#मवाना

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 6. 09. 2024
  • गुरू कृपा से जिंदगी में मिलती हैं सार्थक दिशा: मंजित गुरु। गुरु पूर्णिमा पर बाबा के गडीना धाम पर पहुंचे हजारों शिष्य, बाबा मोहनराम के जागरण आयोजन। जी हां नमस्कार दिल्ली क्राइम नेशनल हिंदी न्यूज में आप सभी का स्वागत है और मैं हूं आपके साथ चंचल ठाकुर दर्शकों हम आपको बता दें कि गुरू ब्रह्म गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परम तस्मै श्री गुरुवे नमः के गुरु मंत्र से जिला मेरठ से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित बाबा मोहनराम के गडीना धाम पर गुरु पूर्णिमा के पर्व के मौके पर सोमवार को गुरु-शिष्य परंपरा एक बार फिर से साकार हुई। शिष्यो ने भक्ति भाव से धाम के महंत मंजित सिंह भगतजी को पंचामृत अभिषेक कर पगड़ी पहनाने के साथ अंगवस्त्र, दान दक्षिणा भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर बाबा मोहनराम धाम पर बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित रात्रि जागरण का आनंद उठाया। जागरण की मित्र मंडली में पहुंचे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महंत मंजित सिंह भगतजी ने कहा कि गुरु की कृपा से सभी की जिंदगी पूरी तरह से सार्थक हो जाती है और गुरू की सच्ची भक्ति भाव से सेवा करने वालों की नैय्या पार हो जाती है। गडीना बाबा मोहनराम धाम पर पूरी रात चले जागरण में सुप्रसिद्ध गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया और खूब जयकारे लगाए। भक्तों के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम में दिल्ली, हरिद्वार, मेरठ , मुजफ्फरनगर, सहारनपुर आदि जिलों से पहुंचे हजारों भक्तों ने धाम के महंत मंजित सिंह भगतजी को चांदी का मुकुट, पांच किलो गुलाब की माला, 21 मीटर की पगड़ी आदि नोटों का हार पहनाकर तिलक कर आशीर्वाद लिया और शिष्यो ने चरण पखारे। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर महेंद्र सिंह, दीपक कुमार, मुकेश शर्मा, आशु , रंजन, नितिन, सुमित, मनोज, अरूण कुमार, राजेन्द्र कश्यप, प्रिंस आदि सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे। दिल्ली क्राइम नेशनल हिंदी न्यूज के लिए मवाना से हमारे ब्यूरो चीफ इसरार अंसारी की खास रिपोर्ट।

Komentáře • 2