परमात्मा पर विश्वास करके देखों, सब काम ठीक होंगे | Sant Rampal Ji Satsang | SATLOK ASHRAM

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 5. 09. 2024

Komentáře • 1,7K

  • @h.pkushwaha3321
    @h.pkushwaha3321 Před rokem +4

    गुरु बिन माला फेरते गुरु बिन देते ज्ञान।
    गुरु बिन दोनो निश्चल हैं चाहे पूछो वेद पुरान

  • @baburammali5104
    @baburammali5104 Před rokem +2

    तत्वदर्शी संत (गीता अ-4 श्लोक-34) से दीक्षा लेकर शास्त्रविधि अनुसार सतभक्ति करने वाले परमधाम सतलोक को प्राप्त होते हैं जहाँ जन्म-मरण, दुख, कष्ट व रोग नहीं होता है।

  • @tanisha.4709
    @tanisha.4709 Před 2 lety +22

    ऋग्वेद मंडल
    9 सूक्त 1 मंत्र 9 “अभी इमं अध्न्या उत श्रीणन्ति धेनवः शिशुम्। सोममिन्द्राय पातवे ॥
    परमेश्वर जब भी शिशुरूप में पृथ्वी पर आते हैं तो उनका पालन पोषण कुंवारी गायों के दूध से होता है।

  • @karunanandshukla5552
    @karunanandshukla5552 Před 2 lety +1

    सतगुरु पूर्णब्रह्म है, सद्गुरु आप आलेख।
    सतगुरु रमता राम हैं, यामे मीन न मेख।।

  • @arnavgupta6903
    @arnavgupta6903 Před 2 lety +8

    Authentic Knowledge based on holy scriptures 🤗🙇🏻‍♂️

  • @shivambairagi4721
    @shivambairagi4721 Před 2 lety +7

    परमात्मा में विश्वास करके देखो, सब काम ठीक हो जाएगा।🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  • @maharajjee8424
    @maharajjee8424 Před 2 lety +7

    Sant Rampal Ji Maharaj tells true devotion, at present the only true Guru is Sant Rampal Ji Maharaj, he shows the way to salvation.

  • @reemabhoy6786
    @reemabhoy6786 Před 2 lety +5

    कबीर, दुबर्ल को ना सताईये, जाकि मोटी हाय।
    बिना जीव की श्वांस से, लोह भस्म हो जाए।।

  • @soniachauhan5768
    @soniachauhan5768 Před 2 lety +10

    True spiritual knowledge is given by saint Rampal ji Maharaj according to our holy scriptures

  • @balvantmakwana5832
    @balvantmakwana5832 Před 2 lety

    परम अक्षर ब्रह्म कविर्देव अमर और अविनाशी परमात्मा हैं। गीता अध्याय 15 श्लोक 16-17 तथा अध्याय 8 श्लोक 20 से 22 में गीता ज्ञान दाता ने परम अक्षर ब्रह्म यानि अविनाशी परमात्मा के बारे में कहा है।
    जबकि बह्मा, विष्णु, महेश की जन्म-मृत्यु होती है। वे अविनाशी नहीं हैं।

  • @hemkumaripatel3346
    @hemkumaripatel3346 Před 2 lety +33

    ध्यान धरो अपने सतगुरु का, रखो अटल विश्वास।
    मत घबरा मन बावरे, जब सतगुरु हैं तेरे साथ।।

    • @Satbhaktimarg
      @Satbhaktimarg Před 2 lety

      ध्यान धरो अपने सतगूरू का,रखो अटल विश्वास।
      मत घबरा मन बावरे,जब सतगुरू हैं तेरे साथ।

  • @jyotinegi1279
    @jyotinegi1279 Před 2 lety +9

    Real spiritual knowledge

  • @priyanshichoudhary3614
    @priyanshichoudhary3614 Před 2 lety +8

    Almighty God Kabir is the giver of eternal peace and happiness..

  • @user-mz2br9sk4l
    @user-mz2br9sk4l Před 2 lety +10

    Supreme God Kabir Ji can extend our life and destroy all sins. He can cure all deadly disease.

  • @mahimuse822
    @mahimuse822 Před 2 lety +3

    कबीर, गुरु बड़े हैं गोविन्द से, मन में देख विचार।
    हरि सुमरे सो वारि है, गुरु सुमरे होय पार।।
    कोटि कोटि सिजदा करूं, कोटि कोटि प्रणाम।
    चरण कमल में राखियो, मैं बांदी जाम गुलाम।।
    कबीर, यह तन जावेगा, सके तो ठाहर लाए।
    एक सेवा कर सतगुरु की, और गोविंद के गुण गाए।।

  • @kailashpandhare6100
    @kailashpandhare6100 Před 2 lety +5

    कबीर, जीवन तो थोड़ा ही भला, जै सत सुमरन होय।
    लाख बरस का जीवना, लेखे धरै ना कोय।।
    सत्य साधना बिना बहुत लंबी उम्र हमारे कोई काम नहीं आएगी क्योंकि इस लोक में दुख ही दुख है।
    पूर्ण संत से नाम उपदेश लेकर नाम की कमाई करके हम सतलोक के अधिकारी हो सकते हैं। वर्तमान में वह पूर्ण संत रामपाल जी महाराज हैं।

  • @manojkaswan5605
    @manojkaswan5605 Před 2 lety +3

    अनन्त कोटि ब्रह्मण्ड का, एक रती नहीं भार।
    सतगुरु पुरुष कबीर हैं, कुल के सिरजन हार।।

