Somnath Jyotirling kaise kare | Gangeshwar Mahadev diu kaise Jaye | Somnath | Gangeshwar | Diu |

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 8. 09. 2024
  • Namaskar Dosto 🌹🌹
    सभी भक्तो का स्वागत है आपके आपने पेज (TravellingTemples ) पर 🙏🙏
    मेरे नाम है आशीष पांडेय और मै कर रहा हु भारत के 100 प्रमुख मंदिर 🚶‍♂️🔔 की यात्रा और आज
    इस vlog के माध्यम से मै आज आप सभी को भारत के 12ज्योतिर्लिंग में से एक सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और गंगेश्वर महादेव ले जाने वाला हु और बातने वाला हु की आप कैसे एक साथ दोनो जगा के दर्शन कैसे कर सकते है 🙏और वहा क्या क्या देख सकते है सब कुछ मै आपको इस vlog के माध्यम से मै बातने की कोसिस करूँगा ✅️
    अगर मेरे Instagram के पेज को follow नहीं करते है
    तो जरुर follow करें @dailydarshan_ ✅️🙏

    सोमनाथ मन्दिर भूमण्डल में दक्षिण एशिया स्थित भारतवर्ष के पश्चिमी छोर पर गुजरात नामक प्रदेश स्थित, अत्यन्त प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मन्दिर का नाम है। यह भारतीय इतिहास तथा हिन्दुओं के चुनिन्दा और महत्वपूर्ण मन्दिरों में से एक है। इसे आज भी भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में सर्वप्रथम ज्योतिर्लिंग के रूप में माना व जाना जाता है। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल बन्दरगाह में स्थित इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चन्द्रदेव ने किया था, जिसका उल्लेख ऋग्वेद में स्पष्ट है ❤️🙏🙏


    गंगेश्वर महादेव मंदिर को गंगेश्वर महादेव या गंगेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है | यह एक हिंदू मंदिर है जो भगवान शिव (महादेव) को समर्पित है जो गुजरात के पास दीव से महज ३ किमी दूर फुदम गांव के सीहोर में स्थित है,मंदिर का दृश्य अरब सागर पर अद्वितीय है | यह मूल रूप से समुद्र के किनारे चट्टानों के बीच स्थित एक गुफा मंदिर है। एक बार तीर्थयात्री गुफा में भगवान गणेश, भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी के दर्शन कर सकते हैं, तब समुद्र के पानी के बीच में पांच शिवलिंग अलग-अलग आकार में दिखाई दे सकते हैं, यह मंदिर की बहुत ही विलक्षण विशेषता है और चट्टान के ऊपर शिव लिंग शेषनाग की नक्काशी की गई थी ताकि शिव लिंग की तलाश की जा सके | ये लिंग आम तौर पर उच्च ज्वार के दौरान समुद्र में डूब जाते हैं और केवल कम ज्वार के दौरान दिखाई देते हैं, इस मंदिर को 'समुद्र मंदिर' के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि शिव लिंग समुद्र के किनारे स्थित है


    अगर आप channel पर नए है तो लाइक करे subscribe करले और थोड़ा support करे जिससे मैं आप सब के लिए अच्छी अच्छी वीडियो लता राहु ❤️🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
    #somnath #viral #dwarka #gangeshwar #diu #diubeach #viralvideo #bholenath #mahadev #12jyotirling #dwarka #nageshwar #viralvideos #vlog #travel #travelling #temple #indiantemples #templeofindia

Komentáře • 126