झारखंड पर्यावरण संरक्षण गीत / Bona Bina Jindagi andhar / Song by Surendra Singh and Team

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 22. 03. 2021
  • झारखंड में पर्यावरण संरक्षण संबंधित यह गीत बहुत ही मशहूर है इसे एक बार अवश्य सुने इसके माध्यम से जंगलों मे #आग लगने से बचाया जा सकता है यह झारखंड का #खोरठा अथवा सादरी भाषा में गाया गया गीत है जिसमें लोगों को जंगल बचाने के लिए जागरूक किया गया है
    आप सब से अनुरोध है कि जहां भी इस प्रकार के #जंगल के समस्या है वहां स्थानीय लोगों के बीच इस वीडियो को अवश्य शेयर करें
    वर्तमान में #झारखंड के लगभग सभी जंगलों में प्रदूषण के वजह से जंगल में आग की समस्या बढ़ती जा रही है साथ ही साथ इस के निकटवर्ती राज्य में जैसे उड़ीसा छत्तीसगढ़ में भी जंगल में आग की समस्या बढ़ रही है इसलिए आप सब से अनुरोध है कि कृपया जंगल में आग ना लगाएं और आगे अगर कहीं जंगल में आग जलता हुआ दिखे तो सभी उसे मिलकर बुझाने का प्रयास करें क्योंकि इससे सिर्फ पर्यावरण का नुकसान नहीं हो रहा बल्कि जंगलों में पाए जाने वाले जीव जंतुओं का आवास भी तथा खुद जीव-जंतु भी इसमें जल जा रहे हैं
    @ Special thanks to #Surendra sir and teamteam for the lyrics and music.

Komentáře • 14