सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के सरगना अनिल जैन अंचल सहित 3 गिरफ्तार

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 8. 09. 2024
  • ललितपुर समाचार।
    सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के सरगना अनिल जैन अंचल सहित तीन गिरफ्तार।
    ललितपुर पुलिस ने व्यापारी व भाजपा नेता सहित तीन को सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। व्यापारी नेता के पकड़े जाने से कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया है ।
    पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि राशन की दुकानों पर गरीबों को रियायती मूल्य पर जनता को उपलब्ध कराये जाने वाले सरकारी योजनाओं जैसे PDS, MDM, ICDS के फोर्टीफाइड राइस की फर्जी व कूचरचित तरीके से बिल बनाकर कालाबाजारी करने के संगठित गिरोह के सरगना अनिल जैन उर्फ अंचल जैन पुत्र स्व0 रतनचन्द्र जैन उम्र करीब 67 निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली जनपद ललितपुर को मसौरा बैरियर से महरौनी जाने वाली सड़क पर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया व अन्य दो आरोपी सार्थक जैन पुत्र विनोद कुमार जैन उम्र करीब 26 वर्ष निवासी मुहल्ला सुभाषपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर व जितेन्द्र जैन उर्फ बल्लू जैन पुत्र शीलचन्द्र जैन उम्र करीब 47 वर्ष निवासी मुहल्ला सुभाषपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर को अबन्ती बाई प्रतिमा के पास ललितपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । वादी मुकदमा दीपक जैन पुत्र वीसी जैन निवासी घी मण्डी ताज गंज आगरा पूर्ति निरीक्षक जनपद ललितपुर की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण द्वारा सरकारी योजनाओं जैसे PDS, MDM, ICDS के फोर्टीफाइड राइस की बोरी ट्रक पर लादकर फर्जी बिल बनवाकर अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से सरकारी चावल की काला बाजारी करने के सम्बन्ध में दिया गया । सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसमें से दो अभियुक्तो रामकिशोर व नितेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में टीमो का गठन किया गया था जिसमें गठित टीमों द्वारा अभियुक्तगण अनिल जैन, सार्थक जैन व जितेन्द्र जैन को गिरफ्तार किया गया है।
    ललितपुर से बलराम पचौरी की रिपोर्ट।

Komentáře • 1

  • @rahulchourasiya4073
    @rahulchourasiya4073 Před 15 dny

    Man gaye Bahut badiya Kam Kar Rhe Hai Sir Apni Zimmedari Liye hue hai❤❤❤❤