Promoting Children's Literature in Kurukh Adiwasi Language.... Poonam Dai (Kachhap)||

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 10. 09. 2024
  • कुँड़ुख़ समाज को विश्वविद्यालय एवं जनजातीय भाषा विभाग के निर्णय का इंतजार है। इधर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020‚ आने वाले 2022 से आरंभ करने जा रही है जिसके तहत 1 से 5 तक मातृभाषा के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा दिया जाना है। सरकार का यह निर्णय आदिवासी समाज के लिए स्वागत योग्य है।
    द्रविड़ भाषा-परिवार दक्षिण भारत की कई सम्बन्धित भाषाओं का समूह है। यह भारोपीय भाषा परिवार की एक शाखा है। इसमें मुख्यतः तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तुलू भाषाएँ आती हैं। उत्तर और पूर्व भारत की कुछ भाषाएँ जैसे ब्राहुई, गोंडी, कुड़ुख द्रविड़ भाषा-परिवार से सम्बंधित हैं।
    शिक्षा और आदिवासी भाषाविषय का तात्पर्य है - शिक्षा में आदिवासी भाषाविषय को शिक्षा का माध्यम बनाना अर्थात् Medium of Instruction घोशित करना। इस तरह शिक्षा का माध्यम घोशित होने की ार्त है नए सिरे से शिक्षक बहाली एवं सिलेबस (पाठ्यक्रम) तैयार करना। इसके लिए, आजादी के 72 वर्श बाद भी सरकार तैयार नहीं दिखती।
    Copyright Disclaimer Under Section 107 states that under specific conditions for copyright, unauthorised use of material that is copyrighted is permitted when this use falls in the category of being 'fair'.

Komentáře •