को कम कर दिया जाए ताकि उसे सही पता चल सकेगा कि कौन कौन सी जाति के लोग वाक्य में इस रिजर्वेशन के हकदार है तथा महिला को एक अलग से आरक्षण दे दिया जाए

  • @ManishTechVlogs
    @ManishTechVlogs Před 3 lety +69

    मैने आपकी 2 घन्टा 27 मिनट की पूरी क्लास ली है सर एक-एक बात अच्छे से समझ मैं आई मैं आपकी बातों से सहमत हूँ सर्। आपकी तारीफ के लिए शव्द कम पड़ जाएंगे सर् आपका बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏🙏

  • @harendrahairrysingh8205
    @harendrahairrysingh8205 Před 3 lety +43

    मैंने अपने व्यक्तिगत जीवन में आपके मागर्दशन को सर्वोपरि रखा है। चूँकि काफी महीनों से मैं आपकी कांसेप्ट टॉक सीरीज का फ़ॉलोअर और समर्थक हूँ। मैं आपके इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही बहुत कुछ सीख रहा हूँ। इन्हीं आशाओं और उम्मीदों के साथ सादर आभार व शुक्रिया सर जी।🙏🙏🙏🙏🙏

  • @tejaskulkarni.
    @tejaskulkarni. Před měsícem +1

    Excellent explanation in simple language is your biggest strength sir. Thank you so much for this video. You solved all the doubts and gave us new perspective.

  • @bhartigurjar3787
    @bhartigurjar3787 Před 2 měsíci +3

    Please continue this series sir,... it's a blessing for us ❤

  • @chandradeepkumar1519
    @chandradeepkumar1519 Před 3 lety +329

    आरक्षण का मतलब समझाने के लिए आप जैसे शिक्षक को कोटि-कोटि प्रणाम एवं तहे दिल से नमन करता हूं।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    • @awadhkishoryadav9953
      @awadhkishoryadav9953 Před 3 lety

      11!`àààà
      1

    • @pravendrakatara8578
      @pravendrakatara8578 Před 3 lety +5

      आपने पहेल से ही धआरना बना रखी है कि कुछ लोगो का सोसन हुआ हैं आपका यह विचार बिल्कुल गलत है

  • @inspired91
    @inspired91 Před 3 lety +96

    मैं एक engineer हूँ over age हो गाया हूँ यू॰पी॰एस॰सी॰ कै लिये फिर भी मैं रेगुलर वीडेओ देखता हूँ !
    मुझे पता हैं मैं आईएएस नही बन पाऊँगा पर एक जागरूक नागरिक थो आप बाना ही दोगे!
    प्रणाम गुरू जी! बस एक प्रार्थना है आप कभी भी विडेओ बाना ना बन्द मत करना 🙏

    • @manasranjansahoo778
      @manasranjansahoo778 Před 3 lety +2

      Tumeh hi IAS hona chahiye. Aur tum jarur banoge..👍

    • @GautamKumar-fe3qb
      @GautamKumar-fe3qb Před 3 lety +2

      aap leteral entry se ban sakte hai
      jo abhi 1- 2 saal se govt ne suru ki hai

    • @inspired91
      @inspired91 Před 3 lety

      @@GautamKumar-fe3qb धन्यवाद मैं चेक कर ता हूँ 🙏

  • @stypoint
    @stypoint Před 4 měsíci +1

    सर ने बहुत ही अच्छे से समझाया है एक परिवार का एग्जांपल देकर के आरक्षण के बारे में। इतनी बारीकी से समझने के लिए घर को मैं बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं।💝🙏💝

  • @themysteryboy2472
    @themysteryboy2472 Před 15 dny +1

    सर आपने बहोत अच्छे से समझाया है लेकिन कुछ लोग अभी भी नही मानेंगे उनका आरक्षण दिखाई देता है जातिवाद पर शोषण नही दिखता है जो आज भी कायम है।

  • @travellers6980
    @travellers6980 Před 3 lety +816

    विकास सर आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हुं।आप एक टीचर के रूप में भगवान हो।अगर आप जैसा टीचर इस देश के हर स्कूल कॉलेज में हो जाए तो इस देश को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

    • @umamaida778
      @umamaida778 Před 2 lety +3

      Thank you so much sir.. aapne .. aarkshan ke sahi mayneee .. btaye....u are great sir.

    • @JitendraKumar-ov9kc
      @JitendraKumar-ov9kc Před 2 lety +6

      बहुत अच्छा लगा सर जी, कृपया पदोन्नति में आरक्षण टॉपिक पर भी एक क्लास कभी हो जाए, तहे दिल से शुक्रिया आपका सर जी

    • @devkumar-ug5it
      @devkumar-ug5it Před 2 lety +1

      बहुत शानदार, प्रस्तुति,कोई भी टापिक हो, विकास जी का मुकाबला नहीं,समझाने का तरीका very splendid

    • @samajiknyayvicharak7866
      @samajiknyayvicharak7866 Před 2 lety +1

      @@umamaida778 i8j ko

    • @jitendranavik435
      @jitendranavik435 Před 2 lety +1

      @@samajiknyayvicharak7866 ll