Govt jobs for Horticulture Graduates | BSC horticulture | Salary In Lakh | सरकारी नौकरी

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 12. 09. 2024
  • #RaghavThoughts #HorticultureCareer #GovtJobs
    Govt jobs for Horticulture Graduates | BSC horticulture | Salary In Lakh | सरकारी नौकरी
    हॉर्टिकल्चर एक उभरता हुआ क्षेत्र है। हॉर्टिकल्चर की पढ़ाई करने के बाद आप सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में अच्छी सैलेरी पर नौकरी पा सकते हैं। आज मैं आपको बीएससी हॉर्टिकल्चर करने के बाद मिलने वाली कुछ सरकारी नौकरियों के बारे में बताने वाला हूं। इन सरकारी नौकरियों के विज्ञापन स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से समय समय पर जारी किए जाते हैं।
    विभिन्न स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से हर साल हॉर्टिकल्चर ऑफिसर्स की भर्ती की जाती है। बीएससी हॉर्टिकल्चर करने वाले उम्मीदवार हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पद पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाता है।
    हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर पद आमतौर पर राज्य सरकारों के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत आता है। हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर प्रमोशनल पद होता है और असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर के पद पर सीधी भर्ती की जाती है। असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच हो। असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर के पद पर छठे वेतन आयोग के पे-बैंड एक मूल वेतन 5,200 से 20,200 रुपए और ग्रेड पे 2,800 के अनुसार या सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल-5 के अनुरूप सैलरी मिलती है।
    विभिन्न स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से हॉर्टिकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर पद पर हर साल भर्ती की जाती है। हॉर्टिकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होता है। शुरुआती रूप से हॉर्टिकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर्स को 26,000 रुपए महीने सैलेरी मिलती है। उम्मीदवारों को दो साल तक प्रोबेशन पीरियड में रहना होता है।
    हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर का पद क्लास वन (गजटेड) होता है। हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर का सेलक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होता है। इस पद के लिए 18 साल से 45 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर की सैलरी सामान्यत पे-स्केल 3,480 से 10,300 रुपए ग्रेड पे 5000 होता है। इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलते हैं।
    असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर की नियुक्ति स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन करते हैं। इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए। असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर की नियुक्ति के लिए अधिकतर राज्यों में तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसमें प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर की सैलरी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है। उत्तराखंड में असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर को 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए तक सैलरी मिलती है।
    डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर की नियुक्त स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन करते हैं। इस पद पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति होती है। डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पद के लिए 21 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं। डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 56,100 रुपए प्रति महीने सैलरी मिलती है।
    --
    Govt. Jobs / Public Sector:
    Civil Services (IAS/IFS & Allied) This examination is conducted by Union Public Service Commission: B.Sc. Ag/ B.Sc. (Horticulture)/Graduates are also eligible.
    Assistant Agriculture Officer: Examinations conducted by State Public Service Commission. Eligibility: B.Sc. (Agr) B.Sc. (Horticulture).
    Technical Assistant/ Training Assistant in SAU, ICAR, DRDO, IARI & CSIR. Eligibility: B.Sc. (Agr) B.Sc. (Horticulture).
    Horticulture Inspector /Food Inspector / Marketing Inspector/ Agriculture Development Officer in DSSSB/HPSC. Eligibility: B.Sc. (Agr) B.Sc. (Horticulture).
    Private Sector:
    You can become a Horticulturist or Supervisor (Landscape) in Industries, Hotels, Golf Courses & Construction Companies etc. if you have sufficient talent. Marketing jobs are also offered by various pesticide and insecticide companies.
    Self-employment in Horticulture
    You can start the Agriculture clinic if you have graduation in Horticulture/Agriculture or can start the business of Nursery raising of fruit plants and ornamental plants by the plant material using various techniques (e.g. grafting, budding, tissue culture, layering and vegetative propagation).
    --
    bsc horticulture. bsc horticulture career and salary. bsc horticulture jobs. bsc horticulture government jobs. bsc hort ke baad kya kare. bsc horticulture, horticulture recruitment 2021, bsc hort, agriculture career, horticulture career after 12th, horticulture career in India, Career in horticulture, Govt jobs, bsc horticulture ke baad govt job, bsc hort jobs and salary, horticulture me kon si job hai, horticulture.

Komentáře • 27