  • @raghvendrakumargupta4494
    @raghvendrakumargupta4494 Před 2 lety +16

    🎈*कबीर साहेब की पहचान*
    काशी में केशव बण आया, सम्मन के घर भोग लगाया।
    सेऊ धड़ पर शिश चढ़ाया, यह काटैं कर्म की फांस।।
    संत गरीबदास जी बताते हैं कि कबीर साहेब ही काशी में केशव बनजारे के रूप में आकर तीन दिन का भंडारा कराया था और सम्मन की सेवा से खुश होकर उसके पुत्र सेऊ की कटि गर्दन को भी जोड़कर जीवित किया था। कबीर साहेब ही हमें काल के कर्मबंधनों से छुड़वाते हैं जिससे बन्दीछोड़ कहलाते हैं।

  • @Rkrk-ex1kr
    @Rkrk-ex1kr Před 2 lety +4

    त्रेता युग में परमात्मा कबीर जी मुनींद्र नाम से आए थे। उस समय लीलामय तरीके से बंके नाम की एक प्यारी आत्मा को अपनी शरण में लिया, सत्य ज्ञान समझाया और पार किया।

  • @radhabhusal8460
    @radhabhusal8460 Před 2 lety +2

    चारों युगों में अपनी प्यारी आत्माओं को पार करने आते हैं कबीर जी
    परमात्मा कबीर जी सतयुग में सत सुकृत नाम से प्रकट हुए थे। उस समय अपनी एक प्यारी आत्मा सहते जी को अपना शिष्य बनाया और अमृत ज्ञान समझाकर सतलोक का वासी बनाया।

  • @garimachoudhary1805
    @garimachoudhary1805 Před 2 lety +13

    ना मेरा जन्म न गर्भ बसेरा, बालक होय दिखलाया।
    काशी नगर जल कमल पर डेरा, तहाँ जुलाहे ने पाया।। - कबीर सागर, अध्याय "अगम निगम बोध" पृष्ठ 41

  • @SUPREMETV24
    @SUPREMETV24 Před 2 lety +8

    संत रामपाल जी महाराज ने सभी धर्मों के लोगों को संदेश दिया है कि सब मानव एक परमात्मा की संतान हैं। सभी आपस में भाई-भाई हैं। हमें आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए अज्ञानतावश हम अलग-अलग जाति धर्मों में बंट गये है। संत रामपाल जी महाराज के विचार हैं-
    "जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा ।
    हिंदू मुस्लिम सिक्‍ख ईसाई, धर्म नहीं कोई न्यारा ॥"

  • @jig___parmar___007
    @jig___parmar___007 Před 2 lety +2

    ज्ञानी गरूड़ है दास तुम्हारा।
    तुम बिन नहीं जीव निस्तारा।।
    इतना कह गरूड़ चरण लिपटाया।
    शरण लेवो अविगत राया।।
    सतयुग में विष्णु जी के वाहन पक्षीराज गरूड़ जी को कबीर साहेब जी ने उपदेश दिया, उनको सृष्टि रचना सुनाई और गरूड़ जी मुक्ति के अधिकारी हुए।

  • @diyasharmalittleshine2.0
    @diyasharmalittleshine2.0 Před 2 lety +10

    🙏God Kabir Creator of all the universes.
    Atharvaved Kaand no.4 Anuvaak no.1 Mantra no. 7
    In this Mantra, it has been made clear that the name of that God, who has done all the Creation, is Supreme God Kabir.
    - Saint Rampal Ji Maharaj

  • @mulayampalpal4829
    @mulayampalpal4829 Před 2 lety

    अविनाशी अजर अमर परमात्मा कविर्देव🕊
    यजुर्वेद अध्याय 5 मन्त्र 32 में लिखा है कि "कविरंघारि: असि, बम्भारि: असि स्वज्योति ऋतधामा असि) कबीर परमेश्वर पापों का शत्रु अर्थात पाप नष्ट करता है, वह बंधनों का शत्रु अर्थात बंधनों से छुड़वाता है। वह स्वप्रकाशित शरीर वाला सतलोक में रहता है। जो कि सभी देवों तथा हम सभी जीव आत्माओं के जनक है। वही समर्थ परमात्मा हैं।

  • @jyotinegi1279
    @jyotinegi1279 Před 2 lety +8

    Amazing satsang

  • @itz_rishiraj_lko
    @itz_rishiraj_lko Před 2 lety +1

    संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य विश्व में प्रेम व शांति स्थापित करना व कुरीतियों, पाखंडवाद, नशा, दहेज प्रथा आदि को समाप्त करके सबको एक परमात्मा की भक्ति करवाकर सुखी बनाना और पूर्ण मोक्ष देना है।

  • @vivekkumar3379
    @vivekkumar3379 Před 2 lety +11

    The Almighty kabir comes at every yug in satyug he was known as satsukrat in tretayug he was known as munindra and in kalyug he was known by his real name that is KABIR.
    - Kabir Is God

  • @lifechengingfacts
    @lifechengingfacts Před 2 lety

    श्रीमद्भगवद गीता अध्याय 8 का श्लोक 3 में
    गीता ज्ञान दाता ब्रह्म भगवान ने कहा है कि वह परम अक्षर ‘ब्रह्म‘ है जो जीवात्मा के साथ सदा रहने वाला है।
    वह परम अक्षर ब्रह्म गीता ज्ञान दाता से अन्य है, वह कबीर परमात्मा हैं।

  • @arnavgupta6903
    @arnavgupta6903 Před 2 lety +16

    "Supreme God kabir and he is the creator of whole universe 🌍🌎....... And he is the giver of supreme Peace 🕊️🕊️ and complelty salvation 🤗.... Also Giver of happiness ❣️❣️❣️😊😊🥰..

