Budget Session: Modi सरकार को घेरने के लिए Congress ने कसी कमर, Nitish Kumar को इशारों में चेताया |

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 7. 07. 2024
  • आगामी बजट सत्र की तारीखों का एलान हो चुका है। बजट सत्र का शुभारंभ 22 जुलाई को होगा। यह 12 अगस्त तक चलेगा। मोदी सरकार को घेरने के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस एक बार फिर तैयार है। बिहार की कटिहार सीट से सांसद तारिक अनवर ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पहल करेंगे। साथ ही उन्होंने एनडीए के सहयोगी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को इशारों में चेताया। तारिक ने कहा कि ये नीतीश कुमार का टेस्ट केस है, अगर उन्होंने दबाव नहीं बनाया और केंद्र सरकार से इस बार उन्होंने विशेष राज्य का दर्जा नहीं लिया तो अगले विधानसभा चुनाव में जनता उनको घर का रास्ता दिखा देगी।
    #budgetsession #budget2024 #tariqanwar #katihar #biharpolitics #biharcongress #nitishkumar #biharspecialstatus
    About the channel
    भारत में लोगों की दिलचस्पी जिन विषयों में सबसे ज्यादा है, उनमें सबसे ऊपर राजनीति है। और Politics का केंद्र बिन्दु चुनाव हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में चुनाव किसी त्योहार से कम नहीं होता। देश में हर समय कहीं ना कहीं Election होते हैं और ये Election देश की सियासत में अपने अपने तरह से हलचल पैदा करते हैं। चुनावों के जरिए ही लोग अपनी पसंद की सरकार चुनते हैं,जो उनके भविष्य का निर्धारण करती हैं। ये चैनल यानि चुनाव आजतक पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव और बड़ी नगरपालिकाओं के चुनाव से लेकर लोकसभा चुनावों तक, देश में होने वाले हर इलेक्शन से जुड़ी खबरें ना केवल सबसे पहले आपको देगा बल्कि विश्लेषण भी करेगा, और पारदर्शी तरीके से हर वो जानकारी मुहैया कराने की कोशिश करेगा, जिससे आप सही फैसला कर सकें।
    You can follow Chunav Aaj Tak on:
    CZcams: / @chunavaajtak
    Twitter: / chunavaajtak
    Facebook: / chunavaajtak

Komentáře •