मां बूंगी देवी मंदिर यात्रा। Maa Bungi devi visit.

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 30. 06. 2024
  • माता बुंगी देवी मंदिर देश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों में से एक है. बुंगी देवी मंदिर उत्तराखण्ड के नैनीडांडा ब्लॉक पौड़ी जनपद में है. मंदिर पहाड़ी की कि चोटी स्थ‍ित है. माता की महिमा अपरंपार है. माता भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. यहाँ पहुँचने के लिए पैदल का ही रास्ता हैं हल्दुखाल से लगभग दो किलोमीटर का पैदल रास्ता हैं यहां दूर - दूर से लोग बूंगी माँ के दर्शन के लिए आते हैं मंदिर से दूर दूर का प्राकृतिक नजारा(Natural sight)देखने को मिलता हैं और मन को शांति मिलती हैं भक्त यहां आकर मन में संतोष व शांति का अनुभव करते हैं. माता बुंगी देवीजी के दर्शन करने जो एक बार आता है, वह बार-बार आना चाहता है.
    #minivlog #bungidevi #temple #uttrakhand #paurigarhwal #nainidanda #haldukhal

Komentáře •