  • @ramchandrabalmuchu878
    @ramchandrabalmuchu878 Před 2 lety +1

    पूर्ण सतगुरू से दीक्षा लेकर मर्यादा में रहकर भक्ति करने से शुभ संस्कारों में वृद्धि होने से दुःख का वक्त सुख में बदलने लग जाता है।

  • @UmeshKumar-tz5vr
    @UmeshKumar-tz5vr Před 2 lety +2

    Only one Saint satguru Rampal Ji Maharaj ji

  • @RastogiInstitution
    @RastogiInstitution Před 2 lety +33

    बहुत ही अद्भुत सत्संग संत रामपाल जी महाराज जी के द्वारा तत्वदर्शी संत सिर्फ और सिर्फ संत रामपाल जी महाराज जी हैं जो कि शास्त्रों के अनुकूल साधक को भक्ति प्रदान करते हैं एवं उनका मोक्ष करवाते हैं

    • @birubist228
      @birubist228 Před 2 lety +1

      Very nice satsang

    • @kejuramdewangan5494
      @kejuramdewangan5494 Před 2 lety +1

      पाँच तत्व की देह ना मेरी, ना कोई माता जाया।
      जीव उदारन तुम को तारन, सीधा जग में आया।। - कबीर सागर - अध्याय "अगम निगम बोध" पृष्ठ 34 ❤️❤️❤️

  • @krishnanag2962
    @krishnanag2962 Před 2 lety +2

    कबीर परमेश्वर जी पूर्ण परमात्मा है वो अल्ला हु-अकबर है वो सर्व सृष्टि रचनहार है जिसने 6 दिन में सृष्टि रचि तथा सातवें दिन तख्त पर जा विराजा।
    Kabir is God

  • @dharmishthachaudhary6632
    @dharmishthachaudhary6632 Před 2 lety +4

    God Kabir ji comes to cross his beloved souls in all the four ages.
    God Kabir ji had appeared in the golden age by the name Sat Sukrit. At that time, one of his beloved souls made Sahete ji his disciple and explained the nectar of knowledge.

  • @humnmgroup4206
    @humnmgroup4206 Před 2 lety +9

    Kabir is real god 🙏

  • @durgeshdas4231
    @durgeshdas4231 Před 2 lety +60

    वर्तमान में पूर्ण संत रामपाल जी महाराज ही हैं जो कि शास्त्र अनुकुल सतभक्ति बताते हैं🙏

    • @agrineon3408
      @agrineon3408 Před 2 lety +2

      Satsyab ji 🙏🙏🙏🙏🙏

    • @manishamanishadevi5434
      @manishamanishadevi5434 Před 2 lety +3

      Vartman mein purn Sant Rampal Ji Maharaj Ji Hain Jo ki Shastra Anukul shatbhakti batate Hain

    • @deekshaprabhakar_30
      @deekshaprabhakar_30 Před 2 lety +1

      गीता जी अध्याय-11 श्लोक-13 में स्पष्ट है की परमात्मा की भगति अव्यभिचारिणि होनी चाहिए अर्थात जैसे एक पतिव्रता स्त्री सिर्फ अपने पति की पूजा करती है वैसे ही एक भगत को सिर्फ एक इष्ट पर ही आश्रित होना चाहिए , वैश्य स्त्री की तरह एक भगत को बाकी इष्ट की पूजा नहीं करनी चाहिए जैसे पूर्ण मोक्ष के लिए सिर्फ पूर्ण परमात्मा की ही भगति करनी चाहिए बाकी की नहीं, अगर कोई दुर्गा जी का पुजारी है तो दुर्गा जी का नुमाइंदा गुरु धारण करके सिर्फ उसी को पूजे या जो ब्रह्म को पुजारी है तो काल ब्रह्म के द्वारा नुमाइंदे गुरु को धारण करे ऐसे ही ब्रह्मा विष्णु महेश के नुमाइंदे गुरु को धारण करके सिर्फ एक इष्ट पर आश्रित रहना होता है।कबीर, माँ अष्टंगी पिता निरंजन, ये जम दारुण वंशन अंशन। तीन पुत्र अष्टंगी जाये, ब्रह्मा विष्णु शिव नाम धराए॥पवित्र देवी पुराण के स्कंद-1 में श्री ब्रह्मा जी भगवान श्री विष्णु जी से पूछते हैं की आप किस देवता का ध्यान लगा रहे हो और क्यों तपस्या कर रहे हो? तब भगवान श्री विष्णु जी कहते हैं की मैं श्री दुर्गा जी का ध्यान लगा रहा हूँ क्योंकि मेरी जानकारी में श्री दुर्गा जी से बड़ा कोई भगवान नहीं।.... फिर श्री देवी पुराण , स्कंद-7 पृष्ठ-562 में जब श्री देवी जी पर्वतराज को ब्रह्म का स्वरूप बताती हैं की "ॐ नाम का जाप करो, फिर उस ब्रह्म को पा जाओगे जो ब्रह्म लोक में रहता है, केवल उस ही परमात्मा को जानो बाकी सबको छोड़ दो। " .... लेकिन गीता जी अध्याय- 8 श्लोक- 16 में गीता ज्ञान दाता ब्रह्म स्वयं कह रहे हैं की ब्रह्म लोक पुनरावृत्ति (पुनर्जन्म) में है (क्योंकि अध्याय-8 श्लोक- 13 में आदेश है भगवान का की -"मेरा सिर्फ एक ॐ मंत्र है " बाकी ॐ नमो भगवते वासुदेवाय, हरे राम, राधे श्याम मिला दे, आदी मंत्रों का प्रमाण गीता जी में नहीं है और ना ही वेदों में) ।
      अधिक प्रमाणित आध्यात्मिक ज्ञान के लिए पड़े ज्ञान गंगा पुस्तक नि:शुल्क।
      (free of cost and free delivery, give information on what's up - 91+7496801825 ) देखे साधना टीवी चैनल पर 7:30 pm संत रामपाल जी महाराज के सतसंग।
      mobile no. -______
      Name -_______
      House number-_____
      City-______
      District-______
      State-______
      Pincode-____
      Book name -______
      Whats up - 91+ 7496801825

