UP Police Admit Card 2024 | UP Police ka Admit Card Kab Aayega | UP Police Admit Card 2024 Exam City

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 12. 09. 2024

Komentáře • 1

  • @panchayatiraj7241
    @panchayatiraj7241  Před 7 měsíci +1

    👉इस विडियो से, आप सभी "उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड" (UPPRPB) की ओर से जारी "यूपी पुलिस कांस्टेबल" भर्ती एवं "यूपी पुलिस एसआई" भर्ती में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी ( CANDIDATES ) अपना "ADMIT CARD/EXAM CITY NOTICE" चेक कर सकते हैं, सरल और आसान तरीके से |
    "उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड" ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा "सिटी इंटीमेशन स्लिप" कल 10 फरवरी को जारी करेगा I इसकी सूचना यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई हैI यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के "प्री एडमिट कार्ड" में परीक्षा शहर का नाम, परीक्षा का समय और तिथि का नाम दिया जायेगा I यूपी पुलिस प्री एडमिट कार्ड 2024 यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी जायेंगे I इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉग इन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा I
    👉नोट :-
    1- उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को परीक्षा के जनपद के आवंटन की अग्रिम सूचना |
    2- UP Police Constable City Inmation 2024: 10 फरवरी से डाउनलोड करें यूपी कांस्टेबल परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप |
    3- उम्मीदवार ध्यान दें ये केवल सिटी इंटी मेशन स्लिप है, जिसमें केवल उम्मीदवारों के परीक्षा शहर के नाम का विवरण होगा I जबकि एडमिट कार्ड 13 फरवरी को जारी किये जायेंगे I
    👉यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 पर दिया गया विवरण :-
    उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 में दिए गए विवरण जैसे नाम, शिफ्ट, अपनी फोटो आदि को सही से चेक करना होगा। यदि उम्मीदवारों को कोई गलती मिलती है, तो उन्हें इसकी सूचना अधिकारियों को देनी होगी अन्यथा उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उम्मीदवारों को जो जानकारी जांचनी है, वह नीचे दी गई है।
    i-उम्मीदवारों के नाम
    ii-अभ्यर्थियों का रोल नंबर
    iii-पंजीकरण संख्या
    iv-परीक्षा केंद्र
    v-परीक्षा का समय
    vi-उम्मीदवारों के समय की रिपोर्ट करें
    vii-शिफ्ट टाइमिंग
    viii-फोटो
    ix-अपने हस्ताक्षर