बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नहीं लिख पाईं मोदी सरकार की 12वीं पास महिला बाल विकास मंत्री | Modi Minister

Sdílet
Vložit
  • čas přidán 19. 06. 2024
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्लोगन नहीं लिख पाईं मोदी सरकार की 12वीं पास महिला बाल विकास मंत्री
    #modi #betibachaobetipadao #viralvideo
    बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्लोगन नहीं लिख पाईं मोदी सरकार की 12वीं पास महिला बाल विकास मंत्री
    प्रधानमंत्री मोदी के विकास के दावों की सूची लंबी है. चाहे मेडिकल के क्षेत्र में हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र हो, लेकिन इन सारे दावों की पोल प्रधानमंत्री मोदी की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने खोलकर रख दी है। मोदी की मंत्री की हालत तो तब खराब हो गई जब उन्हें ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ लिखने को कह दिया गया उसके बाद मंत्री जी ने जो हिंदी लिखी वो किसी के पल्ले ही नहीं पड़ी और चर्चा का विषय बन गई।
    आपको बता दें कि स्कूल चलें हम अभियान के तहत मध्य प्रदेश के धार जिले में ब्रह्मकुंडी स्थित एक सरकारी स्कूल में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर पहुंची थीं. इस अभियान को उन्होंने घंटी बजाकर शुरू किया बच्चों के साथ उन्होंने समय भी बिताया इस दौरान उन्हें शिक्षा जागरूकता रथ के एक बोर्ड पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ स्लोगन लिखना था, लेकिन वह नहीं लिख पाईं,
    जैसे ही उन्होंने व्हाइट बोर्ड पर अपनी कलम घुमाई तो अक्षरों में कई गलतियां दिखाई दीं,उन्होंने इसके बजाय ‘बेढी पड़ाओ बच्चाव’ लिख दिया, जिसे पीछे खड़े कई लोगों ने नोटिस किया. वहीं, जब इस दौरान कैमरे में सबकुछ रिकॉर्ड हुआ तो इंटरनेट पर वायरल होने में बिल्कुल भी समय नहीं लगा। मंत्री द्वारा लिखे गए गलत स्लोगन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
  • Zábava

Komentáře • 3

  • @kartikbaskey1649
    @kartikbaskey1649 Před 25 dny

    बेटी बचाव बेटी पटाव 😅

  • @Sp7._.indian.._
    @Sp7._.indian.._ Před 25 dny

    Primary teacher ki bharti me reservation khtm kro.