    • @deekshaprabhakar_30
      @deekshaprabhakar_30 Před 2 lety +1

      "हिमालय तीर्थ" पुस्तक में स्पष्ट लिखा है की आदि शंकराचार्य जी का जन्म कलयुग के 3000 वर्ष बाद होगा, "जीवनी आदि शंकराचार्य की" पुस्तक में स्पष्ट लिखा है की ईसा मसीह से 508 वर्ष पहले आदि शंकराचार्य जी का जन्म हुआ। ईसा मसीह के जन्म को आज 2022 वर्ष हो गए हैं, मतलब आदि शंकराचार्य जी के जन्म को कितने वर्ष हो गए आज - 2022+508 = 2530 वर्ष , अब आदि शंकराचार्य जी जन्म से पहले 3000 वर्ष कलयुग के हो गए थे, मतलब आज कलयुग कितना बीत गया - 3000+2530 = 5530 वर्ष ; सतयुग के वर्ष - 1728000 वर्ष, त्रेतायुग - 1296000 वर्ष, द्वापरयुग- 864000 वर्ष, कलयुग - 432000 वर्ष। अभी कलयुग कितना बचा है - 432000- 5530 = 426470 वर्ष कलयुग बचा है और कल्कि अवतार कलयुग के अंत में आएगा जब तक गंगा यमुना भी नहीं दिखेगी और 100% लोग माँसाहारी होंगे ,लोग बिल्ल खोदकर रहेंगे, अभी कलयुग का अंत नही आया है, और ना ही अभी कल्कि अवतार आया है।
      "पाँच हजार पाँचसौ पांचा। तब ये शब्द हो गया सांचा ५५०५ ॥ " "कलयुग अंत पठयते " - -----"कबीर बानी " पेज नंबर - 137 में कबीर साहेब कहते हैं कि जब कलयुग के 5505 वर्ष बीत जाएंगे तब एक महापुरुष जग तारन को आएगा॥ आज कलयुग 5530 वर्ष बीत गया है, 5530-5505 = 25 वर्ष पहले मतलब = 2022-25 = 1997 को कलयुग पूरा 5505 वर्ष बीत चुका था उस दिन संत रामपाल जी के पूज्य स्वामी रामदेवानंद जी महाराज ने संत रामपाल जी को पूरी संगत के सामने नाम दान करने का आदेश दिया था। संत रामपाल जी महाराज ही कबीर भगवान के रूप में विराजमान हैं। कबीर, कलयुग बीत जाए जब ऐता, सकल पुरुष परम पद चेता॥
      अधिक प्रमाणित आध्यात्मिक ज्ञान के लिए पड़े ज्ञान गंगा पुस्तक नि:शुल्क।
      (free of cost and free delivery, give information on what's up - 91+7496801825 ) देखे साधना टीवी चैनल पर 7:30 pm संत रामपाल जी महाराज के सतसंग।
      mobile no. -______
      Name -_______
      House number-_____
      City-______
      District-______
      State-______
      Pincode-____
      Book name -______
      Whats up - 91+ 7496801825

    • @deekshaprabhakar_30
      @deekshaprabhakar_30 Před 2 lety +1

      @@agrineon3408 "हिमालय तीर्थ" पुस्तक में स्पष्ट लिखा है की आदि शंकराचार्य जी का जन्म कलयुग के 3000 वर्ष बाद होगा, "जीवनी आदि शंकराचार्य की" पुस्तक में स्पष्ट लिखा है की ईसा मसीह से 508 वर्ष पहले आदि शंकराचार्य जी का जन्म हुआ। ईसा मसीह के जन्म को आज 2022 वर्ष हो गए हैं, मतलब आदि शंकराचार्य जी के जन्म को कितने वर्ष हो गए आज - 2022+508 = 2530 वर्ष , अब आदि शंकराचार्य जी जन्म से पहले 3000 वर्ष कलयुग के हो गए थे, मतलब आज कलयुग कितना बीत गया - 3000+2530 = 5530 वर्ष ; सतयुग के वर्ष - 1728000 वर्ष, त्रेतायुग - 1296000 वर्ष, द्वापरयुग- 864000 वर्ष, कलयुग - 432000 वर्ष। अभी कलयुग कितना बचा है - 432000- 5530 = 426470 वर्ष कलयुग बचा है और कल्कि अवतार कलयुग के अंत में आएगा जब तक गंगा यमुना भी नहीं दिखेगी और 100% लोग माँसाहारी होंगे ,लोग बिल्ल खोदकर रहेंगे, अभी कलयुग का अंत नही आया है, और ना ही अभी कल्कि अवतार आया है।
      "पाँच हजार पाँचसौ पांचा। तब ये शब्द हो गया सांचा ५५०५ ॥ " "कलयुग अंत पठयते " - -----"कबीर बानी " पेज नंबर - 137 में कबीर साहेब कहते हैं कि जब कलयुग के 5505 वर्ष बीत जाएंगे तब एक महापुरुष जग तारन को आएगा॥ आज कलयुग 5530 वर्ष बीत गया है, 5530-5505 = 25 वर्ष पहले मतलब = 2022-25 = 1997 को कलयुग पूरा 5505 वर्ष बीत चुका था उस दिन संत रामपाल जी के पूज्य स्वामी रामदेव आनंद जी महाराज ने संत रामपाल जी को पूरी संगत के सामने नाम दान करने का आदेश दिया था। संत रामपाल जी महाराज ही कबीर भगवान के रूप में विराजमान हैं। कबीर, कलयुग बीत जाए जब ऐता, सकल पुरुष परम पद चेता॥
      अधिक प्रमाणित आध्यात्मिक ज्ञान के लिए पड़े ज्ञान गंगा पुस्तक नि:शुल्क।
      (free of cost and free delivery, give information on what's up - 91+7496801825 ) देखे साधना टीवी चैनल पर 7:30 pm संत रामपाल जी महाराज के सतसंग।
      mobile no. -______
      Name -_______
      House number-_____
      City-______
      District-______
      State-______
      Pincode-____
      Book name -______
      Whats up - 91+ 7496801825

