Namo Namo ||

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 8. 09. 2024
  • #trending #lofi #slowed #lofimusic #namonamosankara #namonamoshankarawhatsappstatus
    Facebook Twitter LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket
    नमो-नमो जी शंकरा लिरिक्स इन हिन्दी, Namo Namo Ji Shankara Lyrics In Hindi, अमित त्रिवेदी, फिल्म- केदारनाथ, Namo Namo Ji Shankara Lyrics In English And Video, Amit Trivedi, Film- Kedarnath
    गाना: नमो-नमो जी शंकरा (Namo Namo Ji Shankara)
    सिंगर: अमित त्रिवेदी (Amit Trivedi)
    गीतकार:अमिताभ भट्टाचार्य (Amitabh Bhattacharya)
    नमो-नमो जी शंकरा लिरिक्स इन हिन्दी
    जय हो, जय हो शंकरा
    (भोलेनाथ, शंकरा)
    आदिदेव, शंकरा
    (हे शिवाय, शंकरा)
    तेरे जाप के बिना
    (भोलेनाथ, शंकरा)
    चले ये साँस किस तरह
    (हे शिवाय, शंकरा)
    मेरा कर्म तू ही जाने
    क्या बुरा है, क्या भला
    तेरे रास्ते पे मैं तो
    आँख मूंद के चला
    तेरे नाम को जोत से
    सारा हर लिया तमस मेरा
    नमो-नमो जी शंकरा
    भोलेनाथ, शंकरा
    जय त्रिलोकनाथ, शंभू
    हे शिवाय, शंकरा
    नमो-नमो जी, शंकरा
    भोलेनाथ, शंकरा
    रुद्रदेव, हे महेश्वरा
    सृष्टी के जनम से भी
    (ओ ओ..)
    पहले तेरा वास था
    (ओ ओ..)
    ये जग रहे या ना रहे
    (ओ ओ..)
    रहेगी तेरी आस्था
    (ओ ओ..)
    क्या समय, क्या प्रलय
    दोनों में तेरी महानता
    महानता, महानता
    सीपियों की ओंट में
    (भोलेनाथ, शंकरा)
    मोतियाँ हो जिस तरह
    (हे शिवाय, शंकरा)
    मेरे मन में, शंकरा
    (भोलेनाथ, शंकरा)
    तू बसा है उस तरह
    (हे शिवाय, शंकरा)
    मुझे भरम था जो है मेरा
    था कभी नहीं मेरा
    अर्थ क्या, निरर्थ क्या
    जो भी है, सभी तेरा
    तेरे सामने है झुका
    मेरे सर पे हाथ रख तेरा
    नमो-नमो जी शंकरा
    भोलेनाथ, शंकरा
    जय त्रिलोकनाथ, शंभू
    हे शिवाय, शंकरा
    नमो-नमो जी, शंकरा
    भोलेनाथ, शंकरा
    रुद्रदेव, हे महेश्वरा
    चन्द्रमा ललाट पे
    (ओ ओ..)
    भस्म है भुजाओं में
    (ओ ओ..)
    वस्त्र बाघ-छल का
    (ओ ओ..)
    है खड़ाऊं पांव में
    (ओ ओ..)
    प्यास क्या हो तुझे
    गंगा है तेरी जटाओं में
    जटाओं में, जटाओं में
    दूसरों के वास्ते
    (भोलेनाथ, शंकरा)
    तू सदैव ही जिया
    (हे शिवाय, शंकरा)
    माँगा कुछ कभी नहीं
    (भोलेनाथ, शंकरा)
    तूने सिर्फ है दिया
    (हे शिवाय, शंकरा)
    समुद्र मंथन का था
    समय जो आ पड़ा
    द्वंद्व दोनों लोक में
    विषामृत पे था छिड़ा
    अमृत सभी में बाँट के
    प्याला विष का तूने खुद पिया
    नमो-नमो जी शंकरा
    भोलेनाथ, शंकरा
    जय त्रिलोकनाथ, शंभू
    हे शिवाय, शंकरा
    नमो-नमो जी, शंकरा
    भोलेनाथ, शंकरा
    रुद्रदेव, हे महेश्वरा
    नमो-नमो जी शंकरा
    भोलेनाथ, शंकरा
    जय त्रिलोकनाथ, शंभू
    हे शिवाय, शंकरा
    नमो-नमो जी, शंकरा
    भोलेनाथ, शंकरा
    रुद्रदेव, हे महेश्वरा
    रुद्रदेव, हे महेश्वरा
    रुद्रदेव, हे महेश्वरा

Komentáře • 12