जाने क्यों गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर घर के मुख्यद्वार के बाहर भूल से भी नहीं लगानी चाहिए

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 2. 12. 2022
  • दोस्तों बहुत से लोग अपने घर के बाहर मुख्‍य द्वार पर प्रथम पूज्‍य गणेश भगवान के चित्र या प्रतिमा को लटका देते हैं। कुछ लोग गणेश जी की पीठ घर की ओर न रहे, इसे देखते हुए मुख्‍यद्वार के अंदर भी गणेश जी की एक मूर्ति लगा देते हैं। वास्‍तुशास्‍त्र के जानकार अनुज शर्मा के अनुसार यह दोनों ही वास्‍तु के हिसाब से गलत है। भगवान गणेश को अपने पूज्‍यस्‍थल पर सर्वप्रथम विराजित करना चाहिए। द्वार पर रखने से इसके दुष्‍परिणाम भी आ सकते हैं। दोस्तों इस वीडियो में आप जानेंगे की गणेश जी की मूर्ति घर के मुखाय द्वार के बहार क्यों नहीं लगानी चाहिए

Komentáře • 3

  • @kumersingh6211
    @kumersingh6211 Před rokem

    आपका चैनल बहुत अच्छा है सर बढ़िया ज्ञानवर्धक है

  • @SANJAY_VLOG_369
    @SANJAY_VLOG_369 Před rokem

    गुरुजी मेरे राजमिस्त्री ने ईशान कोण से नार्थ तक की जो ईंटे जोड़कर खड़ा किए हैं उसकी दूरी लगभग 5 फ़ीट हैं।औऱ मेरी दीवार थोड़ी सी टेढ़ी-मेढ़ी हो गई हैं क्या ये समस्या (वास्तु दोष) मेरे परिवार के ऊपर पड़ेगा प्लीज् अगर इसके बारें मैं कुछ उपाय हो तो बताए गुरुजी प्लीज्🙏🏻