  • @Makitkaurrandhawa23369
    @Makitkaurrandhawa23369 Před 2 lety +30

    Great precious evergreen blockbuster magnificent original spritual satsang dandwat pernam ho aapke charno me malik sat saheb ji ✋✋🌷🌷🌷🌷🌷

  • @PushpaSingh-cc8hu
    @PushpaSingh-cc8hu Před 2 lety

    Almighty God Kabir
    पवित्र यजुर्वेद अध्याय 5 मंत्र 32
    में लिखा है कि ‘‘कविरंघारिरसि‘‘ अर्थात् (कविर्) कबीर (अंघारि) पाप का शत्रु (असि) है। फिर इसी पवित्र यजुर्वेद अध्याय 8 मंत्र 13 में लिखा है कि परमात्मा (एनसः एनसः) अधर्म के अधर्म अर्थात् पापों के भी पाप घोर पाप को भी समाप्त कर देता है।

  • @janvisahu7427
    @janvisahu7427 Před 2 lety +4

    Very nice Satsang 🌟💖🥰

  • @laxmibhawar4952
    @laxmibhawar4952 Před 2 lety +1

    वर्तमान समय में पूरे विश्व में केवल संत रामपाल जी महाराज ही एकमात्र ऐसे तत्वदर्शी संत हैं जो पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी की सतभक्ति विधि शास्त्रों के अनुसार बता रहे हैं।

  • @godaddress6917
    @godaddress6917 Před 2 lety +1

    Nice satsang...thanks to give me true knowledge gurudev😇

  • @sohanlaldamor5016
    @sohanlaldamor5016 Před 2 lety +1

    पूर्ण परमात्मा इतना समर्थ होता है कि वह अपने शरण में आए हुए प्राणी जन के समस्त प्रकार के दुखों का नाश कर देते हैं वेद और भागवत गीता इस बात का हमेशा प्रमाण देते हैं, और बाईबिल,गुरु ग्रंथ साहिब और कुरान शरीफ भी इसी तथ्य को प्रमाणित करती है
    वह समर्थ अविनाशी परमात्मा कबीर साहेब जी हैं।

  • @rimakumari9546
    @rimakumari9546 Před 2 lety +1

    Sant Rampal Ji Maharaj ji ke jaisa pure bisv me koi nhi hai jo shastr ke anusar bhakti btaye

  • @umeshtrivedi3996
    @umeshtrivedi3996 Před 2 lety +1

    फूल मिले कफन के नीचे, पाया नहीं शरीर।
    ऐसे समरथ आप थे, सतगुरु सत् कबीर।।

  • @tularampatel5317
    @tularampatel5317 Před 2 lety +1

    शांति संदेश
    🎈कोई कहै हमारा राम बड़ा है
    कोई कहे खुदाई रे।
    कोई कहे ईसामसीह बड़ा है,
    ये बाटा रहे लगाई रे।।
    संत रामपाल जी महाराज बताते हैं कि राम /खुदा /गॉड आदि एक ही परमेश्वर के पर्यायवाची नाम हैं। हमें आपस में प्रेम पूर्वक रहकर एक परमेश्वर की सच्ची इबादत करनी चाहिए।

  • @jayshriprajapati6752
    @jayshriprajapati6752 Před 2 lety +1

    ऐसा निर्मल ज्ञान है जो निर्मल करे शरीर।
    और ज्ञान मंडलीक है, चकवे ज्ञान कबीर।।

  • @Archana-ju1fo
    @Archana-ju1fo Před 2 lety +1

    संपूर्ण पृथ्वी पर संत रामपाल जी महाराज जी एकमात्र ऐसे संत हैं जो सभी धर्मों के शास्त्रों से प्रमाणित ज्ञान बताते हैं अधिक जानकारी के लिए देखें सतलोक आश्रम यूट्यूब चैनल

  • @artidasi7263
    @artidasi7263 Před 2 lety +1

    Identification of God Kabir
    Merciful almighty Kabir Dev granted tamerlane (Timur) kingdom of daven Generations.
    Sant Rampal Ji Maharaj

  • @karandas19655
    @karandas19655 Před 2 lety

    Sant Rampal Ji Maharaj is the only true spiritual saint in the whole world, who shows us the path of scriptural satsang, spiritual practice and true worship, through which complete salvation of human beings is possible.

  • @racsharamdash8574
    @racsharamdash8574 Před 2 lety +1

    आम समाज में बेटे व बेटियों में बहुत फर्क समझा जाता रहा है। इसी सोच का शिकार होकर कुछ लोग कन्या भूर्ण हत्या जैसा भयंकर अपराध भी कर बैठते हैं। संत रामपाल जी महाराज जी ने ये लिंग भेद स्थाई रूप से समाप्त किया है व उनके शिष्य लड़के व लड़की में किसी प्रकार का भेद नहीं समझते।

  • @ashokgera7913
    @ashokgera7913 Před 2 lety

    Sant Rampal Ji Maharaj Ji providing True Worship as per Syllabus available in our Holy Scriptures.

