।।जय माँ कुंजापुरी।।गढ़वाली भजन।।JAI MAA KUNJAPURI।। GARHWALI BHAJAN।। AJAY SINGH KAINTURA।।

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 14. 10. 2023
  • #navratri #matarani #उत्तराखंड #कुंजापुरी
    #रुद्रप्रयाग #रीतिरिवाज #सभ्यता #लुठियाग #गढ़वाली #गीत
    आजकल माता के नवरात्रि पर्व चल रहें हैं , जिसमें माता के सभी दरबारों में भक्तों द्वारा माता के जयकारों के साथ माता के दर्शन किए जा रहे हैं। इसी पर्व में हमारे चैनल द्वारा बनाया गया यह पहला गढ़वाली भजन है। जो कि कुंजापुरी माता की शक्ति और भक्ती पर आधारित है।
    कुंजापुरी देवी दुर्गा का मंदिर है, यह शिवालिक रेंज में तेरह शक्ति पीठों में से एक है और जगदगुरु शंकराचार्य द्वारा टिहरी जिले में स्थापित तीन शक्ति पीठों में से एक है। जिले के अन्य दो शक्ति पीठो में एक सुरकंडा देवी का मंदिर और चन्द्रबदनी देवी का मंदिर हैं। कुंजापुरी, इन दोनों पीठों के साथ एक पवित्र त्रिकोण बनाता हैं। शक्ति पीठ उन जगहों पर हैं जहां भगवान् शिव द्वारा बाहों में हिमालय की ओर ले जा रहे देवी सती (भगवान् शिव की पत्नी एवं राजा दक्ष की पुत्री) के मृत शरीर के अंग गिरे थे | देवी सती के पिता राजा दक्ष के द्वारा भगवान शिव के बारे में अपमानजनक बातें सुनने पर सती यज्ञ कुण्ड में जल गई थी, जब भगवान शिव को सती की मृत्यु का पता चला तो वे शोक में चले गए और सटी के पार्थिव शरीर को लेके हिमालय की ओर निकल पड़े, शिव की उदासीनता को तोड़ने और सृष्टी को बचाने के लिए भगवान् विष्णु ने शिव द्वारा ले जा रहे सती के शरीर को सुदर्शन चक्र से काट दिया जिससे सती के अंग विभिन्न पहाड़ियों पर गिर गए थे |
    कुंजापुरी दुर्गा मंदिर पूरे वर्ष हजारों आगंतुकों का आगमन होता रहता है, लेकिन नवरात्र के दौरान भक्तों का बहुत अधिक प्रवाह होता है।
    आइए देखें जय मां कुंजापुरी भजन -
    गायक-श्री अजय सिंह कैंतुरा
    लेखक-श्री परवीन कोली
    कम्पोजिसन -सुरेन्द्र सिंह नेगी
    संगीत-श्री ज्योति प्रकाश पंत
    रिकार्डिंग स्टूडियो -टीम घुघुति जागर
    कैमरा एवम् एडिटर - श्री गिरीश शर्मा
    विशेष सहयोग -श्री अजीत सिंह कैंतुरा, टीम घुघुति जागर, मंदिर समिति एवम् सदस्य (Chirbatiya the tourist destination)
    इससे पूर्व हमने अपनी कई गढ़वाली गीत एवम् फिल्म बनाई हैं जिनके लिंक निम्न प्रेषित हैं -
    ट्रेलर - • TRAILER OUT NOW।।"पलाय...
    "पलायन"- य विपदा।।कहानी लुठियाग गांव की।। पूरी फिल्म भाग-1।।
    • "पलायन"- य विपदा।।कहान...
    पलायन"- य विपदा।।कहानी लुठियाग गांव की।। पूरी फिल्म भाग-2।।
    • "पलायन"-य विपदा।।भाग-2...
    फिल्म , भाग-3
    • ।।गढ़वाली फिल्म।।"पलाय...
    इसके अलावा निम्न फिल्मों का निर्माण किया है -
    अंधविश्वास 🎥 फिल्म 📽️-
    • ।।गढ़वाली लघु फिल्म ।।...
    छांदू फिल्म-
    • ।।छांदू।।गढ़वाली लघु फ...
    मनख्यात फिल्म-
    • ।।मनख्यात।।गढ़वाली लघु...
    बालूपन फिल्म -
    • ।।"बालूपन"(कहानी बचपन ...
    बालूपन गीत -
    • ।।"बालूपन"(यादें बचपन ...
    like👍, share and subscribe😊
    TEAM -
    CHIRBATIYA "The Tourist Destination"
    .
    .
    .
    .
    .
    Edited by- Ajeet Kaintura
    / ajeetkaintura07892
    devi navratri bhajan
    #नवरात्रिकाभजन
    #मातानवरात्रिभजन
    #नवरात्रिभजन #matanavratribhajan #navratrikabhajan #navratribhajan #माताभजन #mataranibhajan #devibhajanmatabhajan #geetmatabhajan
  • Zábava

Komentáře • 61