UPSC EXAM में 51 RANK लेने वाला Vikram Grewal को ग्रामिणों ने बैठाया सिर-आंखों पर

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 25. 05. 2019
  • कहते हैं मंजील पाने के लिए कोई उम्र नहीं होती और हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती। इसका ताजा उदाहरण हैं भिवानी के बामला गांव के विक्रम ग्रेवाल, जो महज 22 साल की उम्र में आईएएस बने हैं और एक अफसर से पहले गांव के युवाओं के लिए अवसर बन गए हैं। विक्रम ने यूपीएससी की परीक्षा में 51वां रैंक हासींल किया है। अपने लाडले की इस उपलब्धि पर गांव ने उन्हे सिर-आंखों पर बैठा लिया।
    बामला गांव में सैंकङों की संख्या में जुटी लोगों की ये भीङ अपने गांव के लाडले विक्रम ग्रेवाल के लिए है। विक्रम ऐसे लाडले हैं जो ना केवल इस गांव बल्कि पूरे जिला के लिए आदर्श बने हैं। बता दें कि इस गांव को पहलवानों के गांव के रूप में पूरे हरियाणा में जाना जाता है, बावजूद इसके यहां के कुछ युवाओं ने गांव की पहचान बदल दी है। पिछले कुछ सालों से इस गांव के तीन युवा आईएएस बन चुके हैं। हाल ही की परीक्षा में 51वां रैंक पाने वाले विक्रम ग्रेवाल ने तो ये उपलब्धि पहली बार में ही हांसील की है और वो भी महज 22 साल की उम्र में।
    अपने इस लाडले की इस उपलब्धि पर गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पूर्व विधायक एवं बामला निवासी बलबीर ग्रेवाल सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। साथ ही सैंकङों युवा व छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह में बुलाया गया। इस अवसर पर अपने आप को सम्मानित होने पर विक्रम ने खुद बताया कि कोई भी परीक्षा पास करना बङी बात नहीं। बस उसके लिए तैयारी के तरीके सही होने चाहिएं।
    Please visit our website also
    www.abhitakk.com/
    Like & Share our facebook Page
    / newsabhitakk
    subscribe our youtube channel for video news
    • अभी तक न्यूज़ promo Ab...
    category : News & Politics
    #UPSC_TOPPER
    #Vikram _Grewal
    #Abhitakk_News

Komentáře • 5