  • @dileepbist8949
    @dileepbist8949 Před 2 lety

    अभी इस पूरी पृथ्वी पर सिर्फ संत रामपाल जी महाराज जी का ज्ञान है सच्चा है अर्थात यही एकमात्र संत है उनसे नाम उपदेश लेकर भक्ति करने से ही साधक के सभी दुखों का निवारण व मोक्ष प्राप्ति हो सकती है।

  • @onlinegyan9502
    @onlinegyan9502 Před 2 lety

    संत रामपाल जी महाराज जी सद भक्ति का ज्ञान देते हैं और सर्व धर्म ग्रंथों को खोलकर पूर्ण परमात्मा की पहचान बताते हैं इसलिए समाज को सत्संग को ध्यान से सुनना चाहिए और पूर्ण परमात्मा की पहचान अपने धर्म ग्रंथों में करनी चाहिए। सत साहेब

  • @krdas3140
    @krdas3140 Před 2 lety +1

    कबीर परमेश्वर त्रेतायुग में मुनींद्र ऋषि के रूप में हनुमान जी को मिले और उनको ज्ञान समझाया।
    लेकिन हनुमान जी ने उनसे नाम दीक्षा नहीं लिया और जन्म मृत्यु के जाल में फंसे रहे.

  • @SandeepKumar-hp2io
    @SandeepKumar-hp2io Před 2 lety +1

    कबीर, मानुष जन्म पाय कर, नहीं रटैं हरि नाम।
    जैसे कुंआ जल बिना, बनवाया क्या काम।।
    मानव जीवन में यदि भक्ति नहीं करता तो वह जीवन ऐसा है जैसे सुंदर कुंआ बना रखा है। यदि उसमें जल नहीं है या जल है तो खारा है, उसका भी नाम भले ही कुंआ है, परंतु गुण कुंए वाले नहीं हैं।

  • @krdas3140
    @krdas3140 Před 2 lety +1

    कृष्ण जी ने अपने गरीब मित्र सुदामा की दो मुट्ठी चावल खाकर उनका महल बनवा दिया तो हम उनको ही परमात्मा मान बैठे,,, लेकिन कबीर परमेश्वर ने तो तैमूरलंग की एक रोटी खाकर उसको सात पीढ़ी का राज दे दिया था।

  • @ramsinghdas6954
    @ramsinghdas6954 Před 2 lety

    Only Sant Rampalji Maharaj Is True Spiritual leader in all over the world

  • @aaradhanasoni7997
    @aaradhanasoni7997 Před 2 lety

    Everyone should listen to the Spiritual Discourse by True Spiritual Master Saint Rampal Ji Maharaj for internal peace and Salvation.

  • @rinkysahu8690
    @rinkysahu8690 Před 2 lety

    पूरे विश्व में एकमात्र संत रामपाल जी महाराज ही हैं जो पूर्ण भक्ति बताते हैं

  • @shivsaranlalmishra9944

    सतगुरु रामपाल जी पूर्णब्रह्म अवतार हैं🙏
    सतगुरुजी कबीरभगवान हैं🙏🙏
    बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान हैं🙏🙏
    बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान हैं🙏🙏
    🔹सब सतग्रन्थ पुकार रहे🔹
    🌷🍁बन्दीछोड़ की जय जयकार रहे🍁🌷

  • @shivangiverma2330
    @shivangiverma2330 Před 2 lety +1

    परमात्मा किस किस को मिले?
    संत गरीबदास जी महाराज को कबीर परमेश्वर 10 वर्ष की आयु में छुड़ानी में मिले। सच्चाई कर सतलोक ले गये
    ~ जगतगुरु संत रामपाल जी
    अवश्य देखिये (प्रतिदिन) - साधना टी. वी. शाम 7:30 से 8:30 तक

  • @paru9250
    @paru9250 Před 2 lety

    Sant rampal ji mharaj is giving complete spiritual knowledge about our Holly books.

  • @GhanshyamDas-px6ex
    @GhanshyamDas-px6ex Před 2 lety

    सतगुरु रामपाल जी महाराज जी ने बताया है कि सत्संग अवश्य सुनना चाहिए क्योंकि सत्संग से ज्ञान होगा कि हम यहां क्यों आये ? हमारा यहाँ आने का क्या उद्देश्य है? हमे भक्ति कैसे और किस की करनी चाहिये ताकि हम जन्म और मरण के चक्कर से छुट कर अपने निज स्थान (सतलोक) को जा सके।

  • @dolikumari3604
    @dolikumari3604 Před 2 lety

    Sant Rampal Ji Maharaj ji is the real god 🙏🙏🙏🙏🌹🌺🌹🌺🌹 jo vado shastron ka anusar Gyan data h

  • @heeralalmeena6547
    @heeralalmeena6547 Před 2 lety

    Kabir is God पूर्ण मोक्ष पूर्ण गुरु से शास्त्रानुकूल भक्ति प्राप्त करके ही संभव है जो कि विश्व में वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज जी के अतिरिक्त किसी के पास नहीं है।

  • @RamSingh-sk4mt
    @RamSingh-sk4mt Před 2 lety

    हृदय को छूने वाला सत्संग है सतगुरु देव जी महाराज का कृपा आप इस अनमोल वचन अवश्य सुने

  • @tatvgyananmol3241
    @tatvgyananmol3241 Před 2 lety

    🙏🙏🌹कबीर गुरु को कीजे दण्डवत कोटि कोटि प्रणाम।
    कीट न जानै भृंग को ज्यो गुरु करे आप समान ।।

  • @manoharsingh1938
    @manoharsingh1938 Před 2 lety +1

    हमे कबीर साहेब जी की भक्ति करने से ही मोक्ष प्राप्त होगा

  • @DhirendraSingh-jo3ti
    @DhirendraSingh-jo3ti Před 2 lety +1

    परमात्मा शिशु रूप में प्रकट होकर लीला करता है। तब उनकी परवरिश कंवारी गायों के दूध से होती है।
    ऋग्वेद मंडल 9 सूक्त 1 मंत्र 9
    यह लीला कबीर परमेश्वर ही आकर करते हैं।

  • @Ankitkumar-ip8kt
    @Ankitkumar-ip8kt Před 2 lety +1

    Supreme God is Kabir
    परमेश्वर कबीर जी ने कहा था कि ‘‘पृथ्वी और आकाश टल सकते हैं, सूर्य का अटल सिद्धांत है उदय-अस्त, वो भी निरस्त हो सकता है, लेकिन मेरी बातें कभी झूठी नहीं हो सकती। जब कलयुग 5500 वर्ष बीत जाएगा तब एक महापुरूष जगत का उद्धार करने के लिए आएगा। वह महापुरुष संत रामपाल जी महाराज जी हैं जिनका 17 फरवरी को बोध दिवस है।

  • @AditiAarzoo-vd9fl
    @AditiAarzoo-vd9fl Před 2 lety

    संत मलूक दास जी को पूर्ण परमात्मा 42 वर्ष की आयु में मिले। उन्हें सतज्ञान से परिचित कराया और सतलोक दिखाया।
    तब मलूक दास जी ने अपनी अमृत वाणी में कहा है कि,
    जपो रे मन परमेश्वर नाम कबीर।

  • @ratiramshukla6231
    @ratiramshukla6231 Před rokem

    धरती को स्वर्ग बनाना है
    ‘‘घर की कलह समाप्त हो जाती है’’
    पुस्तक ‘‘जीने की राह’’ में ऐसे उल्लेख हैं जिनके पढ़ने-सुनने से परिवार की आपसी तू-तू मैं-मैं समाप्त होकर प्यार से जीवन जीते हैं।
    पवित्र पुस्तक जीने की राह निःशुल्क प्राप्त करें।

  • @hanumanram805
    @hanumanram805 Před 2 lety

    जाति - पाति पूछे नहीं कोई।
    हरि को भजै सो हरि का होई।।
    सभी को एक समान मानने वाले कबीर साहिब जी के विचारों को आज जन जन तक पहुंचाकर मानवता व भाईचारा कायम करने का बीड़ा परम पूज्य संत रामपाल जी महाराज अपने अनुयायियों द्वारा करवा रहे हैं। जो कि मानव कल्याण व शांति के लिए अपने आप में बहुत बड़ी मिसाल है।

  • @subhashdas5505
    @subhashdas5505 Před 2 lety

    गीता अध्याय 16 श्लोक 23
    जो साधक शास्त्रविधि को त्यागकर अपनी इच्छा से
    मनमाना आचरण करता है वह न सिद्धि को प्राप्त होता है न उसे कोई सुख प्राप्त होता है, न उसकी गति यानि मुक्ति होती है अर्थात् शास्त्र के विपरित भक्ति करना व्यर्थ है।

  • @saptirshimerotha4443
    @saptirshimerotha4443 Před rokem +3

    ध्यान धरो अपने सतगुरु का ,रखो अटल विश्वास
    मत घबरा मन बावरे,जब सतगुरु हैं तेरे साथ।।

  • @sakshishrivastava14
    @sakshishrivastava14 Před 2 lety +4

    In exchange for the bread of Taimur Lang, Kabir Saheb gave him the rule of seven generations and also provided salvation. History is witness that from Timur Lang to Aurangzeb ruled India, then his kingdom was divided into pieces.

  • @shashithakur2458
    @shashithakur2458 Před 2 lety +4

    Anmol vaani...

  • @racsharamdash8574
    @racsharamdash8574 Před 2 lety +1

    🐚 संत रामपाल जी महाराज जी ने तत्वज्ञान द्वारा समझाया है कि यदि आज हम किसी से रिश्वत लेते हैं तो अगले जन्म में पशु बनकर उसका ऋण उतारना पड़ेगा।
    व इस जन्म में भी कष्ट पर कष्ट सहन करने पड़ेंगे।
    इस कारण उनके ज्ञान से परिचित होकर लाखों लोगों ने इस कुरीति से तौबा कर ली है।

  • @babudasprajapati4987
    @babudasprajapati4987 Před 2 lety +1

    द्वापर में कबीर जी की पहचान
    द्वापर युग में परमात्मा कबीर जी करुणामय नाम से आए थे और पंथ प्रचार के लिए चतुर्भुज नाम की एक प्यारी आत्मा को चुना। लाखों जीवों तक ज्ञान पहुंचाया और इस प्यारी आत्मा को पार किया।

  • @PrakashSingh-su1zi
    @PrakashSingh-su1zi Před 2 lety +1

    चारों युगों में अपनी प्यारी आत्माओं को पार करने आते हैं कबीर जी
    परमात्मा कबीर जी सतयुग में सत सुकृत नाम से प्रकट हुए थे। उस समय अपनी एक प्यारी आत्मा सहते जी को अपना शिष्य बनाया और अमृत ज्ञान समझाकर सतलोक का वासी बनाया।

  • @user-gx7oz6yh1b
    @user-gx7oz6yh1b Před 2 lety +1

    कबीर, नहीं भरोसा देहि का, विनश जाए छिन माहीं।
    श्वांस-उश्वांस में नाम जपो, और यत्न कुछ नाहीं।

  • @kobirpormatma7807
    @kobirpormatma7807 Před 2 lety

    संत रामपाल जी महाराज जी के आध्यात्मिक ज्ञान का डंका सारे विश्व में बज रहा है। समाज सुधार और मानव कल्याण के अद्भुत काम करने वाले ऐसे महान संत की महिमा के चर्चे घर-घर में हो रहे हैं।

  • @indu_devi_ji
    @indu_devi_ji Před 2 lety +1

    कबीर साहेब ने बताया है कि
    जो व्यक्ति इस संसार में बिना कोई कर्म किए पूरी रात को सोते हुए और सारे दिन को खाते हुए ही व्यतीत कर देता है। वो अपने हीरे के समतुल्य अमूल्य जीवन को कौड़ियों के भाव व्यर्थ ही गवा देता है ।

  • @ramniwassaini5460
    @ramniwassaini5460 Před rokem

    संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य विश्व में प्रेम व शांति स्थापित करना व कुरीतियों, पाखंडवाद, नशा, दहेज प्रथा आदि को समाप्त करके सबको एक परमात्मा की भक्ति करवाकर सुखी बनाना और पूर्ण मोक्ष देना है।

  • @Rajasthannews562
    @Rajasthannews562 Před 2 lety +1

    .
    मन नेकी कर ले दो दिन का मेहमान
    कहाँ से आया कहाँ जाएगा , तन छूटे फिर कहाँ समायेगा
    आखिर तुझसे कौन कहेगा , गुरु बिन आत्मज्ञान
    मन नेकी कर ले दो दिन का मेहेमान

  • @narayanwaskel8548
    @narayanwaskel8548 Před rokem +1

    धरती पर अवतार संत रामपाल जी महाराज ने बताए भक्ति मार्ग के अनसुलझे और रहस्यमयी सवालों के जवाब विस्तार से
    कहते हैं कि सत्य का पलड़ा हमेशा भारी होता है। सत्य देर से ही सही लेकिन एक दिन जरूर उजागर होता है और सभी को स्वीकार भी होता है। और यह बात संत रामपाल जी महाराज के आध्यात्मिक ज्ञान पर बिल्कुल सत्य साबित हुई है। जिनका आध्यात्मिक तत्वज्ञान अन्य धर्मगुरुओं के ज्ञान से भारी और अलग और सच्चा ज्ञान है।

  • @adventurewithaditi8611

    श्रीमद्भगवद गीता अध्याय 8 का श्लोक 3 में
    गीता ज्ञान दाता ब्रह्म भगवान ने कहा है कि वह परम अक्षर ‘ब्रह्म‘ है जो जीवात्मा के साथ सदा रहने वाला है।
    वह परम अक्षर ब्रह्म गीता ज्ञान दाता से अन्य है, वह कबीर परमात्मा हैं।

  • @betusingh552
    @betusingh552 Před 2 lety +1

    कबीर ,मानुष जन्म पाए के ,जो रटे नहीं हरी नाम।
    जैसे कुआं जल बिना, बनवाया क्या काम।।

  • @mukeshdas4675
    @mukeshdas4675 Před 2 lety

    संत रामपाल जी महाराज जी एक ऐसे संत हैं जो शास्त्रों के अनुकूल सत भक्ति करवाते हैं संत रामपाल जी महाराज जी का सत्संग बड़ा ही अनमोल है।

  • @protinamwshahary875
    @protinamwshahary875 Před 2 lety

    Sant Rampal ji's message of unity
    Sant Rampal ji says that the human beings of the whole world are the children of one God. The whole world is one family.
    Hindu-Muslim, Sikh-Isai, Aapas mein sab bhai bhai,
    Arya-Jaini aur Bishnoi, Ek Prabhu Ke bachche soi

  • @vidyadassi342
    @vidyadassi342 Před 2 lety +1

    गीता अध्याय 15 के श्लोक 4 में कहा है कि उस तत्वदर्शी संत के मिल जाने के पश्चात् उस परमेश्वर के परम पद की खोज करनी चाहिए अर्थात् उस तत्वदर्शी संत के बताए अनुसार साधना करनी चाहिए जिससे पूर्ण मोक्ष(अनादि मोक्ष) प्राप्त होता है। वह परम संत तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी ही हैं।

  • @aarunadewda3381
    @aarunadewda3381 Před 2 lety

    आदरणीय धर्मदास जी को परमात्मा सतलोक से आकर मथुरा में जिंदा महात्मा के रूप में मिले।
    जिसका प्रमाण उनकी ये वाणी देती है।
    “आज मोहे दर्शन दियो जी कबीर।
    सत्यलोक से चल कर आए, काटन
    जम की जंजीर।।”

  • @rinkuahlawat2845
    @rinkuahlawat2845 Před 2 lety

    पूर्ण गुरु से उपदेश लेने के बाद भी कार्य सिद्ध होते हैं और बहुत ही ज्यादा लाभ मिलता

  • @VS-dj5jp
    @VS-dj5jp Před 2 lety

    मालिक जी के श्री चरणों में कोटि कोटि दंडवतम प्रणाम 🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  • @manoharsingh1938
    @manoharsingh1938 Před 2 lety +2

    परमात्मा हमे ऐसे ही समझाते है

  • @naraynlal541
    @naraynlal541 Před 2 lety

    गुरुकी शरणा लीजै भाई। जाते जीव नरक नहीं जाई।।
    गुरु कृपा कटे यम फांसी। विलम्ब ने होय मिले अविनाशी।।

  • @rameshchandradhaker7373
    @rameshchandradhaker7373 Před 2 lety +4

    Right way of worship according to the Holy book ❣️📖

  • @krishanmitthi8617
    @krishanmitthi8617 Před 2 lety +12

    सच्चा ज्ञान कबीर का सुन सुन लागे आग,
    अज्ञानी जल जल मरे
    ज्ञानी जाए जाग,

  • @devdaskumhar7137
    @devdaskumhar7137 Před 2 lety

    गीता अध्याय 16 श्लोक 23
    जो साधक शास्त्रविधि को त्यागकर अपनी इच्छा से
    मनमाना आचरण करता है वह न सिद्धि को प्राप्त होता है न उसे कोई सुख प्राप्त होता है, न उसकी गति यानि मुक्ति होती है अर्थात् शास्त्र के विपरित भक्ति करना व्यर